बुधवार, 4 नवंबर 2009

C.M. Quiz

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


====================================
सूचना

क्विज का समय आज से बदला जा रहा है.
अब से क्विज प्रत्येक बुधवार को रात्रि - सात बजे पूछी जायेगी.
आज रात्रि सात बजे आप लोग अवश्य आयें
====================================

वैसे तो आपको पता चल गया है कि क्विज का समय बदल गया है।
फिर भी आप ही गए हैं तो एक क्विज का जवाब देकर ही जाईये।
यह क्विज औपचारिक है. इस क्विज का सम्बन्ध 'मेन क्विज' से नहीं है।


नीचे दिए गए चित्र में यह बच्चा कौन है ? पहचानिये तो जरा !



इस सवाल का जवाब और "साप्ताहिक क्रियेटिव मंच क्विज" रात्रि सात बजे देखिये

15 टिप्‍पणियां:

  1. अक्षय खन्ना
    [विनोद खन्ना का बेटा]

    जवाब देंहटाएं
  2. अक्षय कुमार भी हो सकता है

    जवाब देंहटाएं
  3. आअज तो सिर्फ शुभकामनायें देने ही आयी हूँ । पूरी तरह सव्स्थ होते ही लौटती हूँ । शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !