बुधवार, 18 नवंबर 2009

C.M.Quiz -14 [दोनों बच्चों को पहचानिए]


क्विज
संचालन - मानवी
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को रात्रि - 7.00 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME

इस बार हमारा प्रयास है कि कोई भी विजेता न बनने पाए ! हर बार आप लोग जीत जाते हैं, कभी तो क्विज पूछने वाले को भी जीतना चाहिए न ? इसलिए एक कठिन क्विज है आपके सामने ! नीचे 'एडिट' किये हुए दोनों चित्र को ध्यान से देखिये.

===========================================

दोनों चित्रों को देखिये और बच्चों को पहचानिए
1
101
2
102


तो बस जल्दी से सवालों के जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 14 के विजेता !
*****************************************************

जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा ! पूर्णतयः सही जवाब मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा !जवाब देने की समय सीमा कल शाम चार बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा !
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल रात्रि सात बजे घोषित किया जाएगा !
----- मानवी
विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे चैम्पियन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

****************************************************************
प्रतियोगियों से अनुरोध है कि कृपया क्विज के समय परिवर्तन से सम्बंधित अपनी राय / सुझाव अवश्य दें !
-- क्रियेटिव मंच
****************************************************************
===========
The End
===========

25 टिप्‍पणियां:

  1. 1. Smt Indira Gandhi
    2. Priyanka Gandhi Vodera

    जवाब देंहटाएं
  2. 2-Priyanka gandhi ke childhood ki photo hai jismein aap ne indira ji ka hata diya hai...

    -answer-Priyanka gandhi

    जवाब देंहटाएं
  3. 1-Indira gandhi ji ki bachpan ki tasveer hai...

    unke mata -pita ke saath--

    http://rayaprolu.files.wordpress.com/2009/10/jawaharlal20nehru-kamla20nehru-indira.jpg
    ---------------------------------------
    2-Priyanka Gandhi

    जवाब देंहटाएं
  4. sawaal spasht kariye
    bachchon ka matlab
    ladka ya ladki ???

    जवाब देंहटाएं
  5. in bachchon ko kabhi dekha hi nahi to fir pahchana kaise jaaye ?????

    जवाब देंहटाएं
  6. तो फिर इस बार आप हार गये ये मैं और आप हैं अब खुश? बधाई अपकि जीत की । इस बार आप ही जीतेंगे। शुभकामनाये़

    जवाब देंहटाएं
  7. pahle ye to batayiye ki photo kab ki hain.
    pata nahi ye bachche ab kitne bade ho gaye honge. is tarah pahchanna bahut mushkil hai

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे यह तो इंदरा गाधी है जी

    जवाब देंहटाएं
  9. जीतते तो सभी है मगर जो मज़ा हारने मे है वो शायद जीतने मे नही,हमने तो हार मान ली।

    जवाब देंहटाएं
  10. अरे, आप तो ऐसे पूछ रहे हैं की जैसे ये दोनों बच्चे (लड़का - लड़की) मेरे मोहल्ले में खेलते हैं. जरा क्षेत्र तो बता देते फिल्म, खेल, राजनीति इत्यादि...

    वैसे मुझे हारने में कोई दिक्कत नहीं है इसलिए कुछ भी बोल दे रहा हूँ. १. राहुल गांधी २. ऐश्वर्या

    जवाब देंहटाएं
  11. mujhe lagta hai aaj indira ji ka janm din hai kahin aapne unki picture na laga di ho ?
    hai ki nahi ?
    i m not sure lekin ho to sakta hai

    जवाब देंहटाएं
  12. oho
    kya ho gya logo ko ??
    kitna aasan quiz ? fir bhi sahi nahi bata paaye

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !