सोमवार, 26 अप्रैल 2010

डेंजर वर्ल्ड & लाफ्टर वर्ल्ड [फ़िल्म जगत से]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


रामकृष्ण गौतम जी की विजय के साथ
प्रथम चक्र का समापन

आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई,
जिन्होने क्रिएटिव मंच के इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सा लिया !
कल पूछे गए क्विज के एकमात्र विजेता रहे- रामकृष्ण गौतम जी !
बहुत हर्ष के साथ हम आज ये सूचित कर रहे हैं कि C.M.Quiz -35 के साथ ही पहला राउंड सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है ! इन 35 हफ़्तों में अल्पना वर्मा जी ने 'जीनियस' का खिताब हासिल किया और शुभम जैन जी, रेखा प्रहलाद जी मोहसिन जी ने 'चैम्पियन' का खिताब हासिल किया ! आदरणीय रेखा जी के लिए हमको बेहद अफसोस है कि वो मात्र एक विजय से सुपर चैम्पियन बनने से चूक गयीं !
आप से कहने हैं दो शब्द -:
हमने अब तक 35 क्विज में 64 से ज्यादा विषयों को शामिल किया ! अगर व्यक्तित्व की बात करें तो - लोकनायक जयप्रकाश नारायण, सरोजनी नायडू, अभिनेत्री नर्गिस, क्रांतिकारी दुर्गा भाभी, कस्तूरबा गांधी, मदर टेरेसा, महाश्वेता देवी, डॉ संदीप पाण्डेय, मेधा पाटकर, सुन्दरलाल बहुगुणा, बाबा आमटे, जन नायक - बिरसा मुंडा, अमृता प्रीतम, मैथिलीशरण गुप्त, महादेवी वर्मा, सुमित्रानंदन पंत, गौरा पंत 'शिवानी, भानु अथैया, सत्यजीत राय, नूरजहाँ, सुरैया, नलिनी जयवंत, श्री जमशेदजी टाटा, भजन गायक - शर्मा बंधू , राजेन्द्र मेहता - नीना मेहता, अहमद हुसैन - मोहम्मद हुसैन, राजन मिश्र - साजन मिश्र, वडाली बन्धु इत्यादि के बारे में उल्लेखनीय जानकारी देने का प्रयास किया !
अगर महत्वपूर्ण इमारतों और ऐतिहासिक स्थलों की बात करें तो - ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, माउंट आबू, केशवदेव का मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा, लार्ड कार्नवालिस का मकबरा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, मुट्टम सेंट मैरी फैरोना चर्च, चिरथल्ला, एलापुजा, केरल, हजरतबल मस्जिद, श्रीनगर, दक्षिणेश्वर काली मंदिरकोलकाता, मैसूर पैलेस, कर्नाटक, राधा कृष्ण मंदिर, [जे. के. मंदिर ] कानपुर इत्यादि के बारे पाठकों को आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की !

इसी तरह से हमने कितने ही अन्य फीचर्स को सामने रखा- नीलगिरी, तमिलनाडु की टोडा जनजाति, 1971 का युद्ध और पाकिस्तान का आत्म समर्पण, फिल्मों में राष्ट्रीय चेतना जगाते देशभक्ति गीत, कलरिप्पयट्-[दक्षिण भारत की प्राचीन द्रविडियन युद्ध कला], इत्यादि !

"एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि अंतरजाल पर हिंदी में सामग्री का बेहद अभाव है ! कम से कम इस बहाने अंतरजाल पर हिंदी भाषा का स्पेस बढ़ रहा है !"

यहाँ ब्लॉग जगत में अजीब विडम्बना है कि क्विज के माध्यम से चाहे जितनी महत्वपूर्ण जानकारी या तथ्य दिए जाएँ, लोग उसको नजरअंदाज करते हैं ! क्विज तो सिर्फ एक माध्यम भर है .... अगर हम सीधे पोस्ट न बनाकर उसे क्विज बनाकर मनोरंजन के साथ जानकारी प्रस्तुत करते हैं तो इसमें क्या गलत है ? आप लोग जो क्विज परिणाम देखते हैं .... क्या वो महज परिणाम भर ही होता है ? आप क्या सोचते हैं ? आप के सुझाव और राय की हमें प्रतीक्षा रहेगी।

आप सब का सहयोग ही हमें इस मंजिल तक ले कर आया है, आप से आशा है कि आगे भी ऐसा सहयोग और स्नेह बनाये रखेंगे. C.M.Quiz का दूसरा राउंड रविवार, 15 अगस्त 2010 से पुनः आरम्भ होगा ! यह बताना शायद प्रासंगिक होगा कि 15 अगस्त 2009 को ही 'क्रिएटिव मंच' की स्थापना हुयी थी !
पहले चक्र के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं
आईये जानते हैं कि प्रथम दौर की जीनियस एवार्ड विजेता अल्पना जी का इस आयोजन के सम्बन्ध के बारे में क्या कहना है -
हमारा प्रयास और अल्पना जी का नज़रिया
alpana verma ji
प्रिय साथियों
नमस्कार!
क्विज़ के इस प्रथम दौर के अंतिम पड़ाव पर कुछ बातें आप सब से कहना चाहती हूँक्रिएटिव मंच क्विज़ के 35 हफ़्तों के इस सफर में प्रतिस्पर्धा स्वस्थ और निर्विवाद रही. हर बार क्विज़ के नतीजे के साथ दी गयी जानकारी इस मंच की सार्थकता साबित करती है

क्रिएटिव मंच क्विज़ के प्रश्न संचालन की तारीफ करनी चाहिये कि उन्होंने विभिन्न विषयों को इस सफ़र में शामिल किया। देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों, विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतीकों एवं विज्ञान सम्बंधित प्रश्न किये और इस मंच के ज़रिये हमारा ज्ञानवर्धन किया। परिणाम प्रस्तुति में भी क्रिएटिव मंच की मेहनत काबिले तारीफ है।

यूँ तो बहुत सी पहेलियों में मैं भाग लेती रही हूँ, लेकिन इस मंच की ख़ासियत ही यह लगी है कि विभिन्न क्षेत्रों और विषयों से तर्कसंगत अर्थपूर्ण प्रश्न/चित्र पूछे जाते हैं। जिन्हें खोजने में जगह के बारे में तो मालूम होता ही है उसके अतिरिक्त भी ज्ञानार्जन होता है। चित्र पहेलियाँ जल्दी बूझने के लिए ज़रूरी है थोड़ा ज्ञान, कंप्यूटर की अच्छी नेट स्पीड, गूगल पर सर्च का सही तरीका और थोड़ा अंदाज़ा !

सभी साथी जो इस सफ़र में साथ रहे और इस मंच के संचालकों का आभार प्रकट करती हूँ. आप को मेरा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। मैं चाहूंगी कि और प्रतिभागियों की संख्या बढ़े ताकि प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा बढ़े, कड़े मुकाबले से प्रतियोगिता में रोचकता बढती है. अगले राउंड के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।
आभार / धन्यवाद
lightbar1blk
C.M.Quiz- 35 का सही जवाब
ग्रुप "A" (डेंजर वर्ल्ड)
danger world 1- शक्ति कपूर, 2- अमरीश पुरी, 3- रंजीत, 4- गुलशन ग्रोवर
5- सदाशिव अमरापुरकर, 6- जीवन, 7- प्राण
ग्रुप "B" (लाफ्टर वर्ल्ड) laughter world 1- महमूद, 2- जानीवाकर, 3- राजू श्रीवास्तव, 4- असरानी
5- उत्पल दत्त, 6- राजपाल यादव, 7- देवन वर्मा
lightbar1blk
C.M.Quiz- 35 के एकमात्र विजेता
रामकृष्ण गौतम जी
ramkrishn gautam ji
lightbar1blk
C.M.Quiz के फर्स्ट राउंड का फुल स्कोर कार्ड
10 बार प्रथम विजेता
5 बार प्रथम विजेता
4 बार प्रथम विजेता
3 बार प्रथम विजेता
2 बार प्रथम विजेता


1 बार प्रथम विजेता
lightbar1blk
applause applause applause विजताओं को बधाईयाँ applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो अगले राउंड में अवश्य सफल होंगे

आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
15 अगस्त 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' दूसरे राउंड की क्विज के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================

The End

23 टिप्‍पणियां:

  1. Ram Krashn ji ko badhayi
    first round poorna hone par aapko bhi badhayi.
    is baar quiz mushkil rahi

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut sundar raha 1st round

    gautam ji ko congratulation

    जवाब देंहटाएं
  3. गौतम जी को बहुत बधाई
    पहला चक्र यादगार और बढ़िया रहा
    इतना लम्बे समय का इंटरवल क्यों ???

    जवाब देंहटाएं
  4. अल्पना जी ने सही कहा क्विज के द्वारा हमको
    बहुत saari नयी नयी जानकारियां मिलती हैं.

    और आपने लिखा की लोग नजरअंदाज करते हैं..जब की ऐसा नहीं है मै तो पढ़ती हूँ हमेशा

    regards

    जवाब देंहटाएं
  5. रामकृष्ण गौतम जी को बहुत बहुत बधाई.
    उनके लिए ख़ास जीत है यह..क्योंकि इस बार कोई भी सभी सही जवाब बता नहीं पाया.
    क्रिएटिव मंच को इस प्रश्न चक्र के पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. @CM आप ने लिखा कि आप के dwara दी गयी जानकरी कोई पढ़ता नहीं,मैं तो पढ़ती हूँ क्योंकि मैं खुद जब लिखती हूँ मुझे भी यही लगता है
    कि कौन पढ़ता होगा परन्तु ऐसा नहीं है.बहुत से लोग पढ़ते हैं मगर बिना कहे चले जाते हैं.
    .क्योंकि अधिकतर जानकारियां अंग्रेजी में उपलब्ध हैं,ऐसे में हिंदी की सामग्री में आप का योगदान इस तरह अंतर्जाल पर हो रहा है,यह बहुत प्रशंसनीय कार्य है.

    ****१५ अगस्त अगले चक्र की तारीख?आदिती सही कह रही है..बहुत लम्बा अंतराल नहीं है क्या??या अब कोई नयी रुपरेखा बन रही है?
    मंच पर रचनात्मक गतिविधियाँ चलती रहनी चाहिये.मुझ से किसी सहयोग की आवश्यकता हो तो अवश्य कहें.शुभकामनाये .

    जवाब देंहटाएं
  7. score board men Shivendra naam na hone se mujhe bahut dhakka laga hai. mai shok men hun
    lekin fir bhi
    'Gautam' ji ko badhayi deta hun
    mushkil quiz ko solve kiya.
    -------------------------
    aditi ji ki baat sahi hai
    itna lamba interval kyon ?
    faisla badaliye
    -------------------------
    mai aapki di jankariyan padhta hun aur kayi baar tareef bhi kee hai.
    -------------------------
    genius madam alpna ji kee baaten achhi lagi.

    जवाब देंहटाएं
  8. ek maatr vijeta ko bahut BADHAYI
    maine to kal dekhte hi haar maan li thi.

    aapka program aur presentation shaandar hai. shayad hi aur koyi blog aisa hoga

    thanks

    जवाब देंहटाएं
  9. मुझे बेहद ख़ुशी है... आप तमाम लोगों का दिल से आभार| "सीएम क्विज़" के सारे आयोजन शानदार रहे... अल्पना जी की बातें बहुत अच्छी लगीं| अगले चक्र की प्रतीक्षा रहेगी! मंच से जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


    10 बार की प्रथम विजेता अल्पना वर्मा जी, 5 बार की प्रथम विजेता रेखा प्रहलाद जी, 4 बार की प्रथम विजेता शुभम जैन जी, 3 बार के प्रथम विजेता मोहसिन जी, 2 बार की प्रथम विजेता सीमा गुप्ता जी और संगीता पुरी जी को शुभकामनाएं!


    एक बार के प्रथम विजेता काजल कुमार जी, ज़मीर जी, शिल्पी जैन जी, राज भाटिया जी, कृतिका जी, समीर जी, प्रशान्त कुमार जी और भूतनाथ जी को बधाई...




    "रामकृष्ण"

    जवाब देंहटाएं
  10. Gautam ji ko badhai. saath me C M TEAM ka bhi dhanyawaad ,rochak aur sundar quiz karane ke liye.

    जवाब देंहटाएं
  11. Nice Quiz Program
    Congratulations to all winners of first round.

    WITH REGARDS

    जवाब देंहटाएं
  12. aap log ye sab kyun kar rahe hain ?
    kiske liye ?
    yahan kisko fursat hai
    sab doobe hain afeem ke nashe me

    जवाब देंहटाएं
  13. Congratulations to all for successful completion of this quiz round.

    Your last quiz was very diffcult.I saw it and ran away!hee hee hee!

    जवाब देंहटाएं
  14. Hello Benaami !
    Most of them are busy in 'cat and dog fight'.That is the hot spice[or better say'digestive gel' of blogging which helps in digestion of most of the constipated bloggers[better name them 'Fighter cocks!'].

    BTW,Why are you worried Mr.Benaami?
    You also go and join them.
    Say your views there ,not here.
    You will gain 'name and fame.'

    जवाब देंहटाएं
  15. ram kirishn gautam ji ko bahut badhai...pahle chakr ke saflta purvak pura hone per CM team ko badhai...agle char ka besabri se intjaar rahega...

    जवाब देंहटाएं
  16. ओए! बिना नाम के ढक्कन, मन्ने तो अफीम के नशे में तू लग रिया है... तन्ने का पड़ी है अच्छे काम में लोचा करने की... अबे! कभी सही नाम से मैदान में अइयो, तब तन्ने पता चलेगा इस काम का मतलब... बच्चे... टीवी में मैच देखते हुए तो लोगां सचिन कू भी चिरकुट बोल देते हैं... क्रीज़ पर बल्ला पकड़ के दिखाओ तो समझ में आएगी... समझे बच्चू!



    "नमस्कार"

    जवाब देंहटाएं
  17. आपके प्रयास की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है. सच पूछिये यो बहुत ज्ञानवर्धन होता है. बचपन में स्कूलों में मैं quiz में अक्सर प्रथम स्थान प्राप्त करता था.
    आजकल सप्ताहांत में समय की कमी रहती है. quiz से ज्यादा ध्यान पोस्ट की सामग्री पर रहता है. सभी पोस्ट पढता हूँ.

    इस मंच की प्रस्तुति हिंदी इन्टरनेट जगत में लाजवाब है.

    रामकृष्ण गौतम जी को बधाई !!

    आगामी आयोजन के लिए शुभकामनाये!! किसी प्रकार के सहयोग की जरुरत हो तो बेझिझक कहें. अब ये मंच अपना लगता है.

    जवाब देंहटाएं
  18. naam jaan ke koyi kya ukhaad lega ?
    bahut sahi kaam hua ki bakwaas paheli kaarykram band kar di.
    sab bewkoofi hi thi
    bewkoof log hi aate the.
    jisko chaaha jita diya
    sab cheating
    wo picture dekhkar likhne wala karykram bhi band karo
    bachchon wali kavitayen
    koyi bhi chauthi pass likh sakta hai. samjhe you all idiots
    srajan .....my foot

    जवाब देंहटाएं
  19. Dear Creative Manch
    please aap aise comments ko publish na karen. jinko nahi pasand wo na aayen yahan.
    ^^^^^^^^^^^^
    ^^^^^^^^^^^^
    mai bhale hi participate nahi kar paata kuch problem ke karan lekin mujhe aapke sare programs pasand hain. meri nigaah men best blog hai

    जवाब देंहटाएं
  20. प्रिय बेनामी जी
    आपकी बातें पढ़ी ...
    हम व्यथित या क्रोधित तो जरा भी नहीं हैं किन्तु अवाक / अचंभित अवश्य हैं
    आपने हमें 'चीटर' कहा
    लेकिन कहने का आधार स्पष्ट नहीं किया
    हम पारदर्शिता रखते हैं, इसी कारण आपकी प्रतिक्रिया भी यहाँ है
    दोषारोपण पढ़कर हमें दुःख हुआ

    जवाब देंहटाएं
  21. "samjhe you all idiots
    srajan .....my foot"


    बकवास का बहुत ही झल्लाहट भरा अंत... इससे ज़ाहिर होता है कि परदे के पीछे रहकर खरी खोटी कहने वाले शख्स "हीनभावना" नामक बीमारी से ग्रसित है... पर समस्या यह है कि इस बीमारी का कोई कारगर इलाज़ तो है नहीं... सीएम टीम से मेरा अनुरोध है कि इनकी बातों से व्यथित न हों... क्योंकि "पागलों" और "बीमारों" का दिमाग ठिकाने पे नहीं होता... इसलिए अपने अगले आयोजन की धूमधाम से तैयारी करें!!! और हाँ, मैं भी बेनामी प्रतिक्रिया दे रहा हूँ इसका मतलब ये नहीं कि मैं भी किसी बीमारी से ग्रसित हूँ... असल में मेरा ब्लॉग खाता नहीं बना है... मैं आप लोगों का एक शुभचिंतक हूँ... जल्द ही ब्लॉग बनाकर आपकी महफ़िल में शामिल हो जाऊँगा...


    आभार

    जवाब देंहटाएं
  22. bekar ke comment par dhyaan dene ki koyi jarurat nahi. duniya men har tarah ke log hote hain.

    [maanvi ji aap jara bhi udaas na hon.]

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !