शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

क्या होगा दिसंबर 2012 में ???

प्रस्तुति - ज्ञान प्रकाश


uyhihhj

क्या 2012 में दुनिया ख़त्म हो जायेगी ?
क्या 'माया' सभ्यता की भविष्यवाणी सच होगी ?
इन सवालों ने लोगों को उलझा दिया है !



माया सभ्यता का कैलेण्डर :
2012 के दिसंबर में दुनिया के ख़त्म होने की बात सबसे पहले 'माया' सभ्यता के कैलेण्डर में कही गयी ! 2000 ईसा पूर्व इस मेसो अमेरिकन सभ्यता की सबसे बड़ी खासियत इसका खगोलीय ज्ञान थी ! इस सभ्यता ने शुक्र को आधार बनाकर भविष्यवाणी कीं ! इस सभ्यता ने चंद्रमा से धरती की दूरी और विभिन्न ग्रहों की स्थिति की इतनी सटीक जानकारी दी कि वैज्ञानिक भी हैरत में हैं ! लेकिन इस सभ्यता का कैलेण्डर दिसंबर 2012 तक ही है ! कई वैज्ञानिकों ने अर्थ निकाला कि इस सभ्यता के मुताबिक 2012 तक दुनिया ही ख़त्म हो जायेगी !

************************************************************
नास्त्रेदामस की भविष्यवाणी :
चर्चित भविष्यवेत्ता नास्त्रेदामस की भविष्यवाणी समझने वाले कई लोगों का मानना है कि उसमें भी 2012 तक दुनिया के ख़त्म हो जाने की बात कही गयी है ! 2012 दिसंबर तक एक ख़ास परिस्थिति बनेगी और शैतानी ताकत चरम पर होगी !

************************************************************
बाइबल का इशारा :
बाइबल पर अध्ययन करने वाले कुछ लोगों का मानना है कि ईश्वर और शैतान के बीच अंतिम और निर्णायक लड़ाई का दिन 2012 में ही तय हुआ है ! चीन की किताब 'आई चिंग' में भी यही बात कही गयी है !
************************************************************
वैज्ञानिक तथ्य :
सूर्य की आंधी - -
यूरोप के कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक़ सूर्य से समय-समय पर बड़े स्तर ऊर्जा की आंधी सी छूटती है ! हाल में कईबार इस आंधी ने पृथ्वी पर उथल - पुथल मचाई है ! इस दौरान पावर ग्रिड फेल हो गई और मोबाइल टावर ठप्प पड़ गए ! आगे चलकर इसका और भी विकराल रूप देखने को मिल सकता है, जो संभवतः 2012 में घटित हो !

************************************************************
सबसे बड़े ज्वालामुखी में विस्फोट :
अमेरिका के यलोस्टोन नेशनल पार्क के वैज्ञानिक चिंतित हैं ! यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी सुप्तावस्था में है ! यह हर 650000 वर्ष बाद फटता है ! यह अवधि पूरी हुए एक अरसा बीत गया है ! अगर यह फटा तो पूरी दुनिया इसकी राख से ढक जायेगी ! सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचेगीं और एक नए हिमयुग की शुरुआत हो जायेगी !

************************************************************
धरती का चुम्बकीय क्षेत्र :
कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी का उत्तरी और दक्षिणी चुम्बकीय क्षेत्र प्रत्येक 75 हजार साल बाद अपने स्थान बदलता है ! इस बार 30 हजार साल ज्यादा हो गए हैं और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र तेजी से बदल रहे हैं ! जल्दी ही सौ वर्षों के लिए चुम्बकीय क्षेत्र ही ख़त्म हो जाएगा ! अल्ट्रा वायलेट किरणों का विकरण समूची सभ्यता को समाप्त कर देगा !

************************************************************
क्या कहते हैं भारतीय ज्योतिषी :
ज्योतिषाचार्य डा० नरेन्द्र तिवारी के मुताबिक 2012 में दुनिया ख़त्म नहीं होने जा रही है ! 2012 में शनि उच्च को जाएगा और गुरु मंगल के घर में उसके सामने होगा ! यह स्थिति अच्छी होगी ! आचार्य प्रदीप तिवारी के अनुसार 2012 में एक बड़ी आपदा के संकेत जरूर दिख रहे हैं, लेकिन दुनिया तबाह नहीं होगी !
************************************************************

नासा भी सहमत नहीं :
नासा ने कहा है कि प्लैनेट एक्स के दिसंबर 2012 में पृथ्वी से टकराने से यहाँ जीवन का अस्तित्व समाप्त होने का कोई खतरा नहीं है !


===========
The End
===========

18 टिप्‍पणियां:

  1. NASA ki baat sunkar jaan men jaan aayi.

    warna ek taraf ye channels waale dara rahe hain aur yahan aap bhi :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. mera aapse ek kahna yah hai ki is baat ka isse koi matlab nahi ki aap darte hai athwa nahi. jo hona hai wah hokar hi rahega. behtar hai uske us samay ke lie aap tayari kar le. jyada baat karne ke lie mdsiyag.mohan@gmail.com

      हटाएं
  2. अरे मस्त रहो कुछ भी नही होने वाला, अगर हुआ तो अभी से चिंता क्यो...... क्या हमारी तुम्हारी चिंता से यह टल जायेगा... यानि मस्त रहो

    जवाब देंहटाएं
  3. लोग इतने उत्‍साह में हैं । अगर दुनिया खत्‍म नहीं भई तो क्‍या होगा भाई ।

    जवाब देंहटाएं
  4. 2012 को दुनीया खतम हो जाएगी ईसलिये अपना ब्लाग,कंप्युटर और सभी को चांद पर ले के भाग जाऊंगा।

    जवाब देंहटाएं
  5. भैया कुछ नहीं होगा .... देखना जैसे ही हवन और यज्ञं शुरू होगा ...सब सही हो जाएगा
    वैसे ही डरा हुआ हूँ आप और भी .... जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ....

    जवाब देंहटाएं
  6. kuchh nahi hone wala
    nasa links:
    http://www.nasa.gov/topics/earth/features/2012.html

    जवाब देंहटाएं
  7. सोचना क्या..... जो भी होगा देखा जायेगा..............!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. चलो चिन्ता खत्म हुई जो होगा देखा जायेगा वर्तमान तो जी लें खुशी से। आपका बहुत बहुत धन्यवाद्

    जवाब देंहटाएं
  9. ब्रह्माण्ड में उपस्थित हर चीज की एक आयु सीमा निर्धारित है . पृथ्वी की भी कोई तो आयु होगी न. बहरहाल अब यह पृथ्वी रही भी नहीं रहने लायक ...हमने इसको रहने लायक छोड़ा ही नहीं

    जवाब देंहटाएं
  10. धरती रहे या ना रहे शरीर रहे या ना रहे पर यह जीवन जिसे कई नामों आत्मा, रूह ,soul से जाना जाता है उसका अस्तित्व कभी समाप्त नहीं होता. यह मानव अर्थात जीवन और शरीर इस धरती पर जन्म इसलिए लेता है कि वह जान सके वह कौन है?
    अब अगर धरती सच में नष्ट होने वाली है तो मानव के पास बहुत ही कम समय रह गया है अपने को जानने के लिए. उसे अपने आप को बहुत जल्दी से जान लेना चाहिए...........

    जवाब देंहटाएं
  11. .
    .
    .
    बधाई ज्योतिषाचार्य नरेन्द्र तिवारी और आचार्य प्रदीप तिवारी को... नासा इस बार आपसे सहमत जो है...... :)

    आओ 'शाश्वत सत्य' को अंगीकार करें........प्रवीण शाह

    जवाब देंहटाएं
  12. @ प्रवीण शाह
    श्रेष्ठ प्रतिक्रिया दी है आपने
    इससे बेहतर प्रतिक्रिया भला क्या होगी ?:)

    जवाब देंहटाएं
  13. i think no one can say perfectly about future,that's why we called it FUTURE as it there is always uncertanity about future,i hope tomorrow we can n we will find a solution related to all these things.

    जवाब देंहटाएं
  14. डरने की बात नही ऐसा कुछ नही होगा । हाँ लोग डरा डरा कर खूब कमाई कर लेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  15. पिछले हफ्ते मैंने २०१२ फ़िल्म देखा है पर मुझे कुछ ख़ास नहीं लगा! इस फ़िल्म के बारे में इतना चर्चा हो रहा है पर एकबार देखने लायक ही फ़िल्म है! वैसे मुझे नहीं लगता कुछ भी होने वाला है और चिंता करके कोई फायदा भी नहीं! अगर कुछ हुआ भी तो देखा जाएगा !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. aap thoda chintan yah kijie ki aapne kaha mujhe nahi lagta ki aisa kuch hoga to kya aap yah bata sakti hai ki kya hoga

      हटाएं
  16. kya thi maya sabayata or kon the us samaye ke bhavasye vakta

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !