रविवार, 5 दिसंबर 2010

इंतज़ार की घड़ियाँ हुईं खत्म...


नमस्कार ,गुड मोर्निंग,सलाम,
आप सभी का यहाँ एक बार फिर से स्वागत है

शुक्रिया आप के अब तक के सहयोग और स्नेह के लिए, इसे आगे भी बनाये रखिये।
क्विज सम्बंधित आप के सन्देश, ई-मेल, टिप्पणियों के द्वारा बराबर मिल रहे हैं तो लीजिये, इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हुईं क्योंकि आप सभी को सूचित करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्रिएटिव मंच अगले हफ्ते 12 दिसंबर 2010 से एक नयी प्रश्न श्रृंखला ला रहा है।

यह क्विज़ अपनी तरह की अनूठी और निराली होगी जिस में आप को सिर्फ ऑडियो क्लिप को सुनना है और पूछे गए प्रश्न का सही जवाब बताना है । यह ऑडियो क्विज़ किसी एक विषय या क्षेत्र से सम्बंधित नहीं होगी , इस कार्यक्रम में यहाँ आप को हर तरह की विविधता मिलेगी।

आप अपने हेडफोन या स्पीकर जिस पर भी सुनना चाहें ..उन्हें तैयार कर लीजिये और समय और दिन नोट कीजिये --
कार्यक्रम -सी एम ऑडियो क्विज़-'सुनें और बताएं '
स्थान--क्रिएटिव मंच
दिन--प्रत्येक रविवार
समय--सुबह 10 बजे

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं।
इस बारे में आप अपने बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया भी अवश्य दें।
अगले हफ्ते रविवार 12 दिसंबर 2010 सुबह 10 बजे आप से नयी क्विज के साथ मिलते हैं ...तब तक आप गुज़ारिश फिल्म के इस गीत का लुत्फ़ उठाईये। स्वर सुनिधि चौहान का है।




'life is short, live it large'

glitter

25 टिप्‍पणियां:

  1. Good info.
    Will try to be there next week.

    Thank you for sharing this lovely song..good beats.

    जवाब देंहटाएं
  2. बड़ी ख़ुशी हुयी
    आखिर इन्तजार की घड़ियाँ ख़त्म हुयीं
    यहाँ कार्यक्रम चलते रहना चाहिए . शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. MOST WELCOME

    yahan to ham hamesha hi aate hain.
    intjar rahega is नयी क्विज ka.
    bas aasan quiz puchhiyega.

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वागत है
    यह क्विज रोचक होगी
    इन्तजार रहेगा

    जवाब देंहटाएं
  5. नये प्रयोग होते रहने चाहिए,अच्छा ख्याल है.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहोत खुशी हो रही है कि ये मंच पुनः शुरू हो रहा है ,मुझे भी कई दिनों से इंतज़ार था.
    ढेरों शुभकामनाएँ............

    जवाब देंहटाएं
  7. bahut bahut swagat...aur dhero shubhkamnaye...

    is nayi quiz ka besabri se intjar hai....

    जवाब देंहटाएं
  8. स्वागत है नये क्विज का। शुभकामनायें। गीत बहुत अच्छा लगा मगर इसकी आवाज किस की है? पहले मेरे प्रश्न का उत्तर दें___ हा हा हा ।

    जवाब देंहटाएं
  9. @निर्मला जी,
    गीत नयी फिल्म गुज़ारिश से है और स्वर गायिका सुनिधि चौहान का है.

    जवाब देंहटाएं
  10. बड़ी ख़ुशी हुयी
    आखिर इन्तजार की घड़ियाँ ख़त्म हुयीं
    यहाँ कार्यक्रम चलते रहना चाहिए . शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  11. स्‍वागत के साथ ...प्रतीक्षा है इस कार्यक्रम की ....।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुंदर इंतजार रहेगा धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह!बढ़िया रहेगी यह क्विज़ भी .
    सूचना के लिए धन्यवाद.
    -सुमन

    जवाब देंहटाएं
  14. message mil gaya
    ye quiz interesting hogi
    maja aayega
    thanks with regards

    जवाब देंहटाएं
  15. Dear Maanavi ji
    Khabar Hamko Mil Gayi Hai.
    Ham Juroor Aayenge Bhale Der Se Aayen.
    Ummed Hai Naya Program Dilchasp Hoga

    जवाब देंहटाएं
  16. तैयार हैं जी एकदम कान भी साफ़ करवा लिए हैं टनाटन से

    जवाब देंहटाएं
  17. शायद सुनिधी चौहान की आवाज है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  18. Buzz पर आमंत्रण लगाया है ।कॄपया देखें व सुझाव दें।..

    जवाब देंहटाएं
  19. आपके लिए हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !