आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं ! सुस्वागतम WELCOME |
लीजिये एक बहुत ही आसान क्विज आपके सामने है ! हमने पांच जानी-पहचानी फिल्मों के नामों के अक्षरो के क्रम को आगे पीछे कर दिया है ! आपको सभी अक्षरो की सहायता से फिल्म का नाम पहचानना है ...
याद रहे कि कोई भी अक्षर बचा न रहे !
उदाहरण के तौर पर देखिये :
हमने नीचे एक फिल्म के नाम के अक्षरो का क्रम बदल दिया है
इसका सही जवाब होगा : - “दिल तो पागल है”
आशा है आप लोग समझ गए होंगे !
************************************************************
नीचे दिए गए बॉक्स में
पांच फिल्मों के नामों को तलाशिये !
तो बस जल्दी से पांच फिल्मों के नाम बताईये और बन जाईये
C.M. Quiz - 10 के विजेता !
************************************************************
C.M. Quiz - 10 के विजेता !
************************************************************
बेहतर होगा कि पाँचों फिल्मों के नामों को एक साथ बताएं
अन्यथा जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के
समय को ही दर्ज किया जाएगा !
पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब
देने वाले प्रतियोगी को विजयी माना जाएगा !
सूचना : माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा ! ---- क्रियेटिव मंच
|
विशेष सूचना : क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा ! C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा ! ---- क्रियेटिव मंच |
5) रूप की रानी चोरो का राजा
जवाब देंहटाएंregards
२ दिल है की मानता नहीं
जवाब देंहटाएं३ एक चादर मैली सी
४. जैसी करनी वैसी भरनी
५. रूप की रानी चोरो का राजा
2) दिल है की मानता नहीं
जवाब देंहटाएंregards
ये तो बहुत दिमाग वाला काम है.. खोपड़ी खुजा रहे हैं।
जवाब देंहटाएं1-बाप नंबरी बेटा दस नंबरी.
जवाब देंहटाएं२- दिल है कि मानता नहीं.
३-एक चादर मैली सी.
४-जैसी करनी वैसी भरनी.
५-रूप की रानी चोरो का राजा
क्रम से-
जवाब देंहटाएं1-बाप नंबरी बेटा दस नंबरी.
२- दिल है कि मानता नहीं.
३-एक चादर मैली सी.
४-जैसी करनी वैसी भरनी.
५-रूप की रानी चोरों का राजा
३) एक चादर मैली सी
जवाब देंहटाएंregards
अपनी तो राम राम है जी शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं1) बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
जवाब देंहटाएं2) दिल है की मानता नहीं
3) एक चादर मैली सी
4)जेसी करनी वैसी भरनी
5)रूप की रानी चोरो का राजा
regards
बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी /
जवाब देंहटाएंरूप की रानी चोरों का राजा /
दिल है कि मानता नहीं
१. बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
जवाब देंहटाएं२ . दिल है की मानता नहीं
३. एक चादर मैली सी
४. जैसी करनी वैसी भरनी
५. रूप की रानी चोरों का राजा
बहुत माथा पच्ची के बाद मैंने तीन नाम बता दिए
जवाब देंहटाएंबाकी समझ में नहीं आ रही
आपने शायद गलत नाम दे दिए
एक- बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
जवाब देंहटाएंपांच - रूप की रानी चोरों का राजा
आपने जानबूझकर दो नाम आसान कर दिए और बाकी पता नहीं कौन सी हैं. कहीं अंग्रेजी फिल्म तो नहीं हैं या हो सकता है सुरैया के समय की हों
जवाब देंहटाएंएक नाम और मिल गया
जवाब देंहटाएंएक- बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
दो- दिल है की मानता नहीं
पांच- रूप की रानी चोरों का राजा
अजीब गोरखधंधा है , मुझे तो ढेर सारे फिल्मों के नाम नजर आ रहे हैं , आज तो चक्कर आ रहा है . अभी कागज़ -पेन लेकर हिसाब करता हूँ . पीछे से फर्स्ट आना तो तय है
जवाब देंहटाएं1- Baap Nambari Beta Das Nambari
जवाब देंहटाएं2- Dil Hai Ki Maanta Nahi
3-
4-
5- Roop ki Rani Choron Ka Raja
teen sahi naam to bata diye.
जवाब देंहटाएंjeetne ka koyi chance hai kya ?
सूचना :
जवाब देंहटाएंसभी नाम हिंदी फिल्मों के ही हैं और इनमें से कोई भी नाम 'ब्लैक एंड व्हाईट' दौर की फिल्मों का नहीं है ! अगर आपकी रूचि सिनेमा में है तो आपने इन फिल्मों का नाम अवश्य सुना होगा !
- क्रियेटिव मंच
1. बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
जवाब देंहटाएं2. दिल है कि मानता नहीं
3. एक चादर मैली सी
4. जैसी करनी वैसी भरनी
5. रूप की रानी चोरों का राजा
1. बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
जवाब देंहटाएं2. दिल है कि मानता नहीं
3. एक चादर मैली सी
4. जैसी करही वैसी भरनी
5. रूप की रानी चोरों का राजा
1.baap numbari beta dus numbari.
जवाब देंहटाएं2. dil hai ki maanta nahi.
3. ek maili si chaddar.
4. jaisi karni waisi bharni.
5. roop ki rani choro ka raja.
अब आई हूँ तो जवाब दे ही देती हूँ.....गलत हैं या सही आप जाने ......
जवाब देंहटाएं१) बाप नंबरी बेटा दस नंबरी ....
२) दिल है कि मानता नहीं.... ( आपने नहीं पर बिंदी नहीं दी है )
3 ) एक चादर मैली सी .....
4) जैसी करनी वैसी भरनी ......
5) चोरों का राजा रूप की रानी ......
उम्मीद है सही जवाब मिल गए होंगे ....!!
जवाब देंहटाएंअरे हम तो फ़िल्मे देखते ही नही... लेकिन हम हार मानने वाले भी नही अभी रामप्यारी से पुछ कर आते है जी.... ओ राम प्यारी...
जवाब देंहटाएंउल्टे क्रम में...
जवाब देंहटाएंरूप की रानी चोरों का राजा
जैसी करनी वैसी भरनी
एक चादर मैली सी
दिल है कि मानता नहीं
बाप नंबरी बेटा दस नंबरी।
१)बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी |
जवाब देंहटाएं२)दिल है की मानता नहीं |
३) एक चादर मैली सी |
४)जैसी करनी वैसी भरनी |
5)रूप की रानी चोरों का राजा
आज देर हो गयी
आज बहुत देर हो गयी, वैसे आज की पहेली बहुत ही शानदार थी ऐसी पहेली की आनंद आ गया और मलाल रह गया देर से आने का!
जवाब देंहटाएंहम तो आज ही पहली बार आये हैं यहाँ ...और देखा तो सारे उत्तर आ चुके हैं...
जवाब देंहटाएंलेकिन आपको बधाई देने में देर नहीं हुई है..
बहुत बहुत बधाई आपको...
1. बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
जवाब देंहटाएं2. दिल है कि मानता नहीं
3. एक चादर मैली सी
4. जैसी करनी वैसी भरनी
5. रूप की रानी चोरों का राजा