बुधवार, 14 अक्टूबर 2009

C.M.Quiz -9 [ये दो प्राणी कौन हैं ?]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द



आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली क्विज में
एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME


दीपावली के शुभ आगमन पर आप सबको अग्रिम हार्दिक बधाई !
भगवान् गणेश और माँ लक्ष्मी का आपको आर्शीवाद प्राप्त हो, यही कामना है !

यह दीपावली स्पेशल C.M. Quiz- 9 हाजिर है !
एक आसान सी क्विज है आपके सामने !
नीचे दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखिये और पहचानिये कि

ये कौन हैं ?
इनका सही परिचय दें !
बेहतर होगा कि आप दोनों के नाम एक साथ बताएं अन्यथा जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा ! पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में जिस प्रतियोगी का जवाब सही जवाब के आस-पास होगा उसे विजयी माना जाएगा !

***********************************************************

[ C.M. Quiz - 9 ]
इनको पहचानिये और इनका सही परिचय दीजिये !

1

1
2

2

***********************************************************

तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये
C.M. Quiz - 9 के विजेता !



सूचना :

माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा !

---- क्रियेटिव मंच



विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !

---- क्रियेटिव मंच

37 टिप्‍पणियां:

  1. गिन्नी पिग और उल्ले के पट्ठे हैं जी

    जवाब देंहटाएं
  2. १-चूहे की एक प्रजाति
    २-Barn Owl [उल्लू की एक प्रजाति]

    जवाब देंहटाएं
  3. answer of 1>
    Kingdom: Animalia
    Phylum: Chordata
    Class: Mammalia
    Order: Rodentia
    Suborder: Hystricomorpha
    Family: Caviidae
    Subfamily: Caviinae
    Genus: Cavia
    answer of no.2
    Name: barn owlet
    Jamaica Bay

    जवाब देंहटाएं
  4. सीधे शब्दों में -1-चूहा 2-उल्लू.

    जवाब देंहटाएं
  5. सूचना :

    कृपया प्रतियोगी अपने जवाब को अच्छी तरह चेक कर लें ! हो सकता है कि आपका एक ही जवाब सही हो और दूसरा गलत !

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रतियोगियों से निवेदन :

    आपका जवाब सही हो सकता किन्तु पूर्णतयः सही जवाब देने का प्रयास करें !

    जवाब देंहटाएं
  7. 1-Northern Luzon Giant Cloud Rat (Phloeomys pallidus)

    link yahan hai-http://www.haribon.org.ph/Topic/52/Philippine-Biodiversity:-A-World's-Showcase

    जवाब देंहटाएं
  8. Final answer
    1-Northern Luzon Giant Cloud Rat (Phloeomys pallidus)
    The largest endemic rat in the Philippines.

    2-Barn Owl

    Jai HO!

    जवाब देंहटाएं
  9. पहला 1 प्राणी guinea pig है जो की साउथ अमेरिका में पाया जता है <
    दूसरा 2 barn owlet जो की jamaica Bay में पाया जता है

    जवाब देंहटाएं
  10. Details --:
    1-Northern Luzon Giant Cloud Rat (Phloeomys pallidus)

    Kingdom: Animalia

    Phylum: Chordata

    Class: Mammalia

    Order: Rodentia

    Family: Muridae

    Genus: Phloeomys

    Species: P. pallidus


    यह फिलिपींस में पाया जाना वाला सब से बड़ा चूहा है.
    इनका वज़न २.५ किलो तक होता है.आम साधारण चूहों की तरह यह बीमारियाँ या गन्दगी नहीं फैलाते.
    यह बहुत ही शांत और डरपोक चूहें हैं.पेड़ के खोखले तनों में रहते हैं.ये चूहे पत्ते खाते हैं.
    साल में एक ही बार बच्चे जनम दे सकने के कारण भी इनकी संख्या कम है.
    जंगलों के काटे जाने के कारण इनका आवास खतरे में है .
    इनके मांस को खाने के लिए इनका शिकार किया जाता है जिस से इनकी प्रजाति के survival ke लिए खतरा पैदा हो गया है.
    -------------------------

    जवाब देंहटाएं
  11. 2)Northern Luzon Giant Cloud Rat (Phloeomys pallidus)
    The largest endemic rat in the Philippines.

    They weigh up to 2.5 kilos. Unlike ordinary mice and rats, they don’t spread diseases or pose threats to humans. They are quiet and timid animals that nest in hollow trees. They actively forage in the forests and feed on tender young leaves. However, cloud rats are severely threatened due to the destruction of their habitat and by rampant hunting for their meat. Only one young is born in a year; thus, their slow-growing population also contributes to the threats they face.


    regards

    जवाब देंहटाएं
  12. Scientific classification
    Kingdom: Animalia

    Phylum: Chordata

    Class: Aves

    Subclass: Neornithes

    Infraclass: Neognathae

    Superorder: Neoaves

    Order: Strigiformes

    Family: Tytonidae

    Subfamily: Tytoninae

    Genus: Tyto

    Species: T. alba

    [Binomial name
    Tyto alba]
    बार्न उल्लू [टी. अल्बा ],सभी पक्षियों में सबसे व्यापक रूप से वितरित उल्लू की एक प्रजाति है.
    टी. अल्बा लगभग बाहर की दुनिया में कहीं भी पाया जाता है ध्रुवीय और रेगिस्तानी क्षेत्रों के रूप में और एशिया में इंडोनेशिया और प्रशांत द्वीप में सर्वाधिक मिलते हैं.
    इनके बारे में कुछ और ख़ास बातें-
    -इनका आकार मध्यम होता है.
    -हार्ट के आकार का सफ़ेद मुंह .
    -अपेक्षकृत लम्बी टाँगे.
    -काली आँखें.
    -गोल सर बिना कान के
    -यह पक्षी रात्रि में दिखाई देते हैं और दिनमें भी कभी कभी दिखाई दे जाते हैं.
    -इनका पसंदीदा आहार छोटे चूहे होते हैं.
    इनका जीवन काल एक से दो साल होता है.इंग्लॅण्ड में एक ऐसी प्रजाति है जिसकी अधिकतम आयु २५ साल है.
    -ये अधिकतर खुले में रहते हैं लेकिन पुरानी गुफाओं आदि में भी पाए जाते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  13. पहले चित्र में है जंगली बिल्ली
    दुसरे चित्र में है उल्लू के छोटे-छोटे बच्चे
    अब लाईये मेरा इनाम

    जवाब देंहटाएं
  14. शिवेंद्र जी जंगली बिल्ली ही क्यों बोगद बिल्ला क्यों नहीं !!

    जवाब देंहटाएं
  15. लॊ जी हमारा जबाब नोट कर लो ..
    सब से पहले चित्र मै तो पाकिस्तानी उल्लू है, दुसरे मे पाकिस्तानी उल्लू के पट्टे:)
    राम राम

    जवाब देंहटाएं
  16. मुझे लगता है आपने दीवाली स्पेशल कहा है तो जरूर पहले चित्र में गणेश भगवान् का वाहन चूहा होगा और दुसरे चित्र में माँ लक्ष्मी का वाहन उल्लू होगा अब आगे भगवान् मालिक

    जवाब देंहटाएं
  17. 1-rat - vaahan of ganesh ji
    2-Barn Owl - vaahan of laxmi ji

    जवाब देंहटाएं
  18. देखिये उल्लू को पहचानने मे सभी कितने होशियार हैं आपने भी बना ही दिया ना सब को उल्लू अब हम नकल तो मारेंगे नही आप नतीजा घोशित कर दें । धन्यवाद। आपको दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  19. अब समझ आया माजरा --- तो यहाँ उल्लू में भी ख़ास उल्लू खोजना था

    1- जंगली चूहा
    2- Barn Owl

    जवाब देंहटाएं
  20. १-चूहे की एक प्रजाति
    २-Barn Owl [उल्लू की एक प्रजाति]

    copy karne men kya harj hai .. hai na

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !