गुरुवार, 27 अगस्त 2009

फिल्म- 'जाने भी दो यारों', 'अर्थ' और 'सौदागर'

क्विज संचालन :- प्रकाश गोविन्द



नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 2 में जो सवाल पूछा गया था, उसका सही जवाब है :
फिल्म-जाने भी दो यारों
निर्देशक- कुंदन शाह

फिल्म– अर्थ
निर्देशक- महेश भट्ट

फिल्म- सौदागर
निर्देशक- सुधेंदु रॉय



क्विज पूछते समय इतना तो अनुमान था ही कि प्रतियोगियों का फिल्मी ज्ञान अच्छा होगा ! मगर इतना ज्यादा अच्छा होगा यह उम्मीद नहीं थी ! अजय कुमार झा जी अवश्य बदकिस्मत रहे, उन्होंने फिल्मों के नाम तो सही बताये, लेकिन निर्देशक का नाम बताना भूल गए वरना आज द्वितीय स्थान पर होते ! सीमा जी ने अलग-अलग जवाब दिए, लेकिन तीनों ही एकदम सही थे ! अल्पना वर्मा जी को आने में शायद देर हो गयी लेकिन जवाब एकदम 'परफेक्ट' दिया !

[ सभी विजयी प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई ]

क्विज रिजल्ट :
अब आईये देखते हैं प्रतियोगिता का परिणाम

द्वितीय स्थान : - सीमा गुप्ता जी
तृतीय स्थान : - नीरज गोस्वामी जी
चौथा स्थान : - अल्पना वर्मा जी
पांचवा स्थान : - शुभम जैन जी
छठा स्थान : - सुजीत जी
सातवाँ स्थान : - सागर नाहर जी

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया,
जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है ! आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन और ज्ञानवर्धन का
माध्यम है ! आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद

क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com



5 टिप्‍पणियां:

  1. सभी प्रतियोगियों का अभिनन्दन
    प्रशान्त जी, सीमा जी, नीरज जी, अल्पनाजी, शुभम जी और सागर नाहर जी को बधाई एवं हार्दिक शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी विजेताओं को बधाई.
    regards

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी विजेताओं को बधाई !!

    @CM-jee haan Online UAE ke 9 baje ke hisaab se aayi..:)..dhyan nahin rahaa ki india ke 9 baje paheli aani hai.
    next time dekhte hain..

    जवाब देंहटाएं
  4. sabhi vijato ko badhai...!!
    kal ki paheli thodi saral thi..

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !