सोमवार, 23 अगस्त 2010

'प्रोफेशन' के आधार पर 6 जोड़े [PAIR]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


मोहसिन जी की लगातार दूसरी बेहतरीन जीत
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल 'C.M.Quiz -37' हमने प्रतियोगियों के समक्ष अलग-अलग क्षेत्र के 12 चर्चित व जाने पहचाने लोगों के चित्र दिए थे और 'प्रोफेशन' के आधार पर 6 जोड़े [PAIR] बनाने को कहा था। अधिकाँश लोग चूक गए और सही जवाब नहीं दे पाए. पूरी तरह सही जवाब सिर्फ पांच प्रतियोगियों ने दिए।

मोहसिन जी ने धमाकेदार अंदाज में लगातार दूसरी बार प्रथम विजेता बनने का गौरव हासिल किया। ऐसा लगता है दूसरे राउंड में मोहसिन जी कुछ कमाल करने की ठान चुके हैं। दर्शन बावेजा जी की तारीफ़ करनी होगी... 'रियल क्विज फाईटर' की तरह आखिरी दम तक हार नहीं मानी और सही जवाब देकर ही माने।

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए छह सही जोड़े [पेयर्स] और उनके बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : :
C.M.Quiz - 37 का सही जवाब :

[चित्र 1 और 8 -- पालिटिक्स]
agatha-sangma1.psd पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की 28 वर्षीय बेटी अगाथा संगमा मनमोहनसिंह के मंत्रिमंडल में सबसे युवा मंत्री। अगाथा मेघालय के राज्य के टुरु लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गयी।
sachin pilot समझदार, युवा और छोटी सी उम्र में सार्वजनिक जीवन में खूब नाम कमाने वाले सचिन पायलट एक युवा राजनेता हैं, और पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री है। गूगल द्वारा आयोजित ‘सबसे लोकप्रिय राजनेताओं’ के सर्वे में सचिन पायलट को तीसरे पायदान पर रखा गया।
*********************************************
[चित्र 2 और 7 -- क्रिकेट कमेंट्री]
harsha_bhogle प्रसिध्द क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर हर्ष भोगले भारतीय क्रिकेट जगत की एक जानीमानी हस्ती है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो पर कराए एक सर्वे में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के हर्ष भोगले को सबसे पसंदीदा टीवी कमेंटेटर चुना गया।
ravi shastri रवि शास्त्री एक बहुत ही अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर तो हैं ही इसके अलावा उनकी क्रिकेट की समझ की भी तारीफ होती रही है। वो बेहतर कमेंटेटर होने के साथ ही बेहतरीन कॉमनिकेटर भी माने जाते हैं। उन्होंने इमरजेंसी की हालत में टीम इंडिया की मैनेजरी भी की है।
*********************************************
[चित्र 3 और 10 -- स्पोर्ट्स]
koneru hampi.psd गुडीवाड़ा, आन्ध्रप्रदेश की रहने वाली कोनेरू हम्पी भारात की शतरंज ग्रांड मास्टर हैं. इस समय महिला शतरंज में उनकी स्थिति दुनिया में नंबर दो की है. गौरतलब है कि सबसे कम उम्र की ग्रांड मास्टर बनने का विश्व कीर्तिमान भी कोनेरू हम्पी के नाम है।
saina nehwal.psd हरियाणा में जन्मी और हैदराबाद में पली बढी देश की धड़कन सायना नेहवाल अब तक की सबसे सफल भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त और भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया !
*********************************************
[चित्र 4 और 9 -- ऐक्ट्रेस]
namrata_shirodkar
नम्रता शिरोडकर हिन्दी फ़िल्मों की एक जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं।
9 दिव्या दत्ता का नाम एक मांझी हुयी अभिनेत्री का तौर पर सभी जानते हैं. फिल्मों में इन्होने सभी तरह की भूमिकाओं को बखूबी निभाया है।
*********************************************
[चित्र 5 और 11 -- प्ले बैक सिंगर]
Kunal Ganjawala.psd 'मर्डर' और 'सांवरिया' जैसी अनेक फिल्मों के गानों से प्रसिद्ध हुए कुणाल गांजावाला आज एक चर्चित नाम है। अभी कई टीवी चैनल पर संगीत से जुड़े कार्यक्रमों में इन्होने जज की भूमिका भी निभायी।
Shreya_Ghoshal.psd फिल्म देवदास से गायिका के तौर पर कैरियर शुरू करने वाली श्रेया घोषाल की खनकती आवाज आज किसी परिचय की मोहताज नहीं. राज्यस्थान में जन्मी श्रेया खुबसूरत होने के साथ ही लाजवाब गायिका है।
*********************************************
[चित्र 6 और 12 -- फ़िल्म मेकर्स ]
Raj kumar Hirani मुन्नाभाई सिरीज की दो फिल्मों और थ्री इडियट की हैट्रिक कामयाबी के बाद फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी की गिनती बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में होने लगी है। दर्शक आज संजीदा निर्देशक के तौर पर राजकुमार हिरानी का नाम बखूबी जानते हैं।
vidhu vinod chopra विधु विनोद चोपड़ा हिन्दी फ़िल्मों के एक सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक हैं। परिंदा' , '1942-ए लव स्टोरी' , 'मिशन कश्मीर' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके विधु विनोद चोपड़ा 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'थ्री इडियट्स' फ़िल्म के प्रोड्यूसर थे।
lightbar1blk
C.M. Quiz - 37
प्रतियोगिता का परिणाम :

द्वितीयzameer ji जमीर जी

तृतीयishita ji इशिता जी
चौथा स्थान
पांचवां स्थान
lightbar1blk
applause applause applause समस्त
विजताओं को बधाईयाँ
applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

दर्शन लाल बवेजा जी, राजेंद्र स्वर्णकार जी, शिवेंद्र सिन्हा जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी,
सुश्री शिल्पी जैन जी, आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
राज भाटिय़ा जी, सुश्री इशिता जी, शेखर जी,

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
29 अगस्त 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !


सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

16 टिप्‍पणियां:

  1. सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी विजेताओं और क्विज में शामिल प्रतियोगियों को बहुत बधाई.
    क्विज मजेदार थी

    जवाब देंहटाएं
  3. Mohsin ji ko doosri jeet mubarak ho. anya sabhi vijetaon ko bhi badhayi aur shubhkamnayen

    Thanks to CM

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी विजेताओं और क्विज में शामिल प्रतियोगियों को बहुत बधाई.
    क्विज मजेदार थी

    जवाब देंहटाएं
  5. मोहसिन जी का बढ़िया प्रदर्शन. दूसरी जीत पर बधाई. साथ ही अन्य सभी प्रतियोगियों को बहुत सारी शुभ कामनाएं.
    कल हमने दर्शन जी के जवाब देखे, बड़ा मजा आया.
    इस बार की क्विज अलग तरह की थी लेकिन पसंद आयी.

    जवाब देंहटाएं
  6. Many Congratulation to all winners and participants.
    excellent program
    thanks

    जवाब देंहटाएं
  7. aakhir mera answer bhi sahi hi nikla. ummeed to thi lekin halka sa shak tha. wineers me apna naam dekhkar bahut khushi huyi.

    MOHSIN ji aur sabhi dusre winners ko bahut bahut congratulations.

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे मेरा तुक्का काम कर गया... :)
    बाकि सभी तो सही निकला बस ६<->१२ के लिए विश्वस्त नहीं था... पर चलो अंदाजा भी कभी कभी काम कर ही जाता है...

    मोहसिन जी को आगे भी इस बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने की शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  10. मेरा तुक्का नहीं चला ... :)
    कोई बात नहीं अब अगली बार सही
    +++++++++++++++++++++++++++++
    मोहसिन जी, जमीर जी, इशिता जी, दिनेश जी और दर्शन जी को बहुत बहुत बधाई
    क्विज अलग तरह की थी और मजेदार भी
    आपके यहाँ आना अच्छा लगता है
    +++++++++++++++++++++++++++++

    जवाब देंहटाएं
  11. सभी विजेताओं को बहुत बहुत मुबारकबाद
    साथ ही
    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  12. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएं



    मोहसिन जी, जमीर जी, इशिता जी, दिनेश जी और दर्शन जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  13. रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
    सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  14. Mohsin ji doston ko piche dekhne me dukh to hota hai par vijeta banne se aur bhi jyada dukh hota hai
    :D
    sorry :)Aapko bahut bahut badhaii...

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !