शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

भानु अथैया और सत्यजीत राय

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


C.M.Quiz - 17 का परिणाम

नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !

कल C.M.Quiz -17 के अंतर्गत हमने दो लोगों की तस्वीरें दिखाई थीं और प्रतियोगियों से उन्हें पहचानने के लिए कहा था ! जिसमें लगभग सभी प्रतियोगी असफल रहे थे !

ऐसा दूसरी बार हुआ जब कि रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया चल ही रही थी तो अचानक आदरणीय अल्पना जी ने सही जवाब दे दिया ! वरना हम तो यह लिख ही चुके थे कि इस बार का विजेता कोई नहीं ! इस तरह आज की एकमात्र विजेता अल्पना जी हैं। जब सभी प्रतियोगियों ने हार मान ली हो ऐसे में अल्पना जी ने सही जवाब देकर सही मायने में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है !
अल्पना जी को बहुत-बहुत बधाई !

सही जवाब :
1. भानु अथैया 2. सत्यजीत राय
हिंदी फ़िल्म सिनेमा और आस्कर

दुनिया भर में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड को पहली बार लीमैयरे बंधुओं ने पर्दा नसीब किया । कोई छह छोटी फिल्मों को मुम्बई के वैस्टर्न होटल के बैंक्वेट हॉल में 7 जुलाई 1896 की शाम को पर्दे पर उतारा गया । यह विश्व सिनेमा के लिए एक छोटा सा कदम माना जा सकता है । लेकिन उपनिवेश भारत के छोटे से विज्ञान जगत में बहुत बडा क्रान्तिकारी कदम था । आज भारतीय सिनेमा विश्व के सबसे ताकतवर सिनेमा केन्द्र हॉलीवुड से बराबर से टक्कर ले रहा है । 3 मई 1913 को उस भारतीय सिनेमा का विघिवत जन्म हुआ जिस पर हमें गर्व है । इस दिन दादा साहेब फाल्के ने भारतीय पहली फिल्म "राजा हरिश्चन्द्र" को प्रदर्शित किया । इसके बाद सिनेमा ने लम्बा सफर तय किया और कई क्लासिक फिल्में दुनियां के सामने आई जिससे भारतीय सिनेजगत की धाक दुनिया भर में जमी । भारत में प्रति वर्ष करीब 800 फिल्में बनाई जाती हैं । जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा है ।

Satyajit Ray 4
भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले जाने वाले सत्यजित राय ने कई ऎसी फिल्में बनाईं जिसे दुनिया के हर मंच पर प्रशंसा मिली । पाथेर पंचाली को विदेशी फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया । राय को सिनेमा में उनकी सेवाओं के लिए ऑस्कर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
Bhanu Athaiya f

भानु अथैया ऎसी पहली भारतीय थीं जिन्हें ऑस्कर के सम्मान से नवाजा गया । भानु अथैया को रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी के लिए सर्वेश्रेष्ठ ड्रेस डिजाइनिंग का ऑस्कर अवार्ड मिला था। भानु अथैया 100 से अधिक फिल्मों में ड्रेस डिजाइन कर रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है । इस तरह कुल पांच पुरस्कारों के साथ भारत ने अपनी मौजूदगी तो दर्ज कर दी है
ऑस्‍कर अवार्ड

ऑस्‍कर अवार्ड वि‍श्व में फि‍ल्‍म उद्योग जगत के सबसे अधि‍क लोकप्रि‍य, चर्चि‍त और प्रति‍ष्ठि‍त पुरस्‍कार है। इनकी शुरुआत 1929 में हुई। इन्‍हें ऑस्‍कर नाम बाद में दि‍या गया पहले ये एकेडमी अवार्ड्स के नाम से जाने जाते थे।

कैसे होती है वोटिंग : एकेडमी अवार्ड्स की बैलटिंग प्रक्रि‍या 'प्राइस वॉटर हाउस' देखता है। अवार्ड्स प्रदान करने के लि‍ए इस बैलटिंग प्रक्रि‍या का उपयोग सन् 1935 से कि‍या जा रहा है। एकेडमी के लगभग 6000 सदस्‍य बैलटिंग प्रक्रि‍या में वोट देने के लि‍ए प्राइस वॉटर हाउस कूपर की एक ऑडि‍टिंग फर्म द्वारा सारणीबद्ध गुप्‍त बैलट्स का उपयोग करते हैं। इसमें सबसे बड़ा हि‍स्‍सा अभि‍नेताओं का होता है। पहले नोमि‍नेशन बैलेट्स एकेडमी के सक्रि‍य सदस्‍यों को भेजे जाते हैं। अभि‍नेता सदस्‍य अभि‍नेताओं को, फि‍ल्‍म एडि‍टर फि‍ल्‍म एडि‍टर को, नि‍र्देशकों को नामंकित करते है। एकेडमी के सभी सक्रि‍य सदस्‍यों को ऑस्‍कर वि‍जेताओं को चुनने का अधि‍कार होता है। बैलेटिंग प्रक्रि‍या पूरी हो जाने के बाद अंति‍म पड़ाव पर प्राइस वॉटर हाउस कूपर के केवल दो भागीदारों को ही अंति‍म परि‍णाम मालूम होते हैं जब तक वि‍जेताओं के नाम लि‍फाफे से बाहर नहीं आते। यह अवार्ड 25 श्रेणि‍यों में दि‍ए जाते हैं। परि‍णाम घोषि‍त होने तक ऑडि‍टर्स द्वारा पूरी सुरक्षा बरती जाती है।
किस - किस भारतीय को मिला ऑस्कर

भानु अथैया :1982 में आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ' गांधी ' में सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम के लिए।
सत्यजीत रॉय :1992 में सिनेमा में योगदान के लिए ' लाइफटाइम अचीवमंट ' ऑस्कर।
ए. आर. रहमानः 2009 में ' स्लमडॉग मिलिनेअर ' के गीत ' जय हो ' के लिए दो ऑस्कर।
गुलजार : 2009 में फिल्म ' स्लमडॉग मिलिनेअर ' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर ( संयुक्त रूप से रहमान के साथ ) ।
रेसुल पोक्कुट्टीः 2009 में फिल्म ' स्लमडॉग मिलिनेअर ' के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर।
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :

C.M. Quiz - 17 की एकमात्र विजेता हैं :- सुश्री अल्पना वर्मा जी !


applauseapplauseapplauseअल्पना जी को बधाईयाँapplause applause applause applause applause applause applause applause applause
जिन्होंने आधा सही जवाब दिया :
1. सुश्री शुभम जैन जी
2. श्री विनय वैद्य जी
3. श्री उड़न तस्तरी जी
4. श्री प्रवीण शाह जी
5. सुश्री रेखा प्रहलाद जी
6. श्री निर्भय जैन जी
7. श्री सुलभ सतरंगी जी


===============================================
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं
!

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

सुश्री शुभम जैन जी
श्री आनंद सागर जी
सुश्री रेखा प्रहलाद जी
सुश्री पूर्णिमा जी
श्री उड़न तस्तरी जी
श्री सुलभ सतरंगी जी
श्री शिवेंद्र सिन्हा जी
सुश्री अल्पना वर्मा जी
सुश्री संगीता पुरी जी
श्री जी० के० अवधिया
श्री मनोज कुमार जी
सुश्री रोशनी जी
श्री प्रवीण शाह जी
श्री मुरारी पारीक जी
श्री विनय वैद्य जी
हास्यफुहार
श्री निर्भय जैन जी
सुश्री अदिति जी

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया



th_Cartoon
अगले बुधवार को हम 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !


सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
================
The End
================

14 टिप्‍पणियां:

  1. bahut bahut badhayi alpana ji ko.

    aapki quiz achhi thi lekin aapne oscar award ka naam liya hota to aasaan hoti mere liye

    जवाब देंहटाएं
  2. congratulation alpana ji
    ham is baar participate hi nahi kar paaye warna ham bhi fail ho jate. oscar ke baare me sundar jankari dee hai

    जवाब देंहटाएं
  3. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इन प्रसिद्ध भारतीयों के बारे में आप के इस क्विज़ के द्वारा और अधिक जानकरी प्राप्त हुई.
    क्रियेटिव मंच का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है.
    सभी बधाईयों का आभार और इस पहेली को suljhane के लिए जो खोज की उस में कई और matvpoorn personalities ke bare mein जानकारियाँ मिली जिनसे gyanvardhanहुआ.
    शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  4. bahut hi achchi paheli thi ye...alpana verma ji ko bahut badhai...

    जवाब देंहटाएं
  5. alpana didi many many congratulation.
    aap itni baar kaise jeet jati hain.
    alpana didi aap right side me click karke dekhiye kitni bar jit chuki hain

    जवाब देंहटाएं
  6. alpana ji ko bahut bahut badhayi.
    bahut hi badhiya quiz thi aapki lekin jaisa ki shivendra ji ne kaha agar aapne oscar ka naam liya hota to mai bata deta.

    जवाब देंहटाएं
  7. अल्पना वर्मा जी एक सफल भारतीय गृहणी की भूमिका में रहते हुए ज्ञान-विज्ञान, कला-संगीत, ब्लॉग लेखन में भी उच्च स्थान रखती हैं. उनको बहुत बहुत बधाई.
    क्विज संचालक को ज्ञानवर्धक प्रस्तुति के लिए बधाई.
    सभी प्रतिभागियों को भी बधाई.

    - सुलभ

    टिप्पणी कीजिये खूब कोई शरारत ना कीजिये - ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  8. क्षमा चाहती हूँ मैं क्विज़ मे हिस्सा नहीं ले सकी{ागर ले भी लेती तो कौन सा तीर मार लेना था?} अलपना जी को बहुत बहुत बधाई और बाकी सभी को भी। अल्पना जी पर गर्व है सभी ब्लाग्स पर उनके लिये तालियाँ होती हैं मुझे बहुत खुशी होती है ब्लाग जगत की ऐसी बेटियों पर । शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  9. @अलका कैसी हो?तुम्हारा संदेश मिल गया..बहुतअच्छा लगा.अपनी पढ़ाई पर खूब ध्यान दो और अच्छे अंकों से पास होना.शुभकामनाएँ.

    @निर्मला जी ,हम बेटियाँ जो भी हैं वो आप सभी बड़ों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से ही हैं.आप यहाँ साथ हैं तो हमें संबल मिलता है.अपनी शुभकामनाएँ हमे देते रहीए.आप को शिकायत का मौका नहीं देंगे.आप का आभार.

    @सुलभ ,आप की बातें सुनकर बहुत अच्छा लगा की आप इतना मान करते हैं.मेरी शुभकामनाएँ आप के साथ हमेशा हैं.आप जैसे जागरूक युवा हिन्दी ब्लॉग जगत की उमीद हैं.

    जवाब देंहटाएं
  10. Alpana ji aapko hardik shubhkamnaayen. aapki himmat ki dad deni hogi aakhir aapne haar nahin mani aur safal rahin. sahi maayne men vijeta. badhaii...
    n creative much god bless you ..
    wonderful job..excellent!!

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !