बुधवार, 19 अगस्त 2009

C.M.Quiz -1 [यह आकर्षक मंदिर कहाँ स्थित है ]

क्विज संचालन :- प्रकाश गोविन्द

आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

जैसा कि वादा था हर बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पहेली पूछी जायेगी !
हम हाजिर हैं !
आपके मनोरंजन और जानकारी के लिए निरंतर यह आयोजन होता रहेगा !


लीजिये पहेली की शुरुआत एक मंदिर से करते हैं !
नीचे चित्र को देखिये और बताईये -

यह मंदिर भारत के किस राज्य और किस शहर में स्थित है ?



सूचना :

माडरेशन ऑन रखा गया है
इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है !

सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है !

क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा !

आयोजक :- क्रियेटिव मंच


29 टिप्‍पणियां:

  1. यह चेन्नई शहर का जैन मंदिर है.[तमिलनाडु राज्य में.]

    जवाब देंहटाएं
  2. बिरला मन्दिर, जयपुर (राजस्‍थान)

    जवाब देंहटाएं
  3. http://tbn0.google.com/images?q=tbn:zBD8VKHNcqPiKM:http://www.makemytourindia.com/gifs/jageshwar-temple.jpg

    Jageshwar,Almora
    District-Almora, Uttarakhand
    Jageshwar is one of the most important religious places for Hindus in the entire Kumaon region. It is also reputed to be the abode of one of the 12 ‘Jyotirilingas’. The temple complex is nestled in a narrow but beautiful valley laden with Cedar trees. The oldest shrine here is that of ‘Mritunjaya’ and the biggest is that of ‘Dandeshwara’.

    regards

    जवाब देंहटाएं
  4. नहीं सीमा जी
    यह अल्मोडा का Jageshwar Temple नहीं है !

    जवाब देंहटाएं
  5. Jaurasi



    jauarsi almora
    16 kms from Chaukhutia at an altitude of 6000 ft. above sea level is Jaurai. It is famous for its panoramic view .

    regards

    regards

    जवाब देंहटाएं
  6. हिंट :

    एक - पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इसी शहर के DAV,College, से मास्टर डिग्री हासिल की थी !

    दो - एक बेहद प्रसिद्द हास्य कलाकार भी इसी शहर के रहने वाले हैं !

    जवाब देंहटाएं
  7. Shri Radhakrishna Temple hi hai shayad ise hi JK temple bhi kahte hain--kanpur [UP] mein hai

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे मेरा कमेंट कहां दबा गये यार??? जे.के. मंदिर कानपुर बताया था...

    जवाब देंहटाएं
  9. सूचना :

    कुछ जवाब किसी कारणवश रोके गए हैं .
    प्रतियोगी परेशान न हों

    जवाब देंहटाएं
  10. ये लिंक संभालिये....http://i594.photobucket.com/albums/tt23/rammanpandu5/2700266057_ec17e2ef20_b.jpg

    जवाब रोक कर क्यों रखा है? हम तो जीते हुये हैं.

    जवाब देंहटाएं
  11. क्या ये दिल्ली का लोटस टेम्पल है।
    ( Treasurer-S. T. )

    जवाब देंहटाएं
  12. एक नया मेला
    वाह जियो ..जियो
    कोई पोस्ट पढ़ने से बेहतर है कि यहीं दिमाग खपाया जाए

    यह चित्र मुम्बई के कृष्ण मंदिर का हो सकता है
    लेकिन यह है मंदिर ही /
    इतना तो तय है

    जवाब देंहटाएं
  13. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  14. यार मेरा एक कमेंट जिसके मैने जे,के,मम्दिर कानपुर लिखा था वो तो आप पचा गये...और दुसरा लिंक वाला पब्लिश कर दिया..पहले ही दिन धांधली? कोई बात नही...अब नही आयेंगे यहां।

    जवाब देंहटाएं
  15. पहला कमेंट मैने URL से किया था जे के मंदिर कानपुर...जो आपने नही छापा।

    जवाब देंहटाएं
  16. हम भूत हैं प्यारे असली भूतनाथ...हा.हा..हा...सब जगह की जानकारी रखते हैं...

    जवाब देंहटाएं
  17. ha...ha....ha....ha....mazaa aa gayaa......ek bhootnath ne jiti baazi.....doosre ki mel pe par aayi jeetne kee khabar.....chalo bhaayi doosre bhootnath.....isi baat par mil kar ham bajaayen bazar.....!!sahi javaab is blog vale bhootnath kaa tha.....bhootmahal.blogspot.com, Post-भूतनगर ,, India....

    जवाब देंहटाएं
  18. भाई भूतनाथ नंबर दो वाले
    माफ करना, मुझे नहीं पता था कि यहाँ दो भूतनाथ हैं !
    नाम की गलतफहमी के कारण हमसे गलती हो गयी
    अच्छा हुआ आपने बता दिया
    गलती को सुधार दिया गया है

    कष्ट के लिए क्षमा
    क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !