रविवार, 14 फ़रवरी 2010

C.M.Quiz- 25 [यह किस प्रसिद्ध जन नायक की मूर्ति है]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player

jimmy-powagysa jimmy-powagysa
आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
Welcome

जैसा कि पहले भी कई बार बताया जा चुका है- सी एम क्विज़ तीन राउंड (चक्र) में संपन्न होगी और प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र के भीतर ही तय करना होगा ! अब तक 24 क्विज हो चुकी हैं ! इस बार क्रिएटिव मंच की सिल्वर जुबिली क्विज है !

इस बार 'सी एम क्विज़- 25' में हम एक मूर्ति दिखा रहे हैं ! यह मूर्ति एक जनजातीय नायक की है जिसने अपने जीवन काल में ही एक महापुरुष का दर्जा पाया। अंग्रेजी हुकूमत के शोषण के खिलाफ सीधा मोर्चा लिया और उनके दांत खट्टे कर दिए ! आपको सिर्फ इस लोक नायक का नाम बताना है !


*********************************************************
यह किस प्रसिद्द जन नायक की मूर्ती है ?
abc
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 25 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 15 फरवरी, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल यानि 15 फरवरी, को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !
----- क्रिएटिव मंच

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
----- क्रिएटिव मंच

79

35 टिप्‍पणियां:

  1. सुगना मुंडा और करमी हातू के पुत्र बिरसा मुंडा का जन्म १५ नवंबर १८७५ को झारखंड प्रदेश मेंराँची के उलीहातू गाँव में हुआ था। साल्गा गाँव में प्रांभिक पढाई के बाद वे चाईबासा इंग्लिश मिडिल स्कूल में पढने आये। इनका मन हमेशा अपने समाज की ब्रिटिश शासकों द्वारा की गयी बुरी दशा पर सोचता रहता था। उन्होंने मुंडा लोगों को अंग्रेजों से मुक्ति पाने के लिये अपना नेतृत्व प्रदान किया। १८९४ में मानसून के छोटानागपुर में असफल होने के कारण भयंकर अकाल और महामारी फैली हुई थी। बिरसा ने पूरे मनोयोग से अपने लोगों की सेवा की।

    जवाब देंहटाएं
  2. Jharkhand ke bare mein hi padha hai in dino....iseeliye maluum hai inke bare mein.dhnywaad.

    जवाब देंहटाएं
  3. स्‍वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा !!

    जवाब देंहटाएं
  4. Birsa Munda. He (1875–1900) was a tribal leader and a folk hero, belonging to the Munda tribe who was behind the Millenarian movement that rose in the tribal belt of modern day Bihar, and Jharkhand during the British Raj, in the late 19th century making him an important figure in the history of the Indian independence movement.

    जवाब देंहटाएं
  5. CM Quiz सिल्वर जुबिली की बहुत बहुत बधाई .जल्द ही गोल्डन जुबिली भी करें,शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. creative manch team ko golden jubilee ke avsar par bahut badhayi.

    जवाब देंहटाएं
  7. golden jubilee quiz ke liye badhayi aur shubh kamnayen.

    ye murti dekhi huyi hai
    jawaab abhi thodi der men deta hun

    जवाब देंहटाएं
  8. aisi koyi murti kahin dikhayi hi nahi de rahi google men ?
    kya kiya jaaye ?

    जवाब देंहटाएं
  9. बिरसा मुंडा का जन्म १८७४ में छोटा नागपुर में हुआ!इन्होने जीवनपर्यंत आदिवासियों के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया!ये बहुत कम समय ही जीवित रह पाए !ये धरती अब्बा" के नाम से विख्यात थे

    जवाब देंहटाएं
  10. यह मूर्ति आदिवासियों के नेता "तांत्या भील" की है!


    शुभ भाव

    राम कृष्ण गौतम

    जवाब देंहटाएं
  11. गोल्डन जुबली अंक के लिये बहुत बहुत बधाई ये वीर सावरकर की है।

    जवाब देंहटाएं
  12. yah murty aap log laaye kahan se hain.
    koyi hint bhi nahi diya.

    जवाब देंहटाएं
  13. yah statue bihar men hai kahin


    golden jubilee quiz ke liye badhayi

    जवाब देंहटाएं
  14. Birsa Munda

    he god
    ye murti mili lekin bahut hi mushkil se mili. bahut khojna pada. ab tak to kayi jawaab aa chuke honge.

    जवाब देंहटाएं
  15. गोल्डन जुबली अंक के लिये बहुत बहुत बधाई, बाकी हमे पता नही जी कि यह मुर्ति किस की है.

    जवाब देंहटाएं
  16. जमशेदपुर के ब्लागर तो सही जवाब दे ही चुके होंगे। नया मोड़ पर बिरसा मुंडा की स्टैचू।

    जवाब देंहटाएं
  17. golden jubli ki badhai..mere hisab se bhi ye murti veer savrkar ki hai

    जवाब देंहटाएं
  18. बाहरी व्यस्तताओं के कारण आना संभव नहीं हो पाया. सभी विजेताओं को बधाई.

    बचपन में स्कूल में मैंने स्वतंत्रता दिवस वेशभूषा प्रतियोगिता में महान योद्धा बिरसा मुंडा का किरदार निभाया था.

    सुन्दर ज्ञानवर्धक प्रस्तुति के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !