गुरुवार, 20 अगस्त 2009

राधा कृष्ण मंदिर, कानपुर (उत्तर प्रदेश)

क्विज संचालन :- प्रकाश गोविन्द

नमस्कार !!!
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

कल हमारी तरफ से पहली बार क्विज का शुभारम्भ किया गया था !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
आयोजन को सफल बनाया , जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !


कल पूछे गए C.M. Quiz - 1 का सही जवाब था :-
राधा कृष्ण मंदिर, कानपुर (उत्तर प्रदेश)

-- राधा कृष्ण मंदिर, कानपुर --

यह मंदिर जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बेहद खूबसूरती से बना यह मंदिर जे. के. ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया था। प्राचीन और आधुनिक शैली से निर्मित यह मंदिर कानपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहता है। यह मंदिर मूल रूप से श्रीराधाकृष्ण को समर्पित है। इसके अलावा श्री लक्ष्मी नारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान को भी यह मंदिर समर्पित है।

***************************************************

प्रतियोगिता का परिणाम
C.M. Quiz - 1 का जवाब सिर्फ दो लोगों ने सही दिया !

भूतनाथ जी और अल्पना जी को
क्रियेटिव मंच की टीम की तरफ से हार्दिक बधाई

प्रथम स्थान :- भूतनाथ जी
द्वितीय स्थान :- अल्पना वर्मा जी



विशेष सूचना :
किसी भी प्रतियोगी के तीन बार प्रथम विजेता बनने पर
'
क्रियेटिव मंच' की तरफ से

एक आकर्षक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !
आप सभी लोगों का धन्यवाद

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम निम्न सभी प्रतियोगियों और पाठकों का
आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में
शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया।


अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद

क्रियेटिव मंच

8 टिप्‍पणियां:

  1. भूतनाथ जी और अल्पना जी को बधाई..

    regards

    जवाब देंहटाएं
  2. भूतनाथ जी को और खुद को बधाई.
    आप की टीम को भी पहली पहेली केसफल सञ्चालन हेतु बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. अल्पना जी और भूतनाथ जी को जीतने की हार्दिक बधाई

    सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. भूतों की फ़ोटो नही छापते क्या? वाह रे जिंदा लोगो....

    जवाब देंहटाएं
  5. अल्पना जी और भूतनाथ जी को
    विजय श्री का खिताब मुबारक
    सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  6. नहीं भूतनाथ जी ऐसी बात नहीं है.
    बस लोग कहीं डर न जाएँ ... इस बात का ख्याल रखा गया.
    अगर आपकी भूत बनने से पहले की कोई फोटो हो तो भेजिए
    हम अवश्य छापेंगे

    जवाब देंहटाएं
  7. विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई.. हैपी ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !