सोमवार, 15 मार्च 2010

बारह चित्रों में छह जोड़े (Pairs)

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


मोहसिन जी बने क्रिएटिव मंच क्विज चैम्पियन
C.M.Quiz - 29 का सही जवाब --
बारह चित्रों में छह जोड़े (Pair) थे :
एक- क्रम : 1 और 3 अर्थात
प्रतिभा आडवानी : लाल कृष्ण आडवानी, संबंध : पुत्री - पिता
दो- क्रम : 2 और 4 अर्थात
डोना गांगुली : सौरव गांगुली, संबंध : पत्नी - पति
तीन- क्रम : 5 और 10 अर्थात
श्वेता नंदा (बच्चन) : ऐश्वर्या राय बच्चन, संबंध : ननद - भाभी
चार- क्रम : 6 और 8 अर्थात
सुप्रिया सुले (पवार) : शरद पवार, संबंध : पुत्री - पिता
पांच- क्रम : 7 और 11 अर्थात
तुषार कपूर : एकता कपूर, संबंध : बहन - भाई
छह- क्रम : 9 और 12 अर्थात
प्रकाश पादुकोण : दीपिका पादुकोण, संबंध : पिता - पुत्री

आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -29 के अंतर्गत हमने बारह जाने-पहचाने लोगों के चित्र दिखाए थे और प्रतियोगियों से कहा था कि रिश्तों के आधार पर छह जोड़े (Pair) बनाएं !

बहुत सारे प्रतियोगियों ने जवाब दिए ! सराहना करनी होगी हमें मोहसिन जी की जिन्होंने डंके की चोट पर सिर्फ C.M.Quiz-29 में प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि तीसरी जीत के साथ ही C.M.Quiz का चैम्पियन खिताब भी हासिल कर लिया ! क्या कमाल का जज्बा और विश्वास है ! मोहसिन जी ने पिछली क्विज में ही एलान कर दिया था कि- "मैं शानदार वापसी करूँगा"...और जो कहा कर दिखाया...बहुत खूब ! इस तरह मोहसिन जी क्रिएटिव मंच के किसी खिताब तक पहुँचने वाले चौथे प्रतियोगी हैं ! इससे पहले अल्पना जी, शुभम जी और रेखा प्रहलाद जी ने यह गौरव हासिल किया था, जिसमें रेखा जी सुपर चैम्पियन बनने से महज एक जीत दूर हैं और अल्पना जी जीनियस खिताब से एक जीत दूर ! आगे का मुकाबला बेहद दिलचस्प है ! देखना है कौन कहाँ तक अपनी मंजिल तय करता है !

C.M.Quiz-29 में कुल पंद्रह लोगों के पूर्णतयः सही जवाब प्राप्त हुए ! शिल्पी जी एक गलत जवाब देने के कारण प्रथम विजेता बनने से चूक गयीं ... दूसरी बार उन्होंने अपने जवाब को सही करके भेजा और द्वितीय स्थान पर रहीं ! तीसरे स्थान पर रहे शमीम जी ! एक बार फिर रेखा जी की किस्मत ने साथ नहीं दिया और 'पावर कट' के कारण सही समय पर जवाब नहीं दे पायीं ! बबली जी और रामकृष्ण गौतम जी के जवाब देने का अंदाज बहुत अच्छा लगा! वत्स जी ने कहा - 'जवाब आता था फिर भी नहीं दिया' ! वत्स जी कृपया ऐसा करिए ... जवाब जरूर दीजिये ! आखिर यह आयोजन आप लोगों के लिए ही आयोजित होता है !

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

C.M. Quiz - 29
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
ds
प्रथम स्थान : मोहसिन जी
mohsin jiमोहसिन जी ने C.M.Quiz -23 , C.M.Quiz -24 और C.M.Quiz -29 में प्रथम विजेता बनकर क्विज चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया ! प्रमाण-पत्र शीघ्र ही भेज दिया जाएगा ! क्रिएटिव मंच टीम की ओर से बहुत-बहुत मुबारकबाद !
ds
द्वितीय स्थान : शिल्पी जैन जी shilpi jain
तृतीय स्थान : शमीम जीshamim ji
चौथा स्थान :
अल्पना वर्मा जी
alpana ji
पांचवां स्थान :
रेखा प्रह्लाद जी rekha ji
छठा स्थान :
बबली जी babli ji
7th स्थान :
इशिता जी ishita ji
8th स्थान :
कृतिका जी kritika ji
9th स्थान :
रामकृष्ण गौतम जीramkrishn ji
11th स्थान :
अंजना जी anjana ji
12th स्थान :
मनोज कुमार जी manoj kumar ji
13th स्थान :
शुभम जैन जी shubham ji
14th स्थान :
अभिनव जी abhinav sathi ji
15th स्थान :
आनंद सागर जी anand sagar ji
applause applause applause विजताओं को बधाईयाँ applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, इशिता जी, आनंद सागर जी,
विवेक रस्तोगी जी, संगीता पुरी जी, रेखा प्रह्लाद जी, पूर्णिमा जी, राज रंजन जी,
गगन शर्मा जी, पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी, मोहसिन जी, रामकृष्ण गौतम जी,
अदिति चौहान जी, शाहीन जी, शिल्पी जैन जी, कृतिका जी, अभिनव साथी जी,
शमीम जी, एम वर्मा जी, बबली जी, अंजना जी, निर्मला कपिला जी, सखी जी,
शोभना चौधरी जी, मनोजकुमार जी,
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

18 टिप्‍पणियां:

  1. मोहसिन जी ko badhai ho badhai!

    जवाब देंहटाएं
  2. मोहसिन जी को Champion बनने की बहुत बहुत बधाई .
    बाकी विजेताओं को भी बहुत बहुत बधाई.
    क्रियेटिव टीम ko जानकारी के लिए धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी विजेता/अविजेता/प्रतिभागियों और आयोजन मंडल को नववर्ष तथा नवरात्री पर्व की बहुत बहुत बधाई......

    जवाब देंहटाएं
  4. mohsin ji ko champion banne par hardik badhayi. baki sab logon ko bhi badhayi.


    [mera ek jawaab galat ho gaya tha warna mai bhi tanga hota ... kismat]

    जवाब देंहटाएं
  5. mohsin bhai ko bahut mubarak. anya winners ko bhi badhayi. majedar quiz thi ye.

    जवाब देंहटाएं
  6. मोहसिन जी और सभी विजेताओं को भी बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. मोहसिन जी और सभी विजेताओं को भी बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. मोहसिन जी एवं सभी विजेताओं को भी बहुत - बहुत बधाई.साथ ही CM की टीम को भी बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  9. धन्यवाद और आभार.

    अन्य सभी विनरों को बधाई.

    आदर्णीय मानवी जी और प्रकाश जी को भी बधाई , इतनी अच्छी प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिये .

    जवाब देंहटाएं
  10. excellent performance by mohsin ji.
    well done .... congratulation


    sundar aur interesting quiz thi is baar. maja aaya. is tarah ki quiz aur bhi den.
    thanks Creative Manch

    जवाब देंहटाएं
  11. mohsin ji aur sabhi ko badhayi.
    pasand aayi ye wali quiz.

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  13. मोहसिन जी को बधाई...


    नव संवत्सर 2067 व नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  14. मोहसिन जी को बधाई...
    अन्य सभी विनरों को बधाई.!
    CM टीम को भी बधाई.!
    इतनी अच्छी प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिये मानवी जी और प्रकाश जी को भी बधाई|

    नव संवत्सर 2067 व नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं...




    "RAM"

    जवाब देंहटाएं
  15. मोहसिन जी व अन्य विजेताओं को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  16. मोहसिन जी और सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई |मानवी जी और प्रकाश जी को भी बहुत बहुत बधाई इतनी अच्छी प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिये |
    सभी को नव संवत्सर 2067 व नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  17. मोहसिन जी और सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !