गुरुवार, 5 नवंबर 2009

गोल गोम्बज, बीजापुर (कर्णाटक)

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !

कल C.M. Quiz – 12 मे जो प्रश्न पूछा गया था,
उसका सही जवाब है :

कर्णाटक राज्य के बीजापुर में स्थित मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा
जिसका नाम गोल गोम्बज है ! यह विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज माना जाता है !

प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
=========================================

प्रथम स्थान : - सुश्री शुभम जैन
==========================================

द्वितीय स्थान : - श्री उड़न तश्तरी जी
==========================================

तृतीय स्थान : - एम. वर्मा जी
==========================================



आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

आमीन जी, Ishita ji, anand sagar ji,
Purnima ji, shivendra sinha ji, M. Verma ji
Udan Tashtari ji, राज भाटिय़ा जी, शुभम जैन जी,
मियां हलकान जी,
आप सभी लोगों का धन्यवाद,


यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया

अगले बुधवार को 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com


================
The End
================

बुधवार, 4 नवंबर 2009

C.M.Quiz -12 [इस प्रसिद्द ईमारत को पहचानिए]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द



आप सभी को नमस्कार

आज सवेरे एक औपचारिक सवाल पूछा गया था !
उसका
सही जवाब था : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार
इस सवाल का जवाब चार लोगों ने सही दिया ! क्रमानुसार सही जवाब देने वालों के नाम हैं :
1- सीमा जी
2- पूर्णिमा जी
3- शिवेंद्र सिन्हा जी
4- सदा जी

आप सभी को हार्दिक बधाई / अन्य प्रतियोगी एवं पाठकों को धन्यवाद

अब आईये चलते हैं आज की क्विज की तरफ
======================================
C.M. Quiz - 12 में आपका स्वागत है.
लीजिये फिर एक क्विज है आपके सामने ! नीचे तस्वीर को ध्यान से देखिये.

पहचानिये इस इमारत को और बताईये कि -
यह क्या है और कहाँ है ???

===========================================

सूचना :


माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में
समय लग सकता है ! क्विज का परिणाम कल रात्रि- सात बजे घोषित किया जाएगा !

===========================================

विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे !
कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता [ हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ] बनता है
तो उसे "चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे
"सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से
"जीनियस" का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !
---- क्रियेटिव मंच
===========================================

C.M. Quiz

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


====================================
सूचना

क्विज का समय आज से बदला जा रहा है.
अब से क्विज प्रत्येक बुधवार को रात्रि - सात बजे पूछी जायेगी.
आज रात्रि सात बजे आप लोग अवश्य आयें
====================================

वैसे तो आपको पता चल गया है कि क्विज का समय बदल गया है।
फिर भी आप ही गए हैं तो एक क्विज का जवाब देकर ही जाईये।
यह क्विज औपचारिक है. इस क्विज का सम्बन्ध 'मेन क्विज' से नहीं है।


नीचे दिए गए चित्र में यह बच्चा कौन है ? पहचानिये तो जरा !



इस सवाल का जवाब और "साप्ताहिक क्रियेटिव मंच क्विज" रात्रि सात बजे देखिये

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2009

श्री जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की मूर्ति, बंगलोर

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !


कल C.M. Quiz – 11 जो प्रश्न पूछा गया था,
उसका सही जवाब है :
यह मूर्ति थी - श्री जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा जी की,
जो कि भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर, भारत मे स्थित है।

भारतीय विज्ञान संस्थान की स्थापना 1909 मे श्री जमशेदजी टाटा के दूरदृष्टि के परिणाम स्वरूप ही हुई थी ! आज यह संस्थान एशिया में अनुसंधान व उच्च शिक्षा के लिये सर्वोत्कृष्ट संस्थानों में से एक है।

श्री जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा :
उनका जन्म सन १८३९ में गुजरात के एक छोटे से कस्बे नवसेरी में हुआ था. उनके पिता जी का नाम नुसीरवानजी था व उनकी माता जी का नाम जीवनबाई टाटा था । पारसी पादरियों के खानदान में नुसीरवानजी पहले व्यवसायी थे । भाग्य उन्हें बंबई ले आया जहाँ उन्होने व्यवसाय में कदम रखा । जमशेदजी 14 साल की नाज़ुक उम्र में ही उनका साथ देने लगे । जमशेदजी ने एल्फिंस्टन कालेज में प्रवेश लिया और अपनी पढ़ाई के दौरान ही हीरा बाई दबू से विवाह कर लिया था । वे 1858 में स्नातक हुए और अपने पिता के व्यवसाय से पूरी तरह जुड़ गए।

उद्योग का आरम्भ
वह दौर बहुत कठिन था । 29 साल कि उमर तक जमशेदजी अपने पिता जी के साथ ही काम करते रहे । 1868 में उन्होने 21000 रुपयों के साथ अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया । सबसे पहले उन्होने एक दिवालिया तेल कारखाना ख़रीदा और उसे एक रुई के कारखाने में तब्दील कर दिया और उसका नाम बदल कर रखा - 'एलेक्जेंडर मिल' ! दो साल बाद उन्होने इसे खासे मुनाफे के साथ बेच दिया । इस पैसे के साथ उन्होंने नागपुर में 1874 में एक रुई का कारखाना लगाया । कारखाने का नाम 'इम्प्रेस्स मिल' रखा ।
Jamsetji Tata The first Indian to own a car
महान दूरदर्शी
जमशेदजी एक अलग ही व्यक्तित्व के मालिक थे । वे अपने समय से कहीँ आगे थे । सफलता को कभी केवल अपनी जागीर नही समझा , बल्कि उनके लिए उनकी सफलता उन सब की थी जो उनके लिए काम करते थे। जमशेद जी के अनेक राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी नेताओं से नजदीकी संबंध थे , इन में प्रमुख थे , दादाभाई नौरोजी और फिरोजशाह मेहता । जमशेदजी पर और उनकी सोच पर इनका काफी प्रभाव था।

उनका मानना था कि आर्थिक स्वतंत्रता ही राजनीतिक स्वतंत्रता का आधार है। जमशेद जी के दिमाग में तीन बडे विचार थे - एक , अपनी लोहा व स्टील कंपनी खोलना ; दूसरा, एक जगत प्रसिद्ध अध्ययन केंद्र स्थापित करना, व तीसरा, एक जलविद्युत परियोजना लगाना । दुर्भाग्यवश उनके जीवन काल में तीनों में से कोई भी सपना पूरा ना हो सका । पर वे बीज तो बो ही चुके थे, एक ऐसा बीज जिसकी जड़ें उनकी आने वाली पीढ़ी ने अनेक देशों में फैलायीं ।

जो एक मात्र सपना वे पूरा होता देख सके वह था - होटल ताज महल । यह दिसंबर 1903 में 4,21,00,000 रुपये के शाही खर्च से तैयार हुआ । इसमे भी उन्होने अपनी राष्ट्रवादी सोच को दिखाया था । उन दिनों स्थानीय भारतीयों को बेहतरीन यूरोपियन होटलों में घुसने नही दिया जाता था । ताजमहल होटल इस दमनकारी नीति का करारा जवाब था ।
1904 में जर्मनी में उन्होने अपनी आख़िरी सांस ली ।

C.M. Quiz – 11 का पूरा परिणाम :

इस बार की क्विज कठिन न होते हुए भी प्रतियोगियों ने कठिन मान लिया ! पहली बार प्रतियोगियों ने ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन किया ! हिंट देने के बावजूद भी प्रतियोगी इन महान व्यक्तित्व को पहचान नहीं कर पा रहे थे ! सिर्फ एक प्रतियोगी श्री उड़न तस्तरी जी ने क्विज का पूर्णतयः सही जवाब दिया ! श्री उड़न तश्तरी जी ने भी अपना जवाब क्विज के प्रकाशित होने के आठ घंटे पच्चीस मिनट बाद दिया ! (देर से सही जवाब मिलने का यह भी एक रिकार्ड है )

सुश्री शुभम जी और सुश्री अल्पना जी ने मूर्ति तो पहचान ली किन्तु यह मूर्ति कहाँ स्थित है, बताने में असफल रहे ! यही कारण है कि श्री उड़न तस्तरी जी देर से शामिल होने के बावजूद भी प्रथम विजेता बनने में सफल हुए !

आप तीनों ही आज के विजेताओं को क्रियेटिव मंच की तरफ से बहुत-बहुत बधाई !
प्रथम स्थान : - श्री उड़न तश्तरी जी



applauseapplauseapplause विजेताओं को बधाईयाँ applause applause applause applause applause applause applause applause applause

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

आप सभी लोगों का धन्यवाद,
Murari Pareek ji , anand sagar ji, Purnima ji,
शुभम जैन जी, अल्पना वर्मा जी, दिगम्बर नासवा जी,
मियां हलकान जी, shilpi jain ji, Udan Tashtari ji,
Ishita ji, Purnima ji, shivendra sinha ji,
seema gupta ji,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com