---------------------------------------------------------
[ सुश्री शुभम जैन जी बनीं चैम्पियन ]
---------------------------------------------------------
नमस्कार !क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M. Quiz – 15 के अंतर्गत पांच बेहतरीन क्लासिक फिल्मों के पोस्टर दिखाए गए थे और पूछा गया था - फिल्मों के नाम और उनके निर्देशक कौन हैं ? सही जवाब है :
1. फ़िल्म- माचिस, निर्देशक - गुलजार [तबु , ओम पूरी,चन्द्रचूर सिंह, जिम्मी शेरगिल, कुलभूषण खरबंदा] गुलजार की पंजाब के आतंकवाद पर आधारित फिल्म ‘माचिस’ हमें कई कोणो से सोचने पर मजबूर करती है। यकीनन, पंजाब में आतंकवाद की समस्या अब समाप्त हो गई है। लेकिन, यह जिन मानवीय मूल्यों पर हासिल हुई, क्या वह सस्ती थी ? यह फिल्म बार-बार हमें पंजाब के गांव की सैर कराती है। तब्बू को 1997 में माचिस के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया था ! गीत लेखन के लिए गुलजार को फ़िल्म माचिस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
********************************************************** 2. फ़िल्म - फिजा, निर्देशक - खालिद मोहम्मद [जया बच्चन, करिश्मा कपूर, हृतिक रोशन, मनोज बाजपेयी, सुष्मिता]
आतंकवाद पर आधारित इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने शहरी मुस्लिम युवक के मानसिक द्वन्द को बखूबी अभिनीत किया ! उसकी शारीरिक भाषा, बोलने का ढ़ंग, मुखाकृति और संपूर्ण व्यक्तित्व प्रशंसा के योग्य रहा है ! इस फिल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर समारोह में एक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नामांकन प्राप्त हुआ था ! ********************************************************** 3. फ़िल्म - मैंने गांधी को नहीं मारा, निर्देशक - जाहनू बरुआ [अनुपम खेर, उर्मिला मातोंडकर, रजत कपूर, प्रेम चोपड़ा, वहीदा रहमान]
यह फ़िल्म भले ही बॉक्स आफिस पे कमाल न दिखा पायी हो लेकिन फ़िल्म आलोचकों और गंभीर सिनेमा के दर्शकों ने खूब सराहना की ! इस फ़िल्म के लिए अनुपम खेर को नेशनल फ़िल्म एवार्ड समारोह में स्पेशल जूरी एवार्ड से सम्मानित किया गया ! इसी फ़िल्म के लिए उर्मिला मातोंडकर को बालीवुड मूवी एवार्ड की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एवार्ड दिया गया ! ********************************************************** 4. फ़िल्म - मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, निर्देशक - अपर्णा सेन [राहुल बोस, कोंकणा सेन शर्मा, भीष्म साहनी, सुरेखा सीकरी, निहारिका]
कोंकणा सेन की अविस्मरणीय फ़िल्म है - मिस्टर एंड मिसेज अय्यर ! इस फ़िल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिस्टर एंड मिसेज अय्यर जिसका निर्देशन उनकी मां ने ही किया था. अपर्णा द्वारा ही लिखी गई इस फिल्म का मुख्य चरित्र एक तमिल गृहिणी थी जिसके पूर्वाग्रहों और मानवता में सांप्रदायिक दंगों के दौरान टकराव होता है।
********************************************************** 5. फ़िल्म - मम्मो, निर्देशक - श्याम बेनेगल [फरीदा जलाल, सुरेखा सीकरी, रजित कपूर, अमित फाल्के, हिमानी]
मम्मो फिल्म विभाजन के बहुत बरस बाद भी सरहद के दोनों तरफ मौजूद लोगों की आपस में मिलने की कसक को बयान करती है । सरहद रिश्तों के बीच आकर खड़ी हो गयी है । लेकिन मम्मो इस सरहद को नहीं मानती । मम्मो इस सरहद से अपने ही तरीक़े से बग़ावत करती है । फ़िल्म सोचने पर विवश करती है कि इंसानियत को किस तरह राजनीति की भेंट चढ़ा दिया गया ! "मम्मो" को नेशनल फ़िल्म एवार्ड में 'बेस्ट फीचर फ़िल्म' का पुरस्कार और सुरेख सीकरी को 'बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस' का पुरस्कार दिया गया था. ! इसके अलावा फरीदा जलाल को उनके शानदार अभिनय के लिए 'फ़िल्म फेयर क्रिटिक एवार्ड' से नवाजा गया ! |
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम : हिन्दी सिनेमा ने बहुत लम्बी दूरी तय की है। सिनेमा हमारी संस्कृति का हिस्सा बन चुका है। बहुत से फिल्मकार हैं जो समाज के प्रति अपने दायित्वों को महसूस करते हैं और सामाजिक सरोकारों से जुडी सार्थक व सोद्देश्यपूर्ण फिल्मों का निर्माण करते हैं ! ऐसी ही कुछ फिल्मों का चयन हमने क्विज के लिए किया था
C.M. Quiz - 15 का पूर्णतयः सही जवाब सिर्फ दो लोगों ने दिया ! दोनों ही विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई
===============================================
शुभम जैन जी C.M. Quiz - 7, C.M. Quiz - 12 , और C.M. Quiz - 15 की विजेता बनकर आज क्रिएटिव मंच क्विज की दूसरी चैम्पियन बन गयी हैं ! इससे पहले सुश्री अल्पना वर्मा जी चैम्पियन का खिताब हासिल कर चुकी हैं ! शुभम जी को चैम्पियन बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ! शीघ्र ही आपको प्रमाण-पत्र भेजा जाएगा !=============================================== |
जिन्होंने सराहनीय प्रयास किया और सही जवाब के नजदीक पहुंचे :
|
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
सुश्री शुभम जैन जी, सुश्री पूर्णिमा जी, सुश्री शिल्पी जैन जी
सुश्री रेखा प्रहलाद जी, श्री शिवेंद्र सिन्हा जी, सुश्री इशिता जी
सुश्री ज्योति शर्मा जी, श्री आनंद सागर जी, सुश्री संगीता पुरी जी
श्री एम० वर्मा जी, श्री उड़न तस्तरी जी, श्री राज भाटिया जी
सुश्री निर्मला कपिला जी, श्री सुलभ सतरंगी जी, सुश्री अदिति चौहान जी सुश्री रोशनी जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अगले बुधवार को हम 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
================
The End
================