गुरुवार, 12 नवंबर 2009

नूरजहाँ , सुरैया और नलिनी जयवंत

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !

कल C.M. Quiz – 13 मे जो प्रश्न पूछा गया था,
उसका सही जवाब है : 1- नूरजहाँ 2- सुरैया 3- नलिनी जयवंत

Noor jehan
नूरजहाँ जी :

मलिका-ए-तरन्नुम नूरज़हाँ लताजी के आने के पहले सबसे बड़ी गायिका थीं । नूरज़हां की पहली हिंदी फिल्म 1942 में बनी खानदान थी जिसमें प्राण ने नायक की भूमिका निभाई थी । नूरजहाँ की सुपरहिट फ़िल्मों में ‘गांव की गोरी’ ‘ज़ीनत’ और फ़िल्म ‘अनमोल घड़ी’ के नाम लिए जा सकते हैं ।

एक अभिनेत्री और गायिका के तौर पर इन तीन फ़िल्मों में नूरजहाँ अपने शिख्रर तक पहुंच चुकी थीं. खास तौर से ‘ज़ीनत’ फ़िल्म में बचपन से बुढ़ापे तक के पात्र की भूमिका से उन्होंने उस समय के प्रसिद्ध कलाकारों को हैरत में डाल दिया था । नूरजहाँ की आख़री दो फ़िल्में ‘मिर्ज़ा साहिबां’ और ‘जुगनू’ थी ।

देश के विभाजन होने पर नूरज़हां पाकिस्तान चली गईं जहाँ कि उनकी आवाज वर्षों तक गूंजती रही और उन्हें मलिका-ए-तरन्नुम का खिताब मिला । फ़िल्मी इतिहास में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है कि किसी अभिनेत्री को इतनी कम उम्र में ही इतनी ऊँचाई मिली हो और वह कलाकार मरते दम तक उसी जगह पर बरक़रार रही हो ।
*******************************************************
सुरैया जी :suraiya ji

हिन्दी फ़िल्म जगत की बेहद सुरीली गायिका और बेहतरीन अदाकारा सुरैयाजी का पूरा नाम "सुरैया जमाल शेख" था । सुरैयाजी का जन्म 15 जून 1929 में हुआ था । हिंदी फिल्मों में अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली सुरैया उस पीढ़ी की आखिरी कड़ी में से एक थीं जिन्हें अभिनय के साथ ही पार्श्व गायन में भी निपुणता हासिल थी ।

सुरैया जी ने 1937 से 1941 के बीच फ़िल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया और १९४२ की मशहूर फ़िल्म "ताज महल" में मुमताज महल के बचपन का किरदार निभाया । उनकी अंतिम फ़िल्म "रूस्तम सोहराब" थी जो १९६४ में आयी थी ।

उनकी फ़िल्मों की लम्बी फ़ेहरिस्त में बडी बहन, अफ़सर, प्यार की जीत, परवाना, दास्तान, दिल्लगी, शमाँ, शोखियाँ और मिर्जा गालिब प्रमुख हैं । बतौर नायिका उनकी पहली फिल्म 'तदबीर' थी। 'मिर्जा गालिब' में सुरैया की भूमिका की जवाहर लाल नेहरू ने भी सराहना की थी।

बाद के दिनों में सुरैया ने अपने को फिल्मी माहौल से अलग कर लिया था । उनका 31 जनवरी 2004 को मुंबई में निधन हो गया ।

*******************************************************

नलिनी जयवंत जी :nalini jaywant ji

रंगमंच ने भारतीय फिल्मों को पृथवीराज, दुर्गा खोटे, संजीव कुमार, नसीरुद्दीन, अनुपम खेर, ओम पुरी जैसे कई शीर्षस्थ कलाकार दिए हैं । ऐसा ही एक नायाब तोहफा रंगमंच के जरिये फिल्मों को नलिनी जयवंत के रूप में मिला था ।

नलिनी का जन्म 1926 मे मुंबई मे हुआ था । नलिनी के पिता और अभिनेत्री शोभना समर्थ (नूतन और तनुजा की माँ) की माँ रतन बाई आपस मे भाई बहन थे, इस नाते नलिनी, शोभना समर्थ की ममेरी बहन थीं।

50 के दशक की 'फैशन क्वीन' के नाम से विख्यात नलिनी जयवंत अपनी बड़ी बड़ी आँखों की वजह से और अपनी विशेष हेयर स्टाईल के कारण भी चर्चा में हमेशा रहीं। संवेदनशील अभिनय के कारण राधिका, समाधि, नौबहार, दुर्गेश नंदिनी, शिकस्त, मुनीम जी, काला पानी, नास्तिक, संग्राम एवं राही इत्यादि इनकी यादगार फिल्में थीं ।
*******************************************************


प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :

इस बार की आसान क्विज भी प्रतियोगियों के लिए कठिन साबित हुयी। आज की क्विज की एकमात्र विजेता सुश्री रेखा राव जी होने जा ही रही थीं कि तभी अल्पना जी ने समय सीमा समाप्त होने के तीन मिनट पहले सही जवाब दे ही दिया !

दोनों ही विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई !
===============================================

===============================================

द्वितीय स्थान : - सुश्री अल्पना वर्मा जी
ब्लॉग संचालन : 1. व्योम के पार 2. भारत दर्शन 3. गुनगुनाती धुप
===============================================

जिन्होंने सराहनीय प्रयास किया :
श्री उड़न तस्तरी जी
सुश्री पूर्णिमा जी
सुश्री सदा जी
===============================================

आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

Ishita ji, anand sagar ji, Murari Pareek ji, Babli ji,
Purnima ji, shivendra sinha ji, Shaheen ji, MANOJ KUMAR ji,
Udan Tashtari ji, राज भाटिय़ा जी, शुभम जैन जी, अल्पना वर्मा जी,
मियां हलकान जी, shilpi jain ji, POTPOURRI ji, Nirmla Kapila ji,
ADITI CHAUHAN ji, sada ji,
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,


यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया

अगले बुधवार को 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
================
The End
================

21 टिप्‍पणियां:

  1. उफ़ ....हाय ...हाय
    इतनी मेहनत के बाद भी मेरा नाम सिर्फ सराहनीय प्रयास में ?
    अरे दो नाम तो सही बता ही दिए थे न .....देर-सवेर तीसरा नाम भी सही बता ही देते फिर मेरा नाम विजेता लिस्ट में क्यूँ नहीं रखा ? चलो कोई बात नहीं अगली बार सही ... दोनों विजेताओं को बहुत बधाई हो

    जवाब देंहटाएं
  2. रेखा राव जी को बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं !
    वाकई में उन्होंने बहुत कठिन क्विज का जवाब !
    अगली बार क्विज को जरा हमारे लेवल में लाईये !

    जवाब देंहटाएं
  3. Rekha Rao ji Jindabad
    Alpana ji Jindabad
    Maanvi ji Jindabad

    "NAARI EKTA" Jindabad

    जवाब देंहटाएं
  4. हाँ ... बिलकुल सही
    नारी एकता जिंदाबाद

    शाहीन तुम पूर्णिमा जिंदाबाद कहना कैसे भूल गयी ?:)

    जवाब देंहटाएं
  5. दोनों विजेताओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. रेखा राव जी और अल्पना जी को बहुत सारी बधाई
    तीनों अभिनेत्रियों के बारे में जानकार अच्छा लगा
    क्विज के माध्यम से आप पाठकों को मनोरंजन के साथ ही बहुत ही अच्छी जानकारी भी दे रहे हैं ..आपका प्रयोजन सराहनीय है
    शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  7. विजेताओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  8. रेखा जी और अल्‍पना जी को बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  9. Bahut acchi paheliyaan aap poochte hain...lekin ham ismein hissa le hi nahi paate hain...yaad hi nahi rehta...agar aapke paas koi aisa tareeka hai jisse soochna mil sakti hai..to ham usmein sadasy ban jaate hain...bata dijiyega..
    Vaise aapka prayas sarahneey hai..
    Vijetaaon ko bahut bahut badhai...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सोच समझकर 'गेस' (अनुमान) लगाया था .... कमबख्त एक भी निशाने पर नहीं लगा. अफसोस इस बात का है की मैं पुरानी फिल्मों को बहुत पसंद करता हूँ ...तब भी ???
    खैर खेल में तो ये सब चलता ही रहता है .......
    रेखा जी और अल्पना जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद.

    यहाँ नारी और पुरुष की बात गलत है ...यहाँ सब बराबर हैं

    जवाब देंहटाएं
  11. alpanaji ka naam to jaana pahchana hai lekin aaj rekha ji shaayad pahli baar quiz men shaamil huyi hain. ek mushkil quiz ko solve karne ke liye dono logon ko hi dher saari badhaayi.

    request hai ki agli quiz bhi film se hi poochiye

    जवाब देंहटाएं
  12. रेखा जी और अल्पना जी को बहुत बहुत बधाइयाँ! बहुत ही कठिन प्रश्न था और दोनों ने ही सठिक जवाब दिया!

    जवाब देंहटाएं
  13. रेखा जी और अल्पना जी दोनों विजेताओं को
    बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ. क्विज के माध्यम से आप बहुत ही अच्छी जानकारी भी दे रहे हैं ..सराहनीय

    जवाब देंहटाएं
  14. रेखा जी और अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  15. जीतने वालों को बधाईयाँ / शुभ कामनाएं

    मैं होती तो सुरैया और नलिनी जयवंत को तुंरत पहचान लेती

    जवाब देंहटाएं
  16. नारी शक्ति को मुबारकबाद
    पुरुषों को शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  17. Purnimaji, Pandit Kishore Ji,shivendra sinha ji, Shaheen, Purnima, Sameer ji, anand sagar
    MANOJ KUMAR, संगीता पुरीji, 'अदा', मियां हलकान, ADITI CHAUHAN, Babli, Ishita, Anil Pusadkar, Jyoti Sharma,आहट,.....aap sabhi ko dhanywad badhai dene ke liye, mai to is intazaar me thi ki sab log badhai de de to mai ek saath aabhar prakat kar du:)

    जवाब देंहटाएं
  18. Rekha ji aur Alpana ji ko vijeta banne par haardik badhayi.
    aapki quiz hamesha achhi aur gyanpoorn hoti hain. thanks

    जवाब देंहटाएं
  19. सभी को बहुत बहुत बधाई । देर से ही सही बधाई तो बधाई ही रहेगी ।

    जवाब देंहटाएं
  20. bahut bahut badhaayee Rekha ji ko..aur shukriya aap sabhi ki badhaayee aur shubhkamnaon ka..
    Achchhee jankari mili in abhinetriyon ke bare mein.shukriya.

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !