सोमवार, 6 सितंबर 2010

'तैरती मस्जिद' (Floating Mosque) - जेद्दाह, सऊदी अरब

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


शिक्षक दिवस के दिन एक शिक्षक ही बने प्रथम विजेता
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया कल C.M.Quiz-39 में हमने प्रतियोगियों के समक्ष एक अत्यंत सुन्दर मस्जिद की तस्वीर दिखाई थी और प्रतियोगियों से पहचानने को कहा था। इस बार की क्विज भी देश के बाहर की थी।
क्विज का सही जवाब था "तैरती मस्जिद - जेद्दाह, सऊदी अरब "

रमजान के पवित्र माह को ध्यान में रखकर यह विशेष क्विज दी गयी थी। इस बार प्रतियोगियों को हल्का सा हिंट देना आवश्यक था। लेकिन यह अंदेशा तनिक भी नहीं था कि प्रतियोगी इतनी शीघ्रता से सही जवाब प्रेषित कर देंगे। इस बार सात प्रतियोगी इस प्रसिद्ध व अप्रतिम सुन्दर मस्जिद को पहचानने में सफल रहे।

अत्यंत सुखद संयोग है कि इस बार शिक्षक दिवस के दिन एक शिक्षक को ही प्रथम विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ। आदरणीय दर्शन बावेजा जी ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर शुभम जैन जी ने कब्ज़ा जमाया और कुछ ही सेकेण्ड से पीछे रहकर इंदु अरोड़ा जी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके उपरान्त मोहसिन जी, आशीष जी और अदिति जी का भी सही जवाब हमको प्राप्त हुआ। शिवेंद्र सिन्हा जी ने बहुत रात में सही जवाब देकर विजेता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया।

मेधावी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

अब आईये -
क्विज परिणाम में प्रतियोगियों के विजेता क्रम जानने के साथ ही क्विज में दिए गए 'जेद्दाह, सऊदी अरब की तैरती मस्जिद' के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं :
तैरती हुयी मस्जिद - जेद्दाह, सउदी अरब
FLOATING MOSQUE : ZEDDAH, SAUDI ARABIA
जेद्दाह जिसे जेद्दा या जिद्दा भी कहते हैं। लाल सागर के तट पर स्थित सउदी अरब का एक शहर है, और पश्चिमी सउदी अरब का एक प्रमुख शहरी केंद्र है। यह सउदी अरबMOSQUE ON WATER, JEDDAH SAUDI ARABIA का दूसरा (पहला राजधानी रियाद है) और मक्काह प्रान्त का सबसे बड़ा शहर है। यह लाल सागर के तट पर स्थित सभी समुद्री बंदरगाहों मे सबसे बड़ा भी है। वर्तमान में शहर की जनसंख्या 34 लाख है। इसे सउदी अरब की दूसरी वाणिज्यिक राजधानी माना जाता है।

3735500323_be84b7e259_m
जेद्दाह इस्लाम की सबसे पवित्र नगरी मक्का का मुख्य प्रवेश द्वार है, जिसकी यात्रा अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार करना हर स्वस्थ शरीर वाले मुसलमान के लिए आवश्यक माना जाता है। जेद्धहा की उत्कृष्ट वास्तुशिल्प और भव्य इमारते इसके समृद्ध प्राचीन परम्परा के साथ- साथ आधुनिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण देती है |

3446866619_debcc3b4b2_mलाल सागर का तटीय क्षेत्र और अन्नतर बनाये गये समुद्री किनारों ने इसे पर्यटन का एक पसंदीदा केंद्र बना दिया है। शहर के बीचो बीच स्थित तैरता हुआ यह मस्जिद जेद्धाह की पवित्र स्थलों में से एक है। लाल सागर के किनारे स्थित होने के कारण यह पानी में तैरता हुआ सा प्रतीत होता है, इसी वजह से इसे Floating Mosque या तैरता हुआ मस्जिद कहते है। अपने चमकते हुए सफ़ेद रंग के कारण यह सफ़ेद मस्जिद के नाम से भी मशहूर है।

मस्जिद का भीतरी हिस्सा बहुत खूबसूरती से सजाया गया है। मस्जिद कई आधुनिक तकनीकी सुविधाओ से युक्त है। तैरता हुआ यह मस्जिद जेद्दा शहर का 4829447809_7e2b552848_mएक यादगार स्थल माना जाता है। साल भर दुनिया के कोने-कोने से सैलानी यहाँ आते है। सउदी अरब में यह मस्जिद जेद्धाह की उन तमाम पाक जगहों में से प्रमुख है जो दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। एक सुन्दर भव्य प्रार्थना स्थल के साथ साथ इसकी अनुपम शिल्पकृति और एक आकर्षक उपरी भाग मस्जिद को एक अदुतीय रूप प्रदान करता है।

मस्जिद के भीतर का4717960283_443c13240e_m निर्मल शांत माहौल पार्थना (नमाज़) के दौरान आत्मचिंतन में सहायक होता है। अत्यंत जटिलता से निर्मित इस चमकते हुए सफ़ेद मस्जिद के अन्दर नमाज़ अदा करना एक विशुद्ध आनंद है। ना केवल मुस्लिम बल्कि जेद्धाह आने वाले सभी धर्मो के पर्यटक इस सुन्दर सफ़ेद तैरते हुए मस्जिद देखने जरुर जाते है।
ds
C.M. Quiz - 39
प्रतियोगिता का परिणाम :
ds
congratulations08lo0
applause applause applause विजताओं को बधाईयाँ applause applause applause
applause applause applause applauseapplauseapplause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

दर्शन लाल बवेजा जी, सुश्री इंदु अरोड़ा जी , शिवेंद्र सिन्हा जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी, मोहसिन जी,
सुश्री शुभम जैन जी , आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
सुश्री रोशनी साहू जी , सुश्री इशिता जी, शेखर जी, सुश्री शाहीन जी

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
12 सितम्बर 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !


सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

15 टिप्‍पणियां:

  1. Darshan ji aur sabhi winners ko bahut bahut badhayi
    Nice information
    Beautiful Pictures
    Lovely presentation

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी विजेताओं को बहुत बधाई
    दर्शन जी को लगातार दूसरी जीत पर शुभ कामनाएं
    बहुत ही व्यवस्थित और सुन्दर पोस्ट
    मानवी जी आपका संचालन बेहतरीन है
    आभार

    मैंने समय-सीमा निकल जाने के काफी देर बाद जवाब दिया, तब भी मुझे शामिल कर लिया. इसके लिए हार्दिक धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. दर्शन लाल बवेजा जी व बाके सभी को बधाई। आपकी इस क्विज के बहाने भारत दर्शन भी हो जाते हैं। धन्यवाद और शुभकामनायें\

    जवाब देंहटाएं
  4. aadaraniy shri darshan lal ji sahit samast vijetao ko dher saari shubh kamanae.

    जवाब देंहटाएं
  5. दर्शन जी को दूसरी जीत पर हार्दिक बधाई
    अन्य विजेताओं को भी ढेर सारी शुभ-कामनाएं
    Teacher Day पर एक Teacher का प्रथम आना अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  6. मानवी जी आपके द्वारा दी गयी सभी फोटो बेहद सुन्दर हैं. आपकी प्रस्तुति गजब की होती है. कहीं और इससे सुन्दर पोस्ट नहीं दिखती. यहाँ आना हमेशा अच्छा लगता है.
    थैंक्स

    जवाब देंहटाएं
  7. मानवी जी एक क्विज हम भी पूछें ?

    वो कौन है जिसने कभी क्विज कम्पटीशन में पार्टिसिपेट नहीं किया लेकिन फिर भी आपकी कई सारी क्विज में विनर्स लिस्ट में है ?
    नहीं मालुम न ?
    हारी ?
    हा-हा-हा-हा-हा-हा-हा
    जवाब है - इंदु अरोड़ा जी की बेटी

    जवाब देंहटाएं
  8. darshan ji aur dusre sabhi vijetaon ko bahut badhayi




    is baar quiz kathin thi,,,please india se hi quiz deejiye.
    with regards

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रिय अदिति
    आपने बहुत ही सुन्दर क्विज पूछी थी :)
    आपके जवाब से सहमत हूँ !

    सस्नेह
    मानवी

    जवाब देंहटाएं
  10. धन्यवाद मानवी जी
    दूसरी बार विजेता बनाने के लिए
    अगले सप्ताह नहीं आ सकुंगा
    और सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
    और उक्त सभी का धन्यवाद जी

    जवाब देंहटाएं
  11. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई| सुन्दर चित्रों से सजी एक मोहक पोस्ट और क्विज के सफल संचालन के लिए मानवी जी को शुभकामनाये....

    धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी विजेताओं को बहुत बधाई
    बहुत ही सुन्दर पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  13. congratulations to all winners

    nice post and beautiful pictures

    my wishes

    जवाब देंहटाएं
  14. दर्शन बवेजा जी एवं अन्य विजेताओं को बहुत बधाई
    बहुत ही सुन्दर पोस्ट
    धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  15. नियमित रूप से उत्कृष्टता को बरकरार रखते हुए क्रिएटिव मंच का यह आयोजन अत्यंत प्रशंशनीय है.
    तैरती मस्जिद, जेद्दा (सउदी अरब) पर सुन्दर विस्तृत जानकारी देने के लिए शुक्रिया..

    आदरणीय दर्शन बवेजा जी एवं अन्य सभी विजेताओं को बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !