रविवार, 12 सितंबर 2010

C.M.Quiz- 40 [इस वन्य-प्राणी को पहचानिए तो सही]

Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.क्विज' में
स्वागत करता है!


रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !
सुस्वागतम
Welcome
******************************************************
क्रिएटिव मंच में इस बार C.M.Quiz - 40 में इस बार एक विशेष वन्य-प्राणी के बारे में पूछा जा रहा है ! प्रतियोगियों को इस वन्य प्राणी को पहचानना है और साथ ही यह भी बताना है कि यह भारत में कहाँ पाए जाते हैं ! हमें लगता है प्रतियोगियों को कोई ख़ास दिक्कत नहीं होनी चाहिए ! अब देखते हैं कि कितने लोगों का सही जवाब हमको प्राप्त होता है !

हिंट : इस वन्य-प्राणी को "स्टेट एनीमल" का दर्जा प्राप्त है ! ये अब गिनती के ही बचे हैं !
हो सकता है कुछ वर्षों बाद हम इनको सिर्फ चित्र में ही देख पायें !

******************************************************

लीजिये अब प्रस्तुत है दूसरे राउंड की पांचवीं क्विज
*******************************************************
C.M.Quiz- 40
इस प्राणी का सही परिचय क्या है ?
यह भारत में कहाँ पाए जाते हैं ??
oowoo
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 40 के विजेता !
********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा आज यानि 12 सितम्बर रात्रि 10 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे घोषित किया जाएगा !

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच
thankyou05ll8

58 टिप्‍पणियां:

  1. आवश्यक सूचना :

    प्रतियोगी भ्रमित न हों इसलिए क्विज का चित्र बदल दिया गया है ! आपको इस प्राणी का वास्तविक परिचय देना है !
    धन्यवाद

    मानवी

    जवाब देंहटाएं
  2. ये लो इधर जानवर ही बदल गया और हम बुद्धू बन कर पहले वाले ही जानवर को खोज रहे है. ये तो गलत है भाई

    जवाब देंहटाएं
  3. @प्रिय आशीष जी प्राणी वही है बस चित्र बदल दिया गया है, क्योंकि यह चित्र ज्यादा स्पष्ट है ! ऐसा सिर्फ प्रतियोगियों को 'कन्फ्यूजन' से बचाने के लिए किया गया है !

    असुविधा के लिए हमें बेहद खेद है
    आभार सहित

    मानवी

    जवाब देंहटाएं
  4. Axis Deer, also known as Chital Deer or Spotted Deer, is the native animal of the Indian subcontinent. It is found very commonly in India and is one of the most beautiful animals in the country.

    जवाब देंहटाएं
  5. Axis Deer or axis buck
    This axis buck is still in velvet however they can be hard-horned at any time of the year. Our best hard-horned axis are usually taken in late May and early June, offering a great off-season hunting opportunity. If you prefer an axis in the velvet then late March and early April are your best bet. These images were taken in late March 2010 and are representative of many fine axis deer at the Texana Ranch.
    Axis are also very fine table fare and a preferred selection on any menu
    http://www.texanaranchhunttx.com/hunting/axis/

    जवाब देंहटाएं
  6. lagta hai ye wahi hiran hai jisko dekhkar Seeta ji ka dil lalcha gaya tha aur Raam ji se pakad ke laane ko kaha tha. :))

    जवाब देंहटाएं
  7. आप सभी लोग भारत प्रश्न मंच पर भी सादर आमंत्रित है
    sarovar.tk

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रतियोगी ध्यान दें :

    क्विज को प्रकाशित हुए एक घंटा पूरा चुका है ! अभी तक सही जवाब हमको नहीं प्राप्त हुआ है !
    एक हिंट देती हूँ --
    ये वन्य प्राणी अब गिनती के ही बचे हैं ! हो सकता है कुछ वर्षों बाद हम इनको सिर्फ चित्र में ही देख पायें !

    स्नेह के साथ
    मानवी

    जवाब देंहटाएं
  9. ये चीतल है और ये मध्य प्रदेश मे पया जाता है विशेष कर कान्हा राष्ट्रीय वन्य अभयारण्य मे

    जवाब देंहटाएं
  10. The Spotted Deer is called a Tith Muwa in Sinhala and Pulli Man in Tamil. The Spotted Deer is the most common member of the deer family found in Sri Lanka.

    जवाब देंहटाएं
  11. Sambur

    The sambur is the largest of the four species of deer we have. It is brown coloured and about the size of a large cow. The Sambur is called Gona in Sinhala and Marai in Tamil. It is also erroneously called an Elk.

    Sambur are found in the forests in most parts of the country from the lowlands to the highest hills. Upto about 15 years ago, there was a strip of land at Gonalabbe in the Yala NP where one would see a number of Sambur resting. Now there are no sambur to be seen there.

    the current Sambur population is 3000

    जवाब देंहटाएं
  12. "very simple answer - Deer"
    kaun sa deer hai yah to koyi expert hi bata paayega.

    जवाब देंहटाएं
  13. चलो एक अखिरी उत्तर देता हूँ- ये साँभर हिरण है जो निम्न स्थानों पर पाये जाते है-
    " Kanha National Park
    " Jim Corbett National Park
    " Ranthambore National Park
    " Bandhavgarh National Park
    " Gir National Park
    " Dudhwa National Park
    " Manas National Park
    " Kaziranga National Park
    " Sariska National Park

    जवाब देंहटाएं
  14. सारा जंगल छान मारा, हिरण की सारी प्रजाति देख ली, सभी जानवरों से भी मिल लिया. लेकिन ये जानवर नहीं मिला. लगता ये भारत मे एक दो ही बचे है, कहीं झाड़ी मे छुपे होंगे. वैसे ९:३० से बैठा हूँ बहोत थक गया हूँ जंगलो के चक्कर लगकर के. परसो भौतिकी का पेपर है चलता हूँ नहीं तो भौतिकी के प्रश्नों को भी नही पहचान पाऊँगा. best of luck

    जवाब देंहटाएं
  15. आवश्यक सूचना :

    हमको अभी तक किसी भी प्रतियोगी का सही जवाब प्राप्त नहीं हो पाया है ! पांच मिनट बाद हम क्विज चित्र के ठीक ऊपर एक हिंट दे रहे हैं ! तब शायद आप आसानी से सही जवाब तक पहुँच पायेंगे !

    सधन्यवाद
    मानवी

    जवाब देंहटाएं
  16. मानवी जी आपका अभी तक हिंट नहीं आया
    हिंट जल्दी दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  17. अरे यह तो चीतल है, हिरन की ही एक जात, क्योकि यह रेन डीयर तो हो नही सकता, हिरन भी नही, तो चीतल ही हुआ ना, कोई मुश्किल सवाल पूछॊ तो जाने

    जवाब देंहटाएं
  18. ये "Hangul Deear" है
    कश्मीर का राज्य पशु

    जवाब देंहटाएं
  19. मैंने जवाब भेज दिया है
    मेरा बिलकुल सही जवाब है कोई शक नहीं है
    आपने पहले ही हिंट दिया होता तो इतनी देर न लगती
    आपको थैंक्स

    जवाब देंहटाएं
  20. मानवी जी इस बार टाप थ्री में मेरा नाम है की नहीं ???

    जवाब देंहटाएं
  21. चीतल - स्पोटेद डीयर ( spotted deer ) और अक्सिस डीयर ( axis deer )

    जवाब देंहटाएं
  22. चलो आखिरकार मेहनत सफल हो ही गयी...............विजेता बने ना बने पर एक नये प्रश्न का उत्तर तो आ ही गया

    जवाब देंहटाएं
  23. प्रिय आशीष जी आपने इस वन्य प्राणी को पहचान तो लिया और यह भी बता दिया कि कहाँ पाया जाता है किन्तु आप इसका नाम अभी तक नहीं बता पाए ! किस नाम से इसको जाना जाता है !

    ------ मानवी

    जवाब देंहटाएं
  24. he bhagvan maine naam hi nahi btaya
    hangul kahte hai ise
    ab to aur pichhe ho gaya

    जवाब देंहटाएं
  25. यह "चीतल" हिरन है जो इंडियन एक्सिस डियर भी कहलाता है.
    यह ख़ूबसूरत प्रजाति समूहों में विचरण करते हैं.
    भारत में यह सर्वाधिक पाया जाता है - कोर्बेट, कान्हा, दुधवा फोरेस्ट क्षेत्र में.

    जवाब देंहटाएं
  26. yah CHEETAL hi hai
    jo kayi jagah paaya jaata hai :
    Jim Corbett National Park
    Kanha National Park
    Dudhwa National Park
    Kaziranga National Park

    जवाब देंहटाएं
  27. आवश्यक सूचना :

    क्विज प्रतियोगिता के सभी जवाब प्रकाशित कर दिए गए हैं ! इसके बाद आये सही जवाब को विजेता सूची में शामिल करना संभव नहीं होगा !

    सधन्यवाद
    क्रिएटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  28. नमस्कार
    मै आज ही वापिस आया हूँ पहली देखी
    सोचा जवाब दे ही दू
    Hangul Kashmir stag

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !