सोमवार, 8 मार्च 2010

माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


!!!!HAPPY WOMEN'S DAY!!!!
इस संसार के संघारकर्ता "शिव" भी "शक्ति" के बिना अधूरे हैं !!! ये बात आज के "इंसान" को समझ लेनी चाहिए कि "नारी" के बिना वो कुछ भी नहीं !!!
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः"
जब खुद देवताओं ने नारी के सामने सर झुकाया तो आज के इन्सान में इतनी ताकत क्यूं नहीं कि वो नारी के सम्मान की इज्ज़त कर सके उसे वो अधिकार दे सकें जिसकी वो हकदार है।
***************
तो आओ हम सभी कोशिश करें और "नारी" का सम्मान करने की पहल करें !!!! इस काम को करने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा इसी घर से, गली से, मोहल्ले से, शहर के रास्तों से, सुबह शाम हर सफ़र से और सबसे पहले अपनी नज़र से ही शुरू कर सकते हैं।
***************
नज़र जिसमे औरत का सम्मान हो, इज्ज़त हो, श्रद्धा हो,
अकीदत हो, विश्वास हो, नारी के प्रति सद्भावना हो !!!!!

नारियों के लिए --

आइये , आतंकमुक्त विश्व के लिए दुर्गा का आह्वाहन करें । स्त्रियाँ वीर प्रसूता बने भोग्या नहीं । हमारा प्रेम और समर्पण हमारी कमजोरी नहीं हमारी सामर्थ्य का प्रतीक है। क्योंकि त्याग व समर्पण सिर्फ वही कर सकता है जो आतंरिक रूप से समृद्ध होता है।


मुझे चाहिए ओसित खुशवू मुझे चाहिए आग
मुझे चाहिए प्रणय गीत भी और प्रलय का राग
करना क्या लेकर देवों का वह ठंडा अमरत्व
कर्म शिला पर बैठ मृत्यु का गाती रहूँ विहाग।
----डा० दीप्ति भारद्वाज द्वारा लिखित
enchantbcksmenchantbcksm
सबसे पहले परफेक्ट जवाब देकर सुश्री कृतिका जी बनीं
C.M.Quiz-28 की प्रथम विजेता
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -28 के अंतर्गत हमने प्रतियोगियों को माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय का चित्र दिखाया था ! शायद हमारे हिंट में कुछ कमी थी, इसी कारण बहुत से प्रतियोगी सही जवाब तक पहुँचने में असफल रहे ! इसके बावजूद भी हम खुश हैं कि नौ प्रतियोगियों ने विजेता लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया ! कृतिका जी ने पहली बार प्रथम विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ! मोहसिन जी लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इस बार पता नहीं क्यूँ हार मान बैठे ! पं.डी.के.शर्मा'वत्स'जी का प्रदर्शन लगातार निखरता ही जा रहा है और नयी चुनौती के रूप में अन्य प्रतियोगियों के सामने हैं ! अल्पना वर्मा जी के लिए क्या कहूँ ..... बस एक कदम दूर है मंजिल, लेकिन विघ्न और बाधाएं बेशुमार ! वैसे हवन-पूजा-पाठ वगैरह करने में कोई हर्ज नहीं :)

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

आईये चित्र में दिए गए ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के बारे में संक्षिप जानकारी लेते हैं और क्विज का शेष परिणाम देखते हैं :
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
[Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwa Vidyalaya]
ब्रहमा कुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय एक अध्यात्मिक संस्थान है। 1937 मे सिंध के हैदराबाद में इसे स्थापित किया गया। परन्तु बाद मे यह शिफ्ट हो कर 1950 मे राजस्थान के माउंट आबू में गया। हम देखते हैं कि विज्ञान निरंतर प्रगति कर रहा है। इन्सान ने विज्ञान को अपना गुलाम बनाना चाहा परन्तु खुद उसका गुलाम बन बैठा। मगर अध्यात्मिकता एवं नैतिकता के क्षेत्र में मानव पिछड़ गया। इस संस्थान मे यह सिखाया जाता है कि साधनों का उपयोग करे, उनका गुलाम बनें। अन्यथा इन्सान का शोषण होगा।

इस
संस्था की स्थापना दादा लेखराज ने की, जिन्हें आज प्रजापिता ब्रह्मा के नाम से जानते हैं। दादा लेखराज हीरों के व्यापारी थे। वे बाल्यकाल से ही धार्मिक प्रवृत्ति के थे। 60 वर्ष की आयु में उन्हें दिव् अनुभूति The Founder  — Dada Lekhraj हुई। उन्हें ईश्वर की सर्वोच् सत्ता के प्रति खिंचाव महसूस हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे उनका मन मानव कल्याण की ओर प्रवृत् होने लगा। 1936 में उन्होंने इस विराट संगठन की छोटी-सी बुनियाद रखी। 1937 में आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा अनेकों तक पहुँचाने के लिए इसने एक संस्था का रूप धारण किया। इस संस्था की स्थापना के लिए दादा लेखराज ने अपना विशाल कारोबार कलकत्ता में अपने साझेदार को सौंप दिया। फिर वे अपने जन्मस्थान हैदराबाद सिंध में लौट आए। यहाँ पर उन्होंने अपनी सारी चल-अचल संपत्ति इस संस्था के नाम कर दी। प्रारंभ में इस संस्था में केवल महिलाएँ ही थी। बाद में दादा लेखराज कोप्रजापिता ब्रह्मानाम दिया गया। जो लोग आध्यात्मिक शांति को पाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माद्वारा उच्चारित सिद्धांतो पर चले, वे ब्रह्मकुमार और ब्रह्मकुमारी कहलाए तथा इस शैक्षणिक संस्था कोप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश् विद्यालयनाम दिया गया।

इस विश्‍वविद्यालय की शिक्षाओं को वैश्विक स्‍वीकृति और अंतर्राष्‍ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त हुई है।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धार्मिक क्षेत्र में क्रांतिकारी गतिविधियों के द्वारा धार्मिक पुनर्जागरण की भूमिका निभा रहा है।

madhuban bkwsuom shanti bawan

ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय इन दिनों विश्‍व भर में धर्म को नए मानदंडों पर परिभाषित कर रहा है। जीवन की दौड़-धूप से थक चुके मनुष्य आज शांति की तलाश में इस संस्था की ओर उन्मुख हो रहे हैं। यह कोई नया धर्म नहीं बल्कि विश्‍व में व्‍याप्‍त धर्मों के सार को आत्‍मसात कर उन्‍हें मानव कल्‍याण की दिशा में उपयोग करने वाली एक संस्‍था है। जिसकी विश्‍व के 72 देशों में 4,500 से अधिक शाखाएँ हैं। इन शाखाओं में 7 लाख विद्यार्थी प्रतिदिन नैतिक और आध्‍यात्मिक शिक्षा ग्रहण करते हैं।

इस संस्थान द्वारा कराये जाने वाले कोर्स :meditation_clip_image002_0000

यहाँ तनाव मुक्ति, व्यसन मुक्ति, सकारात्मक सोच, पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट आदि के कोर्स करवाए जाते है। एक प्रोग्राम टच दी लाइट सप्ताह मे एक दिन स्कूलों मे करवाया जाता है।


इसमें शामिल होने वाले बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि अबउनके बच्चे पहले कि अपेक्षा बहुत अनुशासित है। वे अब घर पर जिद्दनहीं करते, लड़ाई नही करते एवं शिक्षा मे भी आगे आ रहे है। जिसकी बदौलत सरकार ने इस प्रोग्राम को सभी केन्द्रीय स्कूलों मे शुरू करने को कहा है। यह अध्यात्मिक कोर्स है व जो मन को खुशी देता है जो सबसे बड़ा धन है।

मनुष्य कहता है कि वह अपने बच्चों के कारण,नौकरी Gyan Sarovar - The Lake of Knowledgeके कारण, परिवार क्या किसी अन्य कारण से दुखी है। परन्तु ऐसा नहीं है। इनमें से कोई चीज़ तनाव नहीं देती। तनाव दिमागी स्थिति के कारण होता है। स्वयं को ऐसा बनाए कि किसी भी वातावरण या स्थिति मे समभाव रह सके। खुद को इतना बदल ले कि अपने हर काम मे आनंद ले सकें।

समस्त जानकारी अंतरजाल से साभार
C.M. Quiz - 28
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
प्रथम स्थान : सुश्री कृतिका जी
kritika
द्वितीय स्थान : पं.डी.के.शर्मा वत्स vats ji तृतीय स्थान: अल्पना वर्मा जी alpana ji
चौथा स्थान :
रेखा प्रहलाद जी rekha ji
पांचवां स्थान :
श्री रंजन जी ranjan ji
छठा स्थान :
रजनीश परिहार जी rajneesh parihar ji
सातवाँ स्थान :
आठवां स्थान :
नवां स्थान :
applause applause applause विजताओं को बधाईयाँ applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
अल्पना वर्मा जी, कृतिका जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, इशिता जी,
आनंद सागर जी, ज्योति शर्मा , संगीता पुरी जी, रेखा प्रह्लाद जी,
राजरंजन जी, बबली जी, अंजना जी , पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी
मोहसिन जी, रामकृष्ण गौतम जी, रंजन जी , रजनीश परिहार जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

24 टिप्‍पणियां:

  1. itni jaldi kaise ???
    result ka samay to raat ko hona tha.

    is university ke baare men aapke dwara pata chala. padhkar bahut achha laga. sabhi vijetaon ko bahut badhayi...subhkamnayen.
    sundar quiz

    जवाब देंहटाएं
  2. कृतिका जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. कृतिका जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई!!

    .
    .
    .
    ऐसे मनाये महिला दिवस

    सर्वसाधारण के हित में >> http://sukritisoft.in/sulabh/mahila-diwas-message-for-all-from-lata-haya.html

    जवाब देंहटाएं
  4. कृतिका जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई /

    जवाब देंहटाएं
  5. कृतिका जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  6. winners ko congratulations.
    bahut sundar jankari mili is quiz ke bahaane.
    thanks


    aur maanvi ji genius award jitne ke liye alpana ji ko havan kee jarurat shayad na pade. ha...ha

    जवाब देंहटाएं
  7. कृतिका को बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  8. कृतिका जी, "वत्स" जी, अल्पना वर्मा जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई!!
    सुन्दर आयोजन और सुन्दर जानकारी
    सबसे अनोखा ब्लॉग
    बधाई आपको भी

    जवाब देंहटाएं
  9. Kritika ko bahut bahut Badhayee.
    Aur baki sabhiu vijetaON ko bhi....

    --Quiz day ke din ,Main der se pahunchi..server bahut slow tha..net connection mein dikkat thi..

    जवाब देंहटाएं
  10. -@@@-Aditi....aisa nahin hai.....lagta to hai mujhe bhi ....Hawan pooja karwani padegi--Pandit Vats ji se hi jaankari milegi

    dusre...apni purani wali baat dohra rahi hun..
    मेरी एक जीत और कितनी देर तक रुकी रहेगी ईश्वर जाने .जैसे लूडो में कई बार 'एक नंबर 'न आने पर गोटी बाहर नहीं आ पाती थी..तब तक दूसरा पूरे चक्कर कर के गोटी बाहर भी कर ले जाता था... लगता है कहीं मेरा भी यही हाल न हो जाये!

    जवाब देंहटाएं
  11. BrhamaKumari Universal peace centre aur university etc. ke baare mein itni achchhee jaankari Yahan mili hai..us ke liye aap ko dhnywaad.

    Dubai mein bhi inka bahut bada center hai..
    aur yahan bhi ye sab classes lete rahte hain.
    -------------------
    Happy Womens Day....Dr.Dipti ji ki kavita pasand aayi.
    -----------------
    Bill to sansad mein paas nahin hua..wo baat alag hai :)
    -------------------------

    जवाब देंहटाएं
  12. तमाम महिलाओं को "विश्व महिला दिवस" की दिल से शुभकामनाओं के साथ बधाई और पुरुषों को साधुवाद... इस क्विज़ के विजेताओं को बधाई!!! आयोजकों को बधाई... खासकर मानवी जी को...


    महिलाओं को समर्पित मेरी एक कोशिश :

    उनके कन्धों पे ये पूरी दुनिया टिकी है
    आस की निगाहें भी उन्हीं पर टिकी हैं

    कहते हैं इनमें है ज़ज्बा ग़ज़ब का
    ये न किसी से भी रोके रुकी हैं!



    शुभ भाव

    राम कृष्ण गौतम "राम"

    जवाब देंहटाएं
  13. कृतिका जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  14. कृतिका जी व अन्य विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  15. Kritika ji aur dusre vijetao ko badhai.

    Manvi ji ,agli baar shandaar dhang se wapsi karunga .

    जवाब देंहटाएं
  16. सभी विजयी लोगों को हार्दिक बधाई.

    इतनी सुन्दर जगह की जानकारी देने के लिए
    आपका बहुत आभार
    दीप्ति भारद्वाज जी की पंक्तियाँ अत्यंत प्रभावशाली हैं

    जवाब देंहटाएं
  17. alpana ji aapne ludo wali baat badi majedar kahi. ha,,ha,
    lekin aapko genius award jeetna hi hai because aap most deserving candidate hain iske liye.
    jai mada di

    जवाब देंहटाएं
  18. "विश्व महिला दिवस" की दिल से शुभकामनाओं के साथ बधाई और साधुवाद... इस क्विज़ के विजेताओं को बधाई!!! आयोजकों को बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  19. कृतिका जी व अन्य विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  20. कृतिका जी, "वत्स" जी, अल्पना वर्मा जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई!!
    सुन्दर जानकारी देने के लिए आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  21. Congratulations One and all!

    Thanks a lot for your wishes.This is Luck by chance!

    Very well written and presented article about this peace hall and College.

    जवाब देंहटाएं
  22. सभी विजेताओं के साथ कृतिका जी को बहुत बधाई
    आपकी क्विज बहुत ही सुन्दर और जानकारी भरी होती है
    आपकी लगन और मेहनत सराहनीय है
    दीप्ति जी ने बेहतरीन पंक्तियाँ लिखी हैं

    जवाब देंहटाएं
  23. # Mubarak ## Mubarak ## Mubarak
    sabhi winners ko Mubarak
    alpana ji ki ek aur win ka wait hai.


    c.m.quiz program excellent. thx

    जवाब देंहटाएं
  24. (for no 6)

    चाँद-सितारों की चम-चम
    हर रोज़ तुम्हें नहलाए ,
    सूरजकी जगमग किरणें
    आकर दुलार कर जाए .
    स्वच्छ, सरल,सुंदर दर्पण सा
    निर्भय ,कोमल मन हो ,
    विद्या , बुद्धि ,विवेक
    मधुर-वाणी का आभूषण हो.
    सपनें हों साकार और
    उत्कर्ष तुम्हारा रोज़ बढे ,
    नित विकसित हो ज्ञान
    सफलता नई सीढियाँरोज़ चढ़े.
    हाथ आसमां को छू ले
    हो जाये शिखर तुम्हारा,
    बेटी, तुम मेरा गौरव
    तुम हो अभिमान हमारा.

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !