गुरुवार, 17 सितंबर 2009

हजरतबल मस्जिद - श्रीनगर

क्विज संचालन :- प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – में जो सवाल पूछा गया था, उसका सही जवाब है :
हजरतबल मस्जिद - श्रीनगर
Hazratbal-Mosque.psd
हजरतबल मस्जिद, श्रीनगर
हजरतबल मस्जिद श्रीनगर में स्थित प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित है। इसका निर्माण पैगम्बर मोहम्मद मोई-ए-मुक्कादस के सम्मान में करवाया गया था। इस मस्जिद को कई अन्य नामों जैसे हजरतबल, अस्सार-ए-शरीफ, मादिनात-ऊस-सेनी, दरगाह शरीफ और दरगाह आदि के नाम से भी जाना जाता है। इस मस्जिद के समीप ही एक खूबसूरत बगीचा और इश्‍रातत महल है।

जिसका निर्माण 1623 ई. में सादिक खान ने करवाया था। विश्व प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह की तरफ। ये एक खूबसूरत मस्जिद है जो डल झील के किनारे बनी है। डल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इस मस्जिद में हजरत मोहम्मद की दाढी का बाल [मोय ऐ मुक़्क़्द्दस] रखा गया है, इसलिए इसे बेहद पवित्र माना जाता है। साल में एक बार इस बाल के दर्शन आम जनता को करवाये जाते है।

पूरी इमारत सफेद संगमरमर से बनी है। अन्दर मुख्य हाल में लकडी का सुन्दर काम किया गया है। मस्जिद का पूरबी छोर डल झील की तरफ है। इस ओर से देखने पर मस्जिद की विशालता नजर आती है। यहां से शिकारा लेकर चार चिनार देखने के लिए जाया जा सकता है।

क्विज रिजल्ट
इस बार की क्विज का चयन रमजान के पवित्र माह को देखते हुए किया गया था ! उम्मीद थी की प्रतियोगी आसानी से पहचान लेंगे ! ऐसा ही हुआ भी ... अल्पना जी और सीमा जी ने आते ही इमारत को पहचानने में कोई गलती नहीं की !

आज बहुत ही थोड़े समय से सीमा जी चूक गयीं ! सीमा जी अभी भी "चैम्पियन" के खिताब से एक जीत दूर हैं ! तीसरे नंबर पर विजेता बनीं "शुभम जैन जी !

इस तरह नारी शक्ति ने एक बार फिर से परचम लहराकर अपना वर्चस्व कायम रखा है ! आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !


आईये देखते हैं प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
alp final
द्वितीय स्थान : - सुश्री सीमा गुप्ता जी
seema gupta
तृतीय स्थान : - सुश्री शुभम जैन जी
चौथा स्थान : - श्री विजय पाटनी जी
vijay patni
पांचवा स्थान : - सुश्री श्रद्धा जैन जी
shrddha
छठा स्थान : - दिगम्बर नासवा जी
applauseapplause विजेताओं को बधाईयाँapplauseapplause
applauseapplauseapplauseapplause


सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल
होकर इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !



Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, Shivendra Sinha ji,
शुभम जैन जी, Purnima Ji, Mithilesh Dubey ji, Shilpi Jain ,

Ram Ji, विजय पाटनी जई, राज भाटिय़ा जी, Shrddha Ji,
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स"जी !!!

आप सभी लोगों का धन्यवाद,
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

13 टिप्‍पणियां:

  1. अल्पना जी को हार्दिक बधाई और बाकि सभी विजेताओ को बधाई......प्रतियोगिता में हार और जीत तो निश्चित ही है.......और हम वो हैं जो दोनों मे ही खुश हो जाते हा हा हा हा हा हा कोशिश जारी रहेगी......
    regards

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी विजेताओं को मुबारकबाद
    हजरतबल दरगाह की तस्वीर बहुत सुन्दर लगायी है आपने और विनर की भी

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी विजेताओं को बधाई.
    चित्र देखा जवाब लिख दिया..
    इतना याद रहता की उनकी हेट्रिक रुक रही है तो मैं बाद में जवाब लिखती.
    -यह तो खेल है और ज्ञान वर्धन भी..खेल चलता रहना चाहिये..शुक्रिया..

    जवाब देंहटाएं
  4. अल्पना जी और सभी विजेताओं को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय अल्पना जी को
    प्रथम आने की हार्दिक बधाई

    सभी प्रतियोगियों और विजेताओं को
    मुबारकबाद / शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी विजताओ को बधाई...और इतने अच्छे ज्ञान वर्धन खेल का आयोजन करने क लिए क्रिएटिव मंच को शुक्रिया....

    जवाब देंहटाएं
  7. जीतने वालों को मुबारकें
    सभी को प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  8. अल्पना जी,सीमा जी ओर बाकी सभी विजेतओ को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी विजयी लोगों को मुबारकबाद
    एडवांस में ईद की भी मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्छी प्रस्तुति....सभी विजयी लोगों को बहुत बहुत बधाई...
    मैनें अपने सभी ब्लागों जैसे ‘मेरी ग़ज़ल’,‘मेरे गीत’ और ‘रोमांटिक रचनाएं’ को एक ही ब्लाग "मेरी ग़ज़लें,मेरे गीत/प्रसन्नवदन चतुर्वेदी"में पिरो दिया है।
    आप का स्वागत है...

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !