रविवार, 27 फ़रवरी 2011

सी.एम.ऑडियो क्विज़ [ क्रमांक- दस ] - "सुनें और बताएं"

'life is short, live it to the fullest'

सभी साथियों/पाठकों/प्रतियोगियों को सप्रेम नमस्कार
'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 10' कार्यक्रम में आप का स्वागत है।

आज इस श्रृंखला की दसवीं कड़ी में हम आपको
दो प्रबुद्ध अध्यात्मिक संतों की
ऑडियो क्लिप सुनवा रहे रहे हैं।
आप नीचे दी हुयी दोनों आडियो क्लिप्स को बहुत ध्यान से सुनकर
पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब दीजिये।


आधा-अधूरा जवाब मान्य नहीं होगा।
कृपया प्रतियोगी जवाब के रूप में कहीं का भी लिंक न दें।

सही जवाब देने की समय सीमा सोमवार, 28 फरवरी दोपहर 2 बजे तक है।
इन दो आडियो क्लिप्स को ध्यान से सुनकर बताईये कि :
Q.1- यह किस अध्यात्मिक/दार्शनिक/संत की आवाज है ?
Q.2- यह किस प्रबुद्ध अध्यात्मिक संत की आवाज है ?
आप दोनों प्रश्नों के जवाब अलग अलग टिप्पणियों में लिख सकते हैं,
जिससे गलत टिप्पणी को प्रकाशित करने में आसानी होगी।
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों ! माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे ! सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि सोमवार दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा ! क्विज़ का परिणाम कल यानि सोमवार को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !
----- क्रिएटिव मंच

thankyou04qv7

84 टिप्‍पणियां:

  1. ये तो कोई भक्त ही जीत सकता, हम तो गलती से आस्था चैनेल नहीं लगते....

    जवाब देंहटाएं
  2. क्रिएटिव मंच व समस्त प्रतिभागियों को शुभ प्रभात

    जवाब देंहटाएं
  3. पहली क्लिप का सही जवाब _

    रजनीश चन्द्र मोहन (११ दिसम्बर १९३१ - १९ जनवरी १९९०) ओशो के नाम से प्रख्यात हैं जो अपने विवादास्पद नये धार्मिक (आध्यात्मिक) आन्दोलन के लिये मशहूर हुए और भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में रहे। रजनीश ने प्रचलित धर्मों की व्याख्या की तथा प्यार, ध्यान और खुशी को जीवन के प्रमुख मूल्य माना।

    जवाब देंहटाएं
  4. मुझे तो संतों के नाम तक नहीं पता तो उनकी आवाज़ कहाँ से पता होगी...:(

    जवाब देंहटाएं
  5. इतना सन्नाटा क्यों हैं भाई ?????
    लगता है सबके सब सही उत्तर दे रहे है
    ............:)

    जवाब देंहटाएं
  6. ये बाबा रामदेव की आवाज़ नहीं है...
    आसाराम बापू की भी नहीं....
    बस यही दो नाम मुझे पता थे.... :D

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे ये पहेली डाल के सब कोई सो गए क्या ???
    कमेंट्स तो छापिये...

    जवाब देंहटाएं
  8. पहली आवाज ओशो की है
    और दूसरी आवाज
    बाबा शिवानंद जी की

    जवाब देंहटाएं
  9. कृपया यह तो बताए की ये दोनों संत अभी जीवित है या नहीं

    जवाब देंहटाएं
  10. मानवी जी मुझ जैसे पापी का साधू-संतों के प्रवचनों से क्या काम
    RESIGN करना अलाऊ है कि नहीं या फिर जवाब देना ही पड़ेगा ?

    जवाब देंहटाएं
  11. किसी का नाम भी तो नहीं मालुम
    किसका नाम बोलूं ?
    गुरु नानक
    कबीर दास
    सूरदास
    रहीम
    रसखान

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी प्रतियोगिओं को नमस्कार

    आज बड़ी निराशाजनक स्थिति है. कभी कभी संतों की वाणी सुन लेने में कोई हर्ज नहीं है. क्रिकेट और फ़िल्म से जरा हटकर दो मिनट आस्था चैनल भी आप लोग देख लिया कीजिये :)

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रकाश शर्मा11:33 am, फ़रवरी 27, 2011

    मानवी जी,
    कृपया कुछ तो हिंट दे , कम से कम ये तो बताए की ये जो दूसरी आवाज है वो आज भी जीवित है या नहीं

    जवाब देंहटाएं
  14. @ प्रकाश शर्मा जी
    आपने हिंट देने को कहा है. ठीक है. दूसरी ऑडियो क्लिप में जिनकी आवाज है वो जीवित हैं, स्वस्थ हैं, इनके प्रवचन कहीं न कहीं होते ही रहते हैं. आशा है आपको अब उत्तर देने में सुविधा होगी.

    सादर व सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  15. maanvi ji koyi idea to nahi hai lekin aapki nirasha dekhkar try kar rahe hain :)

    1st audio clip - kireet ji mahraj

    जवाब देंहटाएं
  16. हे भगवान् क्या होगा इस देश का :(
    ये देश साधू-संतों का रहा है !
    ये देश जगतगुरु रहा है !

    जागिये भाई आप लोग जागिये !
    दर्शन जी, शेखर जी, शिवेंद्र जी, आशीष भाई क्या हो गया आप लोगों को !
    अदिति जी आज आपने घर पर किसी से पूछा नहीं ?
    पूरे देश की निगाहें आप लोगों के ऊपर लगी हैं. मन को एकाग्रचित्त करें और पुनः प्रयास करें

    जवाब देंहटाएं
  17. मानवी जी क्या हमारा जवाब सही है

    जवाब देंहटाएं
  18. आदरणीय प्रकाश जी.....
    माईक के सामने बैठ के प्रवचन ही अगर देना है तो मैं इन महान संतों से ज्यादा अच्छा दे सकता हूँ....
    इसलिए नहीं सुनता, जरूरत ही नहीं महसूस होती...
    क्यूंकि ये सब लोग वही बातें बताते हैं जो सभी को पता होती हैं, बस कोई अपनी ज़िन्दगी में नहीं उतारता....और इन बाबाओं में अधिकतर तो ऐसे होते हैं जो सबके सामने तो बड़े संत बने फिरते हैं और असल ज़िन्दगी में कुछ और ही होते हैं...
    मैं कबीर की बहुत इज्जत करता हूँ,,,
    शिवेन्द्र सिन्हा जी ने जिन संतों के नाम लिए हैं बस वही सच्चे संत थे बाकी सब ऐसे ही हैं...
    हो सकता है मेरी बातें कई लोगों को अच्छी न लगें इसलिए अगर आप चाहें तो इसे प्रकाशित मत कीजियेगा....

    जवाब देंहटाएं
  19. मैंने तो आज कोशिश भी नहीं की... और मुझे कोई अफ़सोस नहीं होगा इस पहेली को हारने का.... :)
    जो भी सही जवाब दे चुके हैं उन्हें बधाई...बाकी की बधाई देने कल शाम में आते हैं....

    जवाब देंहटाएं
  20. पहली आवाज ओशो रजनीश की है। उन्‍हें अक्‍सर सुनता रहता हूं। दूसरे का पता नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  21. शेखर सुमन जी सही और कडवी बातें कह दी आपने। आपकी बातों से पूरी तरह सहमत।

    जवाब देंहटाएं
  22. हा हा हा....गजेन्द्र जी थोडा सांस ले लीजिये बीच बीच में....
    अरे इनको तो फिर जवाब भी छापना है न..तभी इतना परेसान हैं....

    जवाब देंहटाएं
  23. dono baaba bahut pahunche huye baba lag rahe hain
    baba ji ki jai ho

    जवाब देंहटाएं
  24. आज मै सुनिशित करना चाहता हूँ क्या मेरे दोनों जवाब मिल चुके है
    यदि गलत हैं तो बाहर निकाल दो जी
    मैंने कुल तीन जवाब दिए है
    एक बाहर है
    मतलब शेष दोनों सही हैं
    बताने का कष्ट करें

    जवाब देंहटाएं
  25. First audio clip's voice -
    Baba Ramdev

    Second audio clip's voice -
    Shri Morari Bapu

    जवाब देंहटाएं
  26. @prkaash ji
    आपकी टिप्पणी
    दर्शन जी, शेखर जी, शिवेंद्र जी, आशीष भाई क्या हो गया आप लोगों को !
    से लगता है कुछ संदेह सा ?
    मै जवाब दे चुका हूँ
    यदि गलत है तो बाहर निकालीये
    इस बार अन्याय नहीं करना
    वक्त पैसा हमारा भी बर्बाद होता है :)

    जवाब देंहटाएं
  27. @ दर्शन लाल बवेजा जी आपके उत्तर हमको प्राप्त हो चुके हैं और हमारे लाकर में सुरक्षित रखे हैं.


    कुछ प्रतियोगिओं ने दोनों प्रश्नों के उत्तर एक साथ दिए हैं, जिसमें एक सही और एक गलत है. या तो वो जवाब सही भेजें या अलग अलग दें ताकि हम गलत जवाब को प्रकाशित कर सकें.

    सादर व सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  28. इस बार प्रकाश गोविन्द जी को रिजल्ट बनाने में बहुत आसानी होगी :)

    जवाब देंहटाएं
  29. @शेखर जी
    मैं कबीर की बहुत इज्जत करता हूँ,,,
    इज्जत देते हो तो कबीर दास जी लिखो |

    जवाब देंहटाएं
  30. दर्शन लाल बवेजा जी आप जरा भी परेशान न हों. लगता है प्रकाश गोविन्द जी आपका जवाब देख नहीं पाए थे. इसलिए उन्होंने आपका नाम भी लिख दिया था

    जवाब देंहटाएं
  31. दूसरी आवाज का जवाब - अवधूत बाबा

    जवाब देंहटाएं
  32. दूसरी आवाज का जवाब - संत गुरु राम रहीम सिंह

    जवाब देंहटाएं
  33. पहली आवाज - आसाराम जी की है

    जवाब देंहटाएं
  34. दूसरी आवाज योग वाले बाबा राम देव जी की है

    जवाब देंहटाएं
  35. दूसरी आवाज का जवाब - Swami Akhandanand Saraswatiji Maharajshri

    जवाब देंहटाएं
  36. दूसरी आवाज का जवाब -Guruji Shri Mohan Priyacharya

    जवाब देंहटाएं
  37. 1.ओशो जी
    २.मुरारी बापू जी

    जवाब देंहटाएं
  38. 1.ओशो जी
    २.मुरारी बापू जी
    हमारा भी दिल करता है जी
    जवाब देने को

    जवाब देंहटाएं
  39. दूसरी आवाज का जवाब -Shri Vijay Ratnakar Suri Ji Maharaj

    जवाब देंहटाएं
  40. अरे वाह ! स्कोर देखने की भी सुविधा उपलब्ध है

    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  41. अभी तक भक्तगण जिन बाबाओं और संतों को स्मरण कर चुके हैं उनकी लिस्ट :
    आचार्य महाप्रज्ञ
    सुधांशु जी महाराज
    बाबा रामदेव
    आसाराम बापू
    गोविन्द जी महाराज
    स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज
    किरीट जी महराज
    आचार्य Dr. संजय देव
    श्री प्रमोद सुधाकर जी
    कवि बाबा मौर्या
    दाती जी महाराज
    कृपालु जी
    अवधूत बाबा
    संत गुरु राम रहीम सिंह
    स्वामी अखंडानंद सरस्वतीजी महाराजश्री
    गुरूजी श्री मोहन प्रियाचार्य
    रमेश भाई जी ओझा
    श्री विजय रत्नाकर सूरी जी महाराज
    स्वामी सत्यापति जी
    सतपाल जी महाराज
    .............
    अभी पता नहीं और कितने आने बाकी हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  42. हम तो भैय्या सोमवार शाम 7.00 बजे का इंतजार कर रहे है .................इन बाबाओ के चक्कर में हम नहीं पड़ने वाले

    जवाब देंहटाएं
  43. लेट हो गया भाई.
    १.ओशो
    २.मोरारी बापू
    सांत्वना पुरस्कार तो दे ही दीजिये.
    नहीं तो सांत्वना ही दे दीजिये.

    जवाब देंहटाएं
  44. अंदाजा है कि
    दोनों में से एक आवाज तो उन्ही बाबा की होगी जिन्होंने आजकल केंद्र सरकार को हिला रखा है

    काफी आस्थावान लोग यहाँ दिखाई दे रहे हैं :)
    बढ़िया है .. लगे रहिये

    जवाब देंहटाएं
  45. दूसरा प्रवचन:

    मुरारी बापू

    जवाब देंहटाएं
  46. एक तो पका श्री श्री रवि शंकर जी हैं। दूसरी राम कथा वाले बाबा जी की है अभी नाम मन मे नही आ रहा। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  47. ओशो
    मोरारी बापू

    आपके मेल भेजने का समय सही नहीं है शायद, मुझे २६ फरवरी की मेल आज मिली इसलिए जवाब भी इतनी देरी से दे पाया।
    :(

    जवाब देंहटाएं
  48. Feed Burner में डिलीवरी आटिम सैट करने की आवश्यकता है। 26 तारीख रात 8:30 बजे प्रकाशित हुई पोस्ट की मेल 28 तारीख को रात 1 बजे मिली और मुझे सुबह ऑफिस आने पर यानि दस बजे पता चला..:(
    तब तक तो पचास लोगों ने सही जवाब दे भी दिए होंगे।
    और हाँ इस बार की पहेली तो बहुत ही आसान है।
    एक बार और जवाब दे रहा हूँ पहली आवाज ओशो की और दूसरी मोरारी बापू की है।

    जवाब देंहटाएं
  49. @ सागर नाहर जी आपको जो असुविधा हुयी, उसके लिए हमें खेद है. अब फीड बर्नर की सेटिंग में जाकर डिलीवरी समय को सही कर दिया गया है. आशा है अब क्रिएटिव मंच की पोस्ट मेल द्वारा सही समय पर पहुंचेगी.
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  50. आवश्यक सूचना :
    प्रतियोगियों को एक बार पुनः सूचित किया जाता है कि "सी.एम.ऑडियो क्विज़-10" में सही जवाब भेजने की समय सीमा आज दोपहर 2 बजे तक ही है, उसके उपरान्त प्राप्त सही जवाबों को परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा.
    सधन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  51. peheli awaaz to asho rajanish ji ki hai. aur doosari awaaz sudhanshu ji maharaj ki hai

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !