बुधवार, 4 नवंबर 2009

C.M.Quiz -12 [इस प्रसिद्द ईमारत को पहचानिए]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द



आप सभी को नमस्कार

आज सवेरे एक औपचारिक सवाल पूछा गया था !
उसका
सही जवाब था : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार
इस सवाल का जवाब चार लोगों ने सही दिया ! क्रमानुसार सही जवाब देने वालों के नाम हैं :
1- सीमा जी
2- पूर्णिमा जी
3- शिवेंद्र सिन्हा जी
4- सदा जी

आप सभी को हार्दिक बधाई / अन्य प्रतियोगी एवं पाठकों को धन्यवाद

अब आईये चलते हैं आज की क्विज की तरफ
======================================
C.M. Quiz - 12 में आपका स्वागत है.
लीजिये फिर एक क्विज है आपके सामने ! नीचे तस्वीर को ध्यान से देखिये.

पहचानिये इस इमारत को और बताईये कि -
यह क्या है और कहाँ है ???

===========================================

सूचना :


माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में
समय लग सकता है ! क्विज का परिणाम कल रात्रि- सात बजे घोषित किया जाएगा !

===========================================

विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे !
कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता [ हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ] बनता है
तो उसे "चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे
"सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से
"जीनियस" का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !
---- क्रियेटिव मंच
===========================================

15 टिप्‍पणियां:

  1. हुमायूँ का मकबरा,
    सासाराम, बिहार

    जवाब देंहटाएं
  2. हुमायूं मकबरा - बिहार

    जवाब देंहटाएं
  3. गोल गुम्बद - बीजापुर

    जवाब देंहटाएं
  4. बीबी का मकबरा
    औरंगाबाद जिला , महाराष्ट्र

    जवाब देंहटाएं
  5. औरंगाबाद में बना है
    बीबी का मकबरा

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी लोगों को शुभकामनाएँ. :)

    जवाब देंहटाएं
  7. apani to bas shubhakamanayen sveekaar kar len saath hee jeetane valon ke liye badhai

    जवाब देंहटाएं
  8. मिल गया सही जवाब -
    गोल गुम्बज - बीजापुर , कर्णाटक

    जवाब देंहटाएं
  9. भाई यह कोई मंदिर या मस्जिद तो हो नहीं सकती ! यह जरूर कोई स्मारक है जो दिल्ली में होगा !

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !