गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009

अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बचपन के चित्र

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 7 में जिन दो बच्चों के नाम पूछे गए थे , उनके सही नाम हैं :
अमिताभ बच्चन 11
amitabh bachchan
अभिषेक बच्चन
22
Abhishek Bachchan
क्विज रिजल्ट
C.M. Quiz – 7 के बारे में सोचा था कि आज की आसान क्विज तो सभी बता देंगे ! आखिर बिग बी और जूनियर बी की तस्वीरें थीं ! लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बहुत से लोग सही जवाब नहीं बता पाए ! अधिकतर लोगों ने अभिषेक बच्चन को तो पहचान लिया लेकिन अमिताभ जी को नहीं पहचान पाए !

आज क्रियेटिव मंच को इन्तजार था हमारी "पहली चैम्पियन" का ! दो लोग दावेदार थे - सीमा जी और अल्पना जी ! तीसरी क्विज जीतने के साथ ही दोनों में से कोई एक आज चैम्पियन बन जाता ! लेकिन वो खेल ही क्या जिसमें कोई उतार-चढाव न हो ..... रोमांच न हो ! आज जवाब तो आया सबसे पहले अल्पना जी का, लेकिन गलत जवाब ! उन्होंने तेजी दिखाते हुए पुनः जवाब दिया ...अफसोस ,,, वो भी गलत ! बस तब तक शुभम जी सही जवाब भेज चुकी थीं ! दो मिनट बाद ही अल्पना जी ने भी सही जवाब दे ही दिया ! कुछ ही पलों बाद सीमा जी ने भी एक बार में ही सही जवाब दिया ! इस तरह आज की क्विज के विजेता सिर्फ तीन लोग हैं ! उम्मीद है कि अगली क्विज में क्रियेटिव मंच को पहला चैम्पियन मिल जाएगा

आशा है जो लोग इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
प्रथम स्थान :- सुश्री शुभम जैन
shubham jain
द्वितीय स्थान : - : - सुश्री अल्पना वर्मा जी
alp
seema ji
applauseapplause applause विजेताओं को बधाईयाँ applause applause applause applause applause applause applause applause applause
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर इस आयोजन को
सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

Purnima Ji, Nirmila Kapila ji , Shaheen ji, Ram ji
राज भाटिय़ा जी, Nilotpal ji, Zakir Ali ‘Rajnish' ji,
Jyoti Sharma ji, shilpi jain ji, पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी

Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी,
MUFLIS ji
आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !

आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,

जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !
अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

बुधवार, 30 सितंबर 2009

C.M.Quiz -7 [ये दोनों बच्चे कौन हैं ?]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली क्विज में
एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME


लीजिये एक बार फिर आसान सी क्विज है आपके सामने !
नीचे दोनों तस्वीर को ध्यान से देखिये और पहचानिये कि
ये बच्चे कौन हैं ?
जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा !
कृपया चित्र क्रमांक का भी ध्यान अवश्य रखें !
***********************************************************
[ C.M. Quiz - 7 ]
इन बच्चों को पहचानिये ???


1

11
2

22

************************************************************

तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये
C.M. Quiz - 7 के विजेता !

सूचना :

माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा !

---- क्रियेटिव मंच


विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !

---- क्रियेटिव मंच

शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

सांझी-रंगोली-अल्पना : सांस्कृतिक विरासत

[ समाज और संस्कृति ]


Rangoliimages
मनुष्य जन्मतः कलाकार है ! मानव विकास के साथ कलाओं का विकास जुड़ा हुआ है ! कलाएं मानव जाति के इतिहास, पुराण, सभ्यता, संस्कृति, उत्थान-पतन का भी दस्तावेज है ! उसकी निजी जीवन के सुख-दुःख, जय-पराजय, की भी साक्षी है ! वात्स्यायन ने चित्रकला को श्रेष्ठ कलाओं में माना है ! अक्षरो के आविष्कार का श्रेय भी चित्रकला को जाता है ! आदि मानव चित्रों के माध्यम से ही चिंतन भी किया करते थे ! मनुष्य में भूमि के प्रति अनन्य निष्ठां रही है ! समस्त प्राचीन संस्कृतियों में किसी ना किसी रूप में मातृदेवी अथवा भूदेवी की पूजा का विधान रहा है !

भूमिचित्रों में पर्याप्त विविधता है ! विशेष भूभागों की स्थानीय रुचियाँ, लोक कथाएँ, किवदंतियां, पौराणिक कहानियां, स्थानीय देवी-देवता, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, रीति-रिवाज, पर्व-त्यौहार उस क्षेत्र के अलंकरणों का प्रेरणा श्रोत बने ! स्थान परिवर्तन से रंग और रेखाएं भी अलग हुयीं ... नाम भी अलग हो गए पर मूल भावना एक ही रही -- अपनी संस्कृति, अपनी प्रकृति, लौकिक माध्यम से अलौकिक का आह्वान !
lakshmi-puja-rangoli-designs-wallpaper
diwali-rangoli
नामों में अनेकानेक भिन्नताएं है ! बंगाल में इसे "अल्पना" कहते हैं, उडीसा में "ओसा", अल्मोडा-गढ़वाल में "अपना" है तो बिहार-झारखंड में "अरिपन", उत्तर-प्रदेश में "सोन रखना" या "चौक पूरना" कहा जाता है तो राजस्थान में "मांडणा", गुजरात में इस समृद्ध परंपरा को "साथिया" नाम से जाना जाता है, ब्रज और बुंदेलखंड में "सांझी", पहाड़ी क्षेत्रो में यह "आंनी" है! तो सुदूर तमिलनाडु में "कोलम", केरल में "ओनम", आँध्रप्रदेश में "मुग्गू" ! महाराष्ट्र की "रांगोली" तो विख्यात है ही ! अपने-अपने क्षेत्र में हर मांगलिक अवसर पर इनके माध्यम से मनुष्य की प्रार्थना, भावना, आत्मीयता, और प्रसन्नता अभिव्यक्ति पाती है, संस्कृति की पहचान बनती है, पूरे देश की आत्मा का संगीत मुखरित होता है !
diwali-rangoli-designs-photokolam1
महाराष्ट्र की 'रंगोली' के लिए पहले उजले चमकदार पत्थरों को गर्म कर चूर्ण बनाया जाता था, फिर पत्तों को उबालकर उसके कई तरह के रंग बनाये जाते थे ! अब रासायनिक रंगों का प्रयोग होने लगा है ! गुजरात के 'साथिया' में चाकलेटी, मोरपंखी या बैगनी रंगों की प्रमुखता होती थी ! राजस्थानी 'मांडणों' में लाल, भूरा, हरा रंग चमकता है ! दीपावली के 'मांडणे' में सफेद रंग होता है ! ब्रज या बुंदेलखंड में की 'सांझी' स्थानीय लोक-कथा को लेकर बनायीं जाती है ! गोबर से लिपी-पुती जमीन पर एक लड़की की आकृति बनाकर विभिन्न सूखे रंगों, रंग-बिरंगे फूलों से 'सांझी' का रेखांकन व श्रृंगार होता है ! बंगाल की 'अल्पना' में सफेद, पीले और लाल रंगों की अधिकता होती है ! ये चित्र स्वास्थ्य, समृद्धि और मंगल कामना को लेकर बनाए जाते हैं ! प्रत्येक शुभ अवसर पर चाहे वह धार्मिक उत्सवों पूजनों का हो या सामाजिक समारोहों का हो, या विवाह का या सोलह संस्कारों में से किसी एक का हो !
ra3Sanskar-Bharati-Rangoli
गृहणियां, कन्याएं, इन चित्रों के द्वारा अपनी मंगल कामना प्रकट करती हैं ! पुरुषों के द्वारा भूअलंकरण केवल तांत्रिक विधानों में अथवा विशेष पूजा में किया जाता है ! भूअलंकरण अत्यंत पवित्र उदभावना है !

इन चित्रों की पूजा नहीं होती, पर इनमें पूजा भाव निहित है ! व्यक्ति के साथ परिवार, परिवार के साथ समाज, विभिन्न समाजों के साथ एक राष्ट्र के उत्कर्ष, विस्तार और मंगल की कामना से परिपूर्ण, मातृशक्ति द्वारा संचालित यह कला हमारे राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है !

गुरुवार, 24 सितंबर 2009

वाद्य यंत्र - पखावज, संतूर, जल तरंग, सरोद

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 6 में जिन वाद्य यंत्रों के नाम पूछे गए थे ,
उनके सही नाम हैं :


1 – पखावज 2 – संतूर
3 - जल तरंग 4 – सरोद

अपने-अपने फन के उस्ताद
तालमणि प्रताप पाटिल
Pandit Shiv Kumar Sharma - santur
पंडित शिव कुमार शर्मा
Milind Tulankar - Jaltarang Player
मिलिंद तुलंकर
amjad_ali_khan qbtpl.net
उस्ताद अमजद अली खां
क्विज रिजल्ट

गायन और वादन एक दुसरे के पूरक हैं ! तभी संगीत बनता है ! हमें कलाकारों के अलावा वाद्य-यंत्रों को भी पहचानना चाहिए ! इसी विषय पर C.M. Quiz - 6 आधारित थी ! आशा थी कि सभी प्रतियोगी इन वाद्य यंत्रों को सहजता से पहचान लेंगे ! लेकिन अधिकतर लोगों ने पखावज को ढोलक और सरोद को गिटार मान लिया ! जलतरंग को लगभग सभी ने पहचान लिया ! सरोद और संतूर के साथ अगर अमजद अली खां साहब और पंडित शिव कुमार शर्मा जी कि तस्वीर लगायी होती तो संभवतः हर एक प्रतियोगी पहचान लेता !

आज सुश्री शुभम जैन जी जरा सी गलती से चूक गयीं, उन्होंने पखावज को मृदंग लिख दिया, अतः प्रथम आने से रह गयीं ! यही गलती सुश्री अल्पना जी और सुश्री सीमा जी ने भी की थी, लेकिन उनका अपना क्विज सम्बन्धी लम्बा अनुभव काम आया और तत्काल गलती सुधार ली ! सबसे आखिर में सुश्री ज्योति शर्मा जी ने अपनी गलती को सुधारते हुए विजेता सूची में नाम दर्ज करवाया ! इस तरह केवल तीन प्रतियोगी सही जवाब देने में सफल हुए ! आदरणीय अल्पना जी ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान हासिल किया !

आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !

प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
CM Quiz-6 winner - alp
seema gupta
jyoti sharma
applauseapplause applause विजेताओं को बधाईयाँ applause applause
applause applause applause applause applause applause applause




सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल
होकर इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

Purnima Ji, Nirmila Kapila ji , मियां हलकान जी,
Ishita ji, Sada ji, राज भाटिय़ा जी, Anand Sagar ji,
Shivendra Sinha ji, Jyoti Sharma ji,

Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी,


आप सभी लोगों का धन्यवाद,
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !

अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद

क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

बुधवार, 23 सितंबर 2009

C.M.Quiz -6 [इन वाद्य यंत्रों के नाम बताईये]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली क्विज में
एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME


लीजिये फिर एक बार आसान सी क्विज है आपके सामने !
नीचे चारों तस्वीर को ध्यान से देखिये और पहचानिये कि
ये कौन से वाद्य यंत्र (Musical Instruments) हैं ?
आप द्वारा भेजे गए आखिरी जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा !
कृपया चित्र क्रमांक का भी ध्यान अवश्य रखें !

इन वाद्य यंत्रों के नाम बताईये ???
1
1
2
2
3
3
4
4
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये
आज के C.M. Quiz विजेता !

सूचना :

माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा !

---- क्रियेटिव मंच


विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !

---- क्रियेटिव मंच