रविवार, 19 दिसंबर 2010

सी.एम.ऑडियो क्विज़ [क्रमांक- दो] - "सुनें और बताएं"

सभी साथियों/पाठकों/प्रतियोगियों को सप्रेम नमस्कार
सी.एम.ऑडियो क्विज़ कार्यक्रम में आप सबका स्वागत है।

आज इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी में हम आपको दो ग़ज़लों की क्लिप सुना रहे हैं।
आप नीचे दी हुयी दोनों आडियो क्लिप्स सुनिये और पूछे गए
प्रश्नों के सही
जवाब दीजिये।
सही जवाब देने की समय सीमा सोमवार, 20 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक है.
इन दो आडियो क्लिप्स को ध्यान से सुनकर बताईये कि :
Q.1- इस ग़ज़ल को गाने वाले गायक कौन हैं ?
Q.2- इस ग़ज़ल को गाने वाले गायक का नाम बताईये।
आप दोनों प्रश्नों के जवाब अलग अलग टिप्पणियों में लिख सकते हैं,
जिससे गलत टिप्पणी को प्रकाशित करने में आसानी होगी।
'life is short, live it to the fullest'
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों ! माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे ! सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि सोमवार दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा ! क्विज़ का परिणाम कल यानि सोमवार को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !
----- क्रिएटिव मंच


thankyou04qv7

84 टिप्‍पणियां:

  1. राजस्थान जयपुर के गजल गायक
    हुसैन भाईयों की जोड़ी

    जवाब देंहटाएं
  2. 1st clip
    अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन

    जवाब देंहटाएं
  3. आज तो मुश्किल ही लग रहा है...

    जवाब देंहटाएं
  4. दूसरी क्लिप
    ये आवाज मोहम्मद रफी या किशोर कुमार की नहीं है ... गारंटी मानवी जी :)

    जवाब देंहटाएं
  5. दूसरी क्लिप
    ये आवाज मन्ना डे या मुकेश की भी नहीं है
    ... गारंटी मानवी जी :)

    जवाब देंहटाएं
  6. दूसरी क्लिप
    ये आवाज अदनान सामी या शान की भी नहीं है ... गारंटी मानवी जी :)

    जवाब देंहटाएं
  7. दूसरी क्लिप
    फाईनल जवाब -
    ये आवाज मेहंदी हसन की हो सकती है
    और क्या बताऊँ ?

    जवाब देंहटाएं
  8. पहले गजल को हुसैन ब्रदर ने गाया है
    उस्ताद अहमद हुसैन
    उस्ताद मोहम्मद हुसैन

    जवाब देंहटाएं
  9. मानवी जी कुछ तो प्रकाशित करें..पता तो चले जवाब सही है या नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  10. आज की प्रस्तुति भी बहोत ही प्यारी रही
    दोनों गजल बहोत ही अच्छे लगे ..
    आगे भी सुनाने का मन कर रहा है :)

    जवाब देंहटाएं
  11. दूसरी गजल तो मेरे मोबाइल में ही है पर गलती से ये बाबू छबीला छाप गया ..........:)

    जवाब देंहटाएं
  12. @ शेखर जी

    नहीं !! जहाँ तक मेरी जानकारी है, दोनों ही ग़ज़लें किसी फ़िल्म की नहीं हैं, लेकिन पापुलर हैं.

    जवाब देंहटाएं
  13. dono hi gazal bahut sundar hai....

    hamari subah ko itna surmayi banane ke liye aapka bahut bahut shukriya...

    जवाब देंहटाएं
  14. पहली ग़ज़ल-नुसरत फ़तेह अली खान

    जवाब देंहटाएं
  15. दूसरी ग़ज़ल-बब्बू मान (Babbu Mann)

    जवाब देंहटाएं
  16. shivendra ji ke comments padhkar bahut hasi aayi :)

    ek गारंटी meri bhi - maanvi ji ye aawaj sonu nigam ki nahi hai :)

    जवाब देंहटाएं
  17. first clip answer :

    Ahmed Hussain and Mohammad Hussain

    जवाब देंहटाएं
  18. मानवी जी
    काश सब आप जैसा सोच सकें.. पहेली का आयोजन तो जानकारी के लिए होता है...अगर कहीं से उत्तर देख के जवाब दिया तो फिर फायदा क्या ...???
    वैसे आपके मंच की पहेलियों ने एक नयी परिभाषा रखी है पहेलियों की...

    जवाब देंहटाएं
  19. dear manvi
    pahla question bahut hi easy hai
    mera khyal hai sabhi pahchan lenge.
    lekin second question ka answer nahi samajh aa raha..sorry

    जवाब देंहटाएं
  20. dono ghazals behtareen hain
    please kal in dono ko puri sunvayiyega

    जवाब देंहटाएं
  21. dear manvi ji
    is audio quiz men ek baat bahut umda hai ki ab pahle ki tarah google men khojna nahi padta

    जवाब देंहटाएं
  22. 2- Sukhvindar
    wahi singer jisne 'chak de india' gana gaya tha

    जवाब देंहटाएं
  23. एक तो मेरी आवाज़ लग रही है
    दूसरी शायद आपकी हो।

    जवाब देंहटाएं
  24. dono hi gaane bahut sundar hain
    first clip mai pahchan gayi thi lekin second ko pata karne men bahut der ho gayi.
    maine pahli baar ye aawaj suni.

    जवाब देंहटाएं
  25. please manvi ji mujhe 'Top-5' ke bheetar hi rakhiyega :)
    ha..ha..ha
    lagta hai is baar Top 20 men hi jagah mil payegi

    जवाब देंहटाएं
  26. 1- उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन

    जवाब देंहटाएं
  27. मानवी आप पहले क्लिप के गायकों के बारे में एक बार बता भी चुकी हैं सी.एम् क्विज में

    दूसरी क्लिप में कोई पाकिस्तान ग़जल गायक है या फिर इंडियन आईडल का कोई उभरता गायक

    जवाब देंहटाएं
  28. bahut mushkil hai. samajh nahi aa raha . shayd aap bich ke gaane ko suna rahe hai. capture karna mushkil hai . shayad maine is singer ka gana nahi suna hai.chaliye jawab ka intejaar karunga.

    जवाब देंहटाएं
  29. १. अताउल्लाह खान
    २. अताउल्लाह खान १० आलू के पराठे खाने के बाद.

    जवाब देंहटाएं
  30. सही जवाब ;

    १. अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन
    २. बब्बू मान

    जवाब देंहटाएं
  31. Geetsangeet ke comments kitne mazedaar hain-ha ha ha ha ha ha ha!

    1-एक तो मेरी आवाज़ लग रही है
    2-दूसरी शायद आपकी हो।

    १. अताउल्लाह खान
    २. अताउल्लाह खान १० आलू के पराठे खाने के बाद.
    -----
    bahut hi mazedaar.

    जवाब देंहटाएं
  32. दूसरी क्लिप में बाबू मान की आवाज़ है|

    जवाब देंहटाएं
  33. Dono clips suni .dusri clip baabu maan ki famous gazal hai.
    pahali ka idea nahin hai.

    जवाब देंहटाएं
  34. dusri gazal to main ne bahut baar suni hai.dil raat suna karte the.
    is gaane ke choice lajawab hai.badhiya quiz hai.
    google profile abhi nahi hai bhaai.banayenge fir aayenge agli baar.

    जवाब देंहटाएं
  35. अरे पहेली के दीवानों-मतवालों
    कम से कम अपनी-अपनी पहेलियों का दिन तो अलग कर लो / काहे एक ही दिन सब लोग घमासान किये हो ? एक ही दिन में सबके दिमाग का फ्यूज उड़ा दोगे ?

    जवाब देंहटाएं
  36. @ बेनामी महोदय
    आपकी बात से आंशिक सहमत हूँ
    पर रविवार ही तो ऐसा दिन है जिस दिन सभी को घर पर आराम मिलता है , अगर अन्य किसी दिन पहेलियाँ आयोजित हों तो व्यक्ति और दूसरे काम कैसे करेगा
    ...................
    कम से कम छुट्टी के दिन वो अपना थोडा सा दिमाग इन पहेलियों पे लगा सकता है
    .....................
    भारत प्रश्न मंच की पहेली का पहला रौंद समाप्त हो रहा है, अगले रौंद से उसके लिए कोई दूसरा दिन चुनूंगा,
    ...........

    जवाब देंहटाएं
  37. पिछले कमेन्ट में रौंद को राउंड पढ़ा जाए

    जवाब देंहटाएं
  38. १. अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन
    २. बब्बू मान (Babbu Mann)

    जवाब देंहटाएं
  39. मेरा गम ही आख़िर मेरे काम आया,
    आज बहुत रोया के आराम आया,

    लाख छुपाया इस ज़माने से,
    मेरी ही ग़ज़ल में आख़िर तेरा नाम आया,
    आज बहुत रोया के आराम आया,
    मेरा गम ही आख़िर मेरे काम आया,

    छोड़ दी कब की ज़िंदगी हुमने,
    छोड़ के जबसे शहेर तेरा अपने गाव आया,
    आज बहुत रोया के आराम आया,

    जवाब देंहटाएं
  40. १.हुसैन बंधू
    २.बब्बू मान

    जवाब देंहटाएं
  41. दर्शन लाल बवेजा जी
    बहुत खूब .. क्या बात है .. ये हुयी न बात
    हमने सिर्फ गायक की बात की थी आप तो पूरी ग़ज़ल तक पहुँच गए .. बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  42. @प्रिय शेखर जी,
    आप ने हमारे क्विज़ के स्वरूप की तारीफ़ की ,सुनकर बहुत अच्छा लगा.
    आप को ज्ञात हो कि यह मंच -१९ अगस्त २००९ से पहेलियाँ चला रहा है और तभी से अब तक इस का समय रविवार सुबह का रहा है.
    मेरे विचार में सिर्फ ३ जगह पहेलियाँ इस दिन आती हैं और सब में समय का फरक है तो इसमें किसी को दिक्कत की कोई बात नहीं होनी चाहिए.
    रविवार छुट्टी का दिन है ,जिन्हें पहेलियों का शौक है वे इनके लिये आराम से समय निकाल सकते हैं.हमने तो अंकों और प्रमाण पत्रों का चलन भी इसीलिये नहीं रखा है ताकि सभी अपनी सुविधा से तय समय सीमा तक पहेली हल कर सकें ,अधिक अंक या प्रमाण पत्र पाने की अनावश्यक होड न लगे.
    शुभकामनाएँ ,
    आभार ,

    जवाब देंहटाएं
  43. @ बेनामी जी के लिए भी ये ही जवाब है -

    आप को ज्ञात हो कि यह मंच -१९ अगस्त २००९ से पहेलियाँ चला रहा है और तभी से अब तक इस का समय रविवार सुबह का रहा है.
    मेरे विचार में सिर्फ ३ जगह पहेलियाँ इस दिन आती हैं और सब में समय का फरक है तो इसमें किसी को दिक्कत की कोई बात नहीं होनी चाहिए.
    रविवार छुट्टी का दिन है ,जिन्हें पहेलियों का शौक है वे इनके लिये आराम से समय निकाल सकते हैं.हमने तो अंकों और प्रमाण पत्रों का चलन भी इसीलिये नहीं रखा है ताकि सभी अपनी सुविधा से तय समय सीमा तक पहेली हल कर सकें ,अधिक अंक या प्रमाण पत्र पाने की अनावश्यक होड न लगे.
    शुभकामनाएँ ,
    आभार ,

    जवाब देंहटाएं
  44. अप तो पहले ही जानते हैं हमारा जवाब ---- समझ गये ना? शुभकामनायें आशीर्वाद।

    जवाब देंहटाएं
  45. पहली आडियो क्लिप है -
    अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की

    दूसरी आडियो क्लिप है -
    बब्बू मान की

    जवाब देंहटाएं
  46. जरा देर हो गयी
    कृपया मेरे फाईनल जवाब को शामिल कर लीजिये
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  47. अनुरोध है आप लोग आडियो क्लिप के साथ हिंट भी दें तो बहुत राहत मिलेगी
    दोनों ही गायकों को पहली बार सुना इसलिए परेशानी हुयी

    जवाब देंहटाएं
  48. आवश्यक सूचना :

    "सी.एम.ऑडियो क्विज़- 2" में अब उत्तर देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब आये जवाबों को परिणाम में शामिल नहीं किया जायेगा.

    सधन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  49. अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन ..
    Ataa ulaa ...

    जवाब देंहटाएं
  50. कब मुलाकात हो रही है?

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !