'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 10' आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई। जैसा कि हमने शुरू में ही कहा था इस क्विज श्रंखला में आपको विविधताएं मिलेंगी। हर बार फ़िल्म से जुडी क्विज़ हो ये आवश्यक नहीं है। इस बार हमने अध्यात्मिक जगत से जुडी दो शख्सियतों- रजनीश 'ओशो' और 'संत मोरारी बापू' की आवाजें सुनवाई थीं और प्रतियोगियों से उनका नाम पूछा था।
वर्तमान में बहुत से संत आये और गए मगर ये दोनों संत अपना विशेष स्थान रखते हैं। अगर युवा पीढ़ी को इनमें रूचि नहीं है तो कोई बात नहीं लेकिन जीवन दर्शन से रूबरू होना कुछ गलत नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने ये दो क्लिप सुनवाई और आज इन दोनों महान गुरुओं का परिचय और उनके कुछ विचार आप के सामने रखे हैं।
इस बार हमको बहुत ही कम लोगों के सही जवाब प्राप्त हुए। सबसे पहले दर्शन बवेजा जी ने सही जवाब भेजा और प्रथम स्थान हासिल किया। उसके उपरान्त क्रमशः शुभम जैन जी और आशीष मिश्रा जी ने सही जवाब देकर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आप सभी अपना स्नेह यूँ ही बनाये रखिये। आप की प्रतिक्रिया और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी। अब अगले रविवार को "सी.एम.ऑडियो क्विज़-11" में आपसे पुनः यहीं मुलाकात होगी।
समस्त विजेताओं व प्रतिभागियों को एक बार पुनः बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं।
**************************************
अब आईये -
''सी.एम.ऑडियो क्विज-10' के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए दोनों प्रबुद्ध व्यक्तित्व के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं :
1- आचार्य रजनीश 'ओशो' [Osho]
11 दिसंबर 1931 को जब मध्यप्रदेश के कुचवाड़ा गाँव (रायसेन जिला) में ओशो का जन्म हुआ तो कहते हैं कि पहले तीन दिन न वे रोए, न दूध पिया। उनकी नानी ने एक ज्योतिषी से ओशो की कुंडली बनवाई, जो अपने आप में काफी अद्भुत थी। कुंडली पढ़ने के बाद ज्योतिषी ने कहा- 'यदि यह बच्चा सात वर्ष जिंदा रह जाता है, उसके बाद ही मैं इसकी पूर्ण कुंडली बनाऊँगा- क्योंकि इसके लिए सात वर्ष से अधिक जीवित रहना असंभव ही लगता है। ज्योतिष ने साथ ही यह भी कहा था कि 7 वर्ष की उम्र में बच गया तो 21 में मरना तय है, लेकिन यदि 21 में भी बच गया तो यह विश्व विख्यात होगा।'
सात वर्ष की उम्र में ओशो के नाना की मृत्यु हो गई तब ओशो अपने नाना से इस कदर जुड़े थे कि उनकी मृत्यु उन्हें अपनी मृत्यु लग रही थी वे सुन्न और चुप हो गए थे लगभग मृतप्राय। लेकिन वे बच गए और सात वर्ष की उम्र में उन्हें मृत्यु का गहरा अनुभव हुआ। 14 वर्ष की उम्र में उनके शरीर पर एक जहरिला सर्प बहुत देर तक लिपटा रहा। फिर 21 वर्ष की उम्र में उनके शरीर और मन में जबरदस्त परिवर्तन होने लगे उन्हें लगा कि वे अब मरने वाले हैं तो एक वृक्ष के नीचे जाकर बैठ गए, जहाँ उन्हें संबोधि घटित हो गई।
ओशो ने हर एक पाखंड पर चोट की। सन्यास की अवधारणा को उन्होंने भारत की विश्व को अनुपम देन बताते हुए सन्यास के नाम पर भगवा कपड़े पहनने वाले पाखंडियों को खूब लताड़ा। ओशो ने सम्यक सन्यास को पुनर्जीवित किया है। ओशो ने पुनः उसे बुद्ध का ध्यान, कृष्ण की बांसुरी, मीरा के घुंघरू और कबीर की मस्ती दी है। ओशो की नजर में सन्यासी वह है जो अपने घर-संसार, पत्नी और बच्चों के साथ रहकर पारिवारिक, सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए ध्यान और सत्संग का जीवन जिए। ओशो कहते हैं-
'आपने घर-परिवार छोड़ दिया, भगवे वस्त्र पहन लिए, चल पड़े जंगल की ओर। यह जीवन से भगोड़ापन है, और आसान भी है। भगवे वस्त्रधारी संन्यासी की पूजा होती आई है। वह दरअसल उसकी नहीं, उसके वस्त्रों की पूजा है। वह सन्यास आसान है क्योंकि आप संसार से भाग खड़े हुए तो संसार की सब समस्याओं से मुक्त हो गए। सन्यासी अपनी जरूरतों के लिए संसार पर निर्भर रहा और त्यागी भी बना रहा। लेकिन ऐसा सन्यास आनंद न बन सका। सन्यास से वे बांसुरी के गीत खो गए जो भगवान श्रीकृष्ण के समय कभी गूंजे होंगे-सन्यास के मौलिक रूप में।'
ओशो सरस संत और प्रफुल्ल दार्शनिक हैं। उनकी भाषा कवि की भाषा है उनकी शैली में हृदय को द्रवित करने वाली भावना की उच्चतम ऊँचाई भी है और विचारों को झँकझोरने वाली अकूत गहराई भी। उनकी गहराई का जल दर्पण की तरह इतना निर्मल है कि तल को देखने में दिक्कत नहीं होती। उनका ज्ञान अँधकूप की तरह अस्पष्ट नहीं है। कोई साहस करे, प्रयोग करे तो उनके ज्ञान सरोवर के तल तक सरलता से जा सकता है।
ओशो ने जीवन में कभी कोई किताब नहीं लिखी। मगर दुनिया भर में हुए संतों और अध्यात्मिक गुरुओ की श्रृंखला में वे एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनका बोला गया एक-एक शब्द प्रिंट, ऑडिओ और वीडिओ में उपलब्ध है। आज ओशो एक ऐसी शख्सियत हैं जिनको दुनिया भर में सबसे अधिक पढ़ा जाता हैं। उनकी किताबों का सबसे ज्यादा भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।
महान दार्शनिक- विचारक ओशो ने प्रचलित धर्मों की व्याख्या की और व्यक्ति को उसकी अपनी आंतरिक क्षमता से अवगत कराया है और बुद्धत्व का पथ प्रशस्त किया है। उन्होंने आदमी की पिच्छलग्गू प्रवृत्ति को ललकारा और उसकी अदम्य, अनंत ऊर्जा शक्ति को उजागर करके उसे एक गौरव दिया। दुनिया को एकदम नए विचारों से बौद्धिक जगत को हिला देने वाले, भारतीय गुरु ओशो से अमेरिकी सरकार इस कदर प्रभावित हुई कि भय से ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया था।
ओशों की पुस्तकों के लिए दुनिया की 54 भाषाओं में 2567 प्रकाशन करार हुए हैं। ओशो साहित्य की सालाना बिक्री तीस लाख प्रतियों तक होती है। ओशो की पुस्तकों का पहला मुद्रण 25 हजार तक होना मामूली बात है। ओशो की पुस्तक 'जीवन की अभिनव अंतदृष्टि' सारी दुनिया में बेस्ट सेलर साबित हुयी है। वियतनाम और इंडोनेशिया में इसकी दस लाख से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं। पूरे देश में आज पूना एकमात्र ऐसा शहर है जहाँ से सबसे अधिक कोरियर और डाक विदेश जाती है।
2- संत मोरारी बापू [Morari Bapu]
मोरारी बापू का जन्म 25 सितम्बर, 1946 के दिन महुआ के समीप तलगारजा (सौराष्ट्र) में वैष्णव परिवार में हुआ। दादाजी त्रिभुवनदास का रामायण के प्रति असीम प्रेम था। तलगारजा से महुआ वे पैदल विद्या अर्जन के लिए जाया करते थे। 5 मील के इस रास्ते में उन्हें दादाजी द्वारा बताई गई रामायण की 5 चौपाइयाँ प्रतिदिन याद करना पड़ती थीं। इस नियम के चलते उन्हें धीरे-धीरे समूची रामायण कंठस्थ हो गई। दादाजी को ही बापू ने अपना गुरु मान लिया था। 14 वर्ष की आयु में बापू ने पहली बार तलगारजा में 1960 में एक महीने तक रामायण कथा का पाठ किया।
मोरारी बापू का विवाह सावित्रीदेवी से हुआ। उनके चार बच्चों में तीन बेटियाँ और एक बेटा है। पहले वे परिवार के पोषण के लिए रामकथा से आने वाले दान को स्वीकार कर लेते थे, लेकिन जब यह धन बहुत अधिक आने लगा तो 1977 से प्रण ले लिया कि वे कोई दान स्वीकार नहीं करेंगे। इसी प्रण को वे आज तक निभा रहे हैं। मोरारी बापू मिथ्या आडम्बर और प्रदर्शन से काफी दूर हैं।
सर्वधर्म सम्मान की लीक पर चलने वाले मोरारी बापू की इच्छा रहती है कि कथा के दौरान वे एक बार का भोजन किसी दलित के घर जाकर करें और कई मौकों पर उन्होंने ऐसा किया भी है। बापू ने जब महुआ में पूर्णाहुति के समय हरिजन भाइयों से आग्रह किया कि वे नि:संकोच मंच पर आएँ और रामायण की आरती उतारें। तब कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया और कुछ संत तो चले भी गए, लेकिन बापू ने हरिजनों से ही आरती उतरवाई। सौराष्ट्र के ही एक गाँव में बापू ने हरिजनों और मुसलमानों का मेहमान बनकर रामकथा का पाठ किया।
बापू की रामकथा का उद्देश्य है- समाज की उन्नति और भारत की गौरवशाली संस्कृति के प्रति लोगों के भीतर ज्योति जलाने की तीव्र इच्छा। मोरारी बापू अपनी कथा में शेरो-शायरी का भरपूर उपयोग करते हैं, ताकि उनकी बात आसानी से लोग समझ सकें। वे कभी भी अपने विचारों को नहीं थोपते और धरती पर मनुष्यता कायम रहे, इसका प्रयास करते रहते हैं। उनकी इच्छा थी कि पाकिस्तान जाकर रामकथा का पाठ करें, लेकिन वीजा और सुरक्षा कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है।
आज जिस सच्चे पथ-प्रदर्शक की जरूरत महसूस की जा रही है, उसमें सबसे पहले मोरारी बापू का नाम ही जुबाँ पर आता है, जो सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का अलख जगाए हुए हैं। बापू का कथन है- किसी भी समस्या को सुलझने का पहला और अंतिम रास्ता संवाद ही होता है। जब शस्त्र से काम न बने तो शास्त्रों का सहारा लेना चाहिए। प्रेम और करूणा अंतर्मन से प्रवाहित होती हैं। अगर ये चीजें अंतर्मन से प्रवाहित न हो तो आतंक बढ़ जाता है।
रामचरित मानस को सरल, सहज और सरस तरीके से प्रस्तुत करने वाले 62 वर्षीय बापू की सादगी का कोई सानी नहीं है। जहाँ पर कथा होती है, वहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं। बापू की वाणी में ऐसा जादू है, जो श्रोताओं को बाँधे रखता है। खासियत तो यह है कि उनकी कथा में न केवल बुजुर्ग महिला-पुरुष मौजूद रहते हैं, बल्कि युवा वर्ग भी काफी संख्या में मौजूद रहता है। वे न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी रामकथा की भागीरथी को प्रवाहित कर रहे हैं।
क्विज में दिए गए दोनों प्रबुद्ध विचारकों / संतों की वाणी
ओशो रजनीश
मोरारी बापू
"सी.एम.ऑडियो क्विज़- 10" के विजेता प्रतियोगियों के नाम
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप सभी का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धन का एक प्रयास मात्र है ! अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें ज़रूर ई-मेल करें! अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का पुनः आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया.
6 मार्च 2011, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे'एक नई क्विज के साथ यहीं मिलेंगे !
ओह्ह..... आचार्य रजनीश उर्फ़ ओशो को तो बहुत पढ़ा है लेकिन आवाज़ पहली बार सुनी...उनसे बहुत प्रभावित भी हूँ... मुरारी बापू का तो नाम ही पहली बार सुना लेकिन शक्ल थोड़ी थोड़ी पहचानी सी है.... चलिए इस गुगली पर हम तो बोल्ड हो गए.... और इस गुगली पर ७ बल्लेबाजों ने जो कमाल की बैटिंग की उन्हें बहुत बहुत बधाई....
darshan ji aur sabhi vijetaon ko bahut badhayi afsos hai kal mai aa nahi paaya warna osho ki aawaaj turant hi pahchaan leta. kam se kam ek sahi waale men mera bhi naam hota.
सप्तऋषि रूपी सात विजेताओं के समूह को बहोत- बहोत बधाई.......:) *********************************** इस बार खुशी होने के साथ दुःख भी हो रहा है कि शेखर जी और अदिती जी विजेता लिस्ट में नहीं दिख रहे हैं .................:( *********************************** पोस्ट में दोनों ही संतों के बारे में बहोत अच्छी जानकारी दी है..............आभार *********************************** @ अदिती जी आप अपनी मम्मी को क्यों परेशान कर रही है मेरे ख्याल से अब आप खुद आस्था और संस्कार चैनल देखना शुरू कर दो ......:) *********************************** एक बार पुनः सभी विजेताओं व प्रतिभागियों सहित क्रिएटिव मंच को बधाई ***********************************
@शेखर और आशीष ,आप दोनों के एक्साम्स कैसे हुए? परीक्षा के दिनों में आप की प्रतिभागिता देख कर खुशी हुई. @आदिती ..आपकी मम्मी की गलती नहीं है ..'आस्था 'चेनल दादी/नानी के देखने का है[:)] [मज़ाक कर रही हूँ..गंभीरता से न लेना]
@शिवेंद्र जी आप ने जो २०-३० नामों की लिस्ट दी थी उसे देख कर लगता नहीं कि आप को संतों के बारे में ज्ञान नहीं ..हाँ..आवाज़ें नहीं पहचान सके वो बात अलग है!:) @दर्शन जी और इंदु जी विज्ञान के अतिरिक्त आध्यात्म में भी रूचि रखते हैं ,जानकर अच्छा लगा.
अल्पना जी, परीक्षाएं तो ज़िन्दगी भर चलती रहती हैं, उनके बीच में कुछ हलके फुल्के क्षण निकलना ही तो ज़िन्दगी है.... परीक्षा अच्छी हुई.... आशीष भाई.. कोई बात नहीं | इस बार विषय ही मेरी रुचि का नहीं था, इसलिए मैंने कोशिश भी नहीं की...
ऐसा बेहतरीन और दुर्लभ लेख बहुत कम देखने को मिलता है ! कुइज़ के कारण शायद लोगों का ध्यान खूबसूरत लेखों पर कम जा पाता है हालाँकि सबकी अपनी अपनी उपयोगिता है ! अच्छे काम के लिए आपका आभार !
@alpnaa ji अपुन की अध्यात्म में कोई रूचि नहीं है हाँ मैडम इंदु जी की है पर प्रवचन कभी नहीं सुने उन्हों ने भी, यहाँ उत्तर देने में शुद्ध विज्ञान का प्रयोग हुआ है कुछ वैज्ञानिक तरीके से सोचने की शक्ति का, मोरारी बापू जी की आवाज़ मै पहचान गया था कभी सुना होगा यादाश्त के आधार पर और प्रकाश जी की ओशो में रूचि मुझे उन के प्रोफाईल के जरिए पता थी इस लिए मैंने अंदाजा लगाया कि हो ना हो यह आवाज ओशो जी की ही है कभी विज्ञान पहेली में भी अपना हिस्सा डालो मतलब जवाब दो जी,आपके सहयोग की जरूरत यहाँ भी है :) . . विज्ञान पहेली-7
@ alpana ji ham to aapke starting se hi fan rahe hain. ham bhale hi is quiz me haar gaye lekin hame ye wali quiz bahut hi pasand aayi. hame aise vyaktitva ko jaanna hi chaahiye.
@ darshan ji mujhe aashcharya hai ki aapki tarah hamne kyon nahi socha :( govind sir ji to osho ke bade prashansak hain. unhone to bahut sari photos bhi apne office men laga rahi hain. mujhe kal dhyan hi nahi aaya. aapne badhiya mind apply kiya. shabash darshan ji shabash
ओह्ह.....
जवाब देंहटाएंआचार्य रजनीश उर्फ़ ओशो को तो बहुत पढ़ा है लेकिन आवाज़ पहली बार सुनी...उनसे बहुत प्रभावित भी हूँ...
मुरारी बापू का तो नाम ही पहली बार सुना लेकिन शक्ल थोड़ी थोड़ी पहचानी सी है....
चलिए इस गुगली पर हम तो बोल्ड हो गए....
और इस गुगली पर ७ बल्लेबाजों ने जो कमाल की बैटिंग की उन्हें बहुत बहुत बधाई....
बस देखने आया था की सब मेरे जैसे ही बिगड़े हुए हैं या नेक लोग भी हैं. सात सच्चे भक्तों को देखकर बहुत ख़ुशी हुयी.
जवाब देंहटाएंबधाई -- बधाई -- बधाई
ये बधाई उन लोगों को ही है जिन्होंने नक़ल नहीं मारी कहीं से और सिर्फ यहाँ ऑडियो क्लिप सुनकर ही नाम बताया है.
जवाब देंहटाएंहाँ अब कितने बचे :)
darshan ji aur sabhi vijetaon ko bahut badhayi
जवाब देंहटाएंafsos hai kal mai aa nahi paaya warna osho ki aawaaj turant hi pahchaan leta. kam se kam ek sahi waale men mera bhi naam hota.
darshan ji, shubham ji aur ashish ji ko khub sari badhayi.
जवाब देंहटाएंsaari galti meri mamma ki hai.
जवाब देंहटाएंkitni baar hamne unse kaha ki aastha channel dekha kariye. unhone suni nahi baat isiliye ham haar gaye :)
बहुत खुशी हुई
जवाब देंहटाएंसब को बधाईयाँ
cmindia.in का बहुत धन्यवाद
congratulations to
जवाब देंहटाएंall winners and participants
ek video nahi chal raha hai
वाह.....!
जवाब देंहटाएंसप्तऋषि रूपी सात विजेताओं के समूह को बहोत-
बहोत बधाई.......:)
***********************************
इस बार खुशी होने के साथ दुःख भी हो रहा है कि
शेखर जी और अदिती जी विजेता लिस्ट में नहीं
दिख रहे हैं .................:(
***********************************
पोस्ट में दोनों ही संतों के बारे में बहोत अच्छी
जानकारी दी है..............आभार
***********************************
@ अदिती जी आप अपनी मम्मी को क्यों
परेशान कर रही है मेरे ख्याल से अब आप खुद
आस्था और संस्कार चैनल देखना शुरू कर दो
......:)
***********************************
एक बार पुनः सभी विजेताओं व प्रतिभागियों सहित क्रिएटिव मंच को बधाई
***********************************
sabhi ko badhayi
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar presentation hai
sundar jankari
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.......
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.......
जवाब देंहटाएंविजेताओं को बधाइयाँ ..... क्विज़ के बहाने कई बातों और हस्तियों के विषय में अच्छी जानकारी मिल रही है... आभार
जवाब देंहटाएं@शेखर और आशीष ,आप दोनों के एक्साम्स कैसे हुए?
जवाब देंहटाएंपरीक्षा के दिनों में आप की प्रतिभागिता देख कर खुशी हुई.
@आदिती ..आपकी मम्मी की गलती नहीं है ..'आस्था 'चेनल दादी/नानी के देखने का है[:)]
[मज़ाक कर रही हूँ..गंभीरता से न लेना]
@शिवेंद्र जी आप ने जो २०-३० नामों की लिस्ट दी थी उसे देख कर लगता नहीं कि आप को संतों के बारे में ज्ञान नहीं ..हाँ..आवाज़ें नहीं पहचान सके वो बात अलग है!:)
@दर्शन जी और इंदु जी विज्ञान के अतिरिक्त आध्यात्म में भी रूचि रखते हैं ,जानकर अच्छा लगा.
अल्पना जी,
जवाब देंहटाएंपरीक्षाएं तो ज़िन्दगी भर चलती रहती हैं, उनके बीच में कुछ हलके फुल्के क्षण निकलना ही तो ज़िन्दगी है....
परीक्षा अच्छी हुई....
आशीष भाई..
कोई बात नहीं | इस बार विषय ही मेरी रुचि का नहीं था, इसलिए मैंने कोशिश भी नहीं की...
विजेताओं को बधाई...
जवाब देंहटाएं@आदरणीय अल्पना मैम मेरी परीक्षाएँ बहोत ही लेट हो गयी है . अब परीक्षाएँ १५ अप्रेल से होनी है सब देवी अहिल्या विश्विद्यालय की देन है.
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को बधाई।
जवाब देंहटाएंऐसा बेहतरीन और दुर्लभ लेख बहुत कम देखने को मिलता है ! कुइज़ के कारण शायद लोगों का ध्यान खूबसूरत लेखों पर कम जा पाता है हालाँकि सबकी अपनी अपनी उपयोगिता है ! अच्छे काम के लिए आपका आभार !
जवाब देंहटाएं@alpnaa ji
जवाब देंहटाएंअपुन की अध्यात्म में कोई रूचि नहीं है हाँ मैडम इंदु जी की है पर प्रवचन कभी नहीं सुने उन्हों ने भी, यहाँ उत्तर देने में शुद्ध विज्ञान का प्रयोग हुआ है कुछ वैज्ञानिक तरीके से सोचने की शक्ति का,
मोरारी बापू जी की आवाज़ मै पहचान गया था कभी सुना होगा यादाश्त के आधार पर
और प्रकाश जी की ओशो में रूचि मुझे उन के प्रोफाईल के जरिए पता थी
इस लिए मैंने अंदाजा लगाया कि हो ना हो यह आवाज ओशो जी की ही है
कभी विज्ञान पहेली में भी अपना हिस्सा डालो मतलब जवाब दो जी,आपके सहयोग की जरूरत यहाँ भी है :)
.
.
विज्ञान पहेली-7
@ alpana ji ham to aapke starting se hi fan rahe hain.
जवाब देंहटाएंham bhale hi is quiz me haar gaye lekin hame ye wali quiz bahut hi pasand aayi. hame aise vyaktitva ko jaanna hi chaahiye.
@ darshan ji mujhe aashcharya hai ki aapki tarah hamne kyon nahi socha :(
govind sir ji to osho ke bade prashansak hain. unhone to bahut sari photos bhi apne office men laga rahi hain.
mujhe kal dhyan hi nahi aaya. aapne badhiya mind apply kiya.
shabash darshan ji shabash
Nice Sir
जवाब देंहटाएं