बुधवार, 21 अक्टूबर 2009

C.M.Quiz -10 [पांच फिल्मों के नाम खोजिये]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME

लीजिये
एक बहुत ही आसान क्विज आपके सामने है ! हमने पांच जानी-पहचानी फिल्मों के नामों के अक्षरो के क्रम को आगे पीछे कर दिया है ! आपको सभी अक्षरो की सहायता से फिल्म का नाम पहचानना है ...
याद रहे कि कोई भी अक्षर बचा रहे !
उदाहरण के तौर पर देखिये :
हमने नीचे एक फिल्म के नाम के अक्षरो का क्रम बदल दिया है
www
इसका सही जवाब होगा : - “दिल तो पागल है
आशा है आप लोग समझ गए होंगे !
************************************************************

नीचे दिए गए बॉक्स में

पांच फिल्मों के नामों को तलाशिये !

films name

तो बस जल्दी से पांच फिल्मों के नाम बताईये और बन जाईये
C.M. Quiz - 10 के विजेता !

************************************************************

बेहतर होगा कि पाँचों फिल्मों के नामों को एक साथ बताएं
अन्यथा जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के
समय को ही दर्ज किया जाएगा !
पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब
देने वाले प्रतियोगी को विजयी माना जाएगा !

सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा !

---- क्रियेटिव मंच


विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !

---- क्रियेटिव मंच

30 टिप्‍पणियां:

  1. 5) रूप की रानी चोरो का राजा
    regards

    जवाब देंहटाएं
  2. २ दिल है की मानता नहीं
    ३ एक चादर मैली सी
    ४. जैसी करनी वैसी भरनी
    ५. रूप की रानी चोरो का राजा

    जवाब देंहटाएं
  3. 2) दिल है की मानता नहीं
    regards

    जवाब देंहटाएं
  4. ये तो बहुत दिमाग वाला काम है.. खोपड़ी खुजा रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. 1-बाप नंबरी बेटा दस नंबरी.
    २- दिल है कि मानता नहीं.
    ३-एक चादर मैली सी.
    ४-जैसी करनी वैसी भरनी.
    ५-रूप की रानी चोरो का राजा

    जवाब देंहटाएं
  6. क्रम से-
    1-बाप नंबरी बेटा दस नंबरी.
    २- दिल है कि मानता नहीं.
    ३-एक चादर मैली सी.
    ४-जैसी करनी वैसी भरनी.
    ५-रूप की रानी चोरों का राजा

    जवाब देंहटाएं
  7. अपनी तो राम राम है जी शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. 1) बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
    2) दिल है की मानता नहीं
    3) एक चादर मैली सी
    4)जेसी करनी वैसी भरनी
    5)रूप की रानी चोरो का राजा

    regards

    जवाब देंहटाएं
  9. बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी /
    रूप की रानी चोरों का राजा /
    दिल है कि मानता नहीं

    जवाब देंहटाएं
  10. १. बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
    २ . दिल है की मानता नहीं
    ३. एक चादर मैली सी
    ४. जैसी करनी वैसी भरनी
    ५. रूप की रानी चोरों का राजा

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत माथा पच्ची के बाद मैंने तीन नाम बता दिए
    बाकी समझ में नहीं आ रही
    आपने शायद गलत नाम दे दिए

    जवाब देंहटाएं
  12. एक- बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
    पांच - रूप की रानी चोरों का राजा

    जवाब देंहटाएं
  13. आपने जानबूझकर दो नाम आसान कर दिए और बाकी पता नहीं कौन सी हैं. कहीं अंग्रेजी फिल्म तो नहीं हैं या हो सकता है सुरैया के समय की हों

    जवाब देंहटाएं
  14. एक नाम और मिल गया

    एक- बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी
    दो- दिल है की मानता नहीं
    पांच- रूप की रानी चोरों का राजा

    जवाब देंहटाएं
  15. अजीब गोरखधंधा है , मुझे तो ढेर सारे फिल्मों के नाम नजर आ रहे हैं , आज तो चक्कर आ रहा है . अभी कागज़ -पेन लेकर हिसाब करता हूँ . पीछे से फर्स्ट आना तो तय है

    जवाब देंहटाएं
  16. 1- Baap Nambari Beta Das Nambari
    2- Dil Hai Ki Maanta Nahi
    3-
    4-
    5- Roop ki Rani Choron Ka Raja

    जवाब देंहटाएं
  17. सूचना :
    सभी नाम हिंदी फिल्मों के ही हैं और इनमें से कोई भी नाम 'ब्लैक एंड व्हाईट' दौर की फिल्मों का नहीं है ! अगर आपकी रूचि सिनेमा में है तो आपने इन फिल्मों का नाम अवश्य सुना होगा !

    - क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  18. 1. बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
    2. दिल है कि मानता नहीं
    3. एक चादर मैली सी
    4. जैसी करनी वैसी भरनी
    5. रूप की रानी चोरों का राजा

    जवाब देंहटाएं
  19. 1. बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
    2. दिल है कि मानता नहीं
    3. एक चादर मैली सी
    4. जैसी करही वैसी भरनी
    5. रूप की रानी चोरों का राजा

    जवाब देंहटाएं
  20. 1.baap numbari beta dus numbari.
    2. dil hai ki maanta nahi.
    3. ek maili si chaddar.
    4. jaisi karni waisi bharni.
    5. roop ki rani choro ka raja.

    जवाब देंहटाएं
  21. अब आई हूँ तो जवाब दे ही देती हूँ.....गलत हैं या सही आप जाने ......

    १) बाप नंबरी बेटा दस नंबरी ....

    २) दिल है कि मानता नहीं.... ( आपने नहीं पर बिंदी नहीं दी है )

    3 ) एक चादर मैली सी .....

    4) जैसी करनी वैसी भरनी ......

    5) चोरों का राजा रूप की रानी ......

    जवाब देंहटाएं
  22. उम्मीद है सही जवाब मिल गए होंगे ....!!

    जवाब देंहटाएं
  23. अरे हम तो फ़िल्मे देखते ही नही... लेकिन हम हार मानने वाले भी नही अभी रामप्यारी से पुछ कर आते है जी.... ओ राम प्यारी...

    जवाब देंहटाएं
  24. उल्टे क्रम में...
    रूप की रानी चोरों का राजा
    जैसी करनी वैसी भरनी
    एक चादर मैली सी
    दिल है कि मानता नहीं
    बाप नंबरी बेटा दस नंबरी।

    जवाब देंहटाएं
  25. १)बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी |
    २)दिल है की मानता नहीं |
    ३) एक चादर मैली सी |
    ४)जैसी करनी वैसी भरनी |
    5)रूप की रानी चोरों का राजा

    आज देर हो गयी

    जवाब देंहटाएं
  26. आज बहुत देर हो गयी, वैसे आज की पहेली बहुत ही शानदार थी ऐसी पहेली की आनंद आ गया और मलाल रह गया देर से आने का!

    जवाब देंहटाएं
  27. हम तो आज ही पहली बार आये हैं यहाँ ...और देखा तो सारे उत्तर आ चुके हैं...
    लेकिन आपको बधाई देने में देर नहीं हुई है..
    बहुत बहुत बधाई आपको...

    जवाब देंहटाएं
  28. 1. बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
    2. दिल है कि मानता नहीं
    3. एक चादर मैली सी
    4. जैसी करनी वैसी भरनी
    5. रूप की रानी चोरों का राजा

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !