सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

ठहाका एक्सप्रेस - 6

shubham jain
इस बार 'ठहाका एक्सप्रेस- 6' की पायलट हैं -
Laughter is the Best Medicine
images (11)
images (5)
images (7)

एक मनोचिकित्सक जब अपने क्लीनिक पहुंचा तो उसने वहां दो मरीजों को पाया।
एक छत से उल्टा लटका हुआ था जबकि दूसरा ऐसा अभिनय कर रहा था कि जैसे वह कुल्हाड़ी से लकड़ियां काट रहा हो।
डॉक्टर ने अभिनय करने वाले से पूछा - यह आदमी उल्टा क्यों लटका हुआ है ?
उसने हंसते हुए बताया- ‘वह बेवकूफ समझता है कि वह बल्ब है’
डॉक्टर बोला - ‘तुम उसे फौरन नीचे उतारो।’
आदमी - उसे नीचे उतार दूं तो फिर मैं क्या अंधेरे में लकड़ियां काटूंगा .....?

एक आदमी अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके घर जा रहा था। तभी अचानक बिजली कड़की,
बादल गरजे और जोरों से बारिश शुरू हो गई। दुखी आदमी ने अपने साथ चल रहे लोगों से कहा - “लगता है, पहुंच गई !”

एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई तो एक स्थानीय समाचारपत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा। दरअसल वे दंपत्ति अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये पूरे कस्बे में प्रसिध्द हो चुके थे। उनके बीच कभी कोई तकरार नाम मात्र के लिये भी नहीं हुई

संवाददाता उनके सुखी जीवन का राज जानने के लिये उत्सुक था।
पति ने बताया - हमारी शादी के फौरन बाद हमलोग हनीमून मनाने के लिये शिमला गये हुये थे। वहां हम लोगों ने घुड़सवारी की। मेरा घोड़ा तो ठीक था पर जिस घोड़े पर मेरी पत्नी सवार थी वह जरा सा नखरैल था। उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को नीचे गिरा दिया ।
पत्नी ने घोड़े की पीठ पर हाथ फेरते हुये कहा - यह पहली बार है । और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई। थोड़ी दूर चलने के बाद घोड़े ने फिर उसे नीचे गिरा दिया ।
पत्नी ने अबकी बार कहा - यह दूसरी बार है। और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई ।
तीसरी बार जब घोड़े ने उसे नीचे गिराया तो मेरी पत्नी ने घोड़े से कुछ नहीं कहा, बस अपने पर्स से पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी।
मैं अपनी पत्नी पर चिल्लाया - ''ये तुमने क्या किया ! तुमने एक बेजुबान जानवर को मार दिया......! क्या तुम पागल हो गई हो ?''
पत्नी ने मेरी तरफ देखा और कहा - ''ये पहली बार है!''


और बस, तभी से हमारी जिंदगी सुख और शान्ति से चल रही है।

एक लड़के को सुपर मार्केट में नौकरी पर रख लिया गया।
नौकरी के पहले दिन जब वह पहुंचा तो मैनेजर ने मुस्कुराहट के साथ उसका स्वागत किया,
उसके हाथ में एक झाड़ू थमाई और कहा - ''तुम्हारा पहला काम है स्टोर की सफाई करना।''
''लेकिन मैं एक कॉलेज ग्रेजुएट हूं''
- लड़के ने कहा।
''ओह, अच्छा! दरअसल मुझे पता नहीं था।'' मैनेजर ने कहा। ''लाओ ये झाड़ू मुझे दो। मैं तुम्हें बताता हूं कि कैसे करना है।'

मेजबान टीम का कप्तान अम्पायर को समझा रहा था :-
आप इस मैच के अम्पायर हैं। वैसे तो आपसे ईमानदारी की आशा करता हूं, पर आपको जानकारी के लिए बता दूं कि मैदान के साथ वाली इमारत अस्पताल है। दूसरी तरफ नदी बह रही है जिसमें गिरने के बाद कोई नहीं बचा है और इस मैदान में आज तक मेरी टीम कोई मैच नहीं हारी है।’


एक औरत बड़ी हड़बड़ी में दंत चिकित्सक के क्लीनिक में पहुंची ।

बोली - ''डॉक्टर साहब! मैं बहुत जल्दी में हूं। मुझे एक जरूरी मीटिंग में जाना है इसलिये एनस्थीसिया (निश्चेतक) मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर निकाल दीजिये।''

डॉक्टर ने मन ही मन कहा - ''कमाल की बहादुर औरत है!''
फिर उस औरत से बोला - ''ठीक है, जैसी आपकी मर्जी। इस कुर्सी पर बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है।''

औरत ने दरवाजे के पास खड़े अपने पति को आवाज दी - ''चलो! डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ!''


एस एम एस फंडा

मेरी आँखों को सपने दिखा गया कोई
बुझती साँसों में महक जगा गया कोई
हे खुदा क्या यह सचमुच मोहब्बत है
या फिर से टोपी पहना गया कोई !!!


***********************************************************
जब भी ठहाके लगाने का मन हो यहाँ क्लिक करें
***********************************************************

आप भी अगर कोई जोक्स, हास्य कविता या दिलचस्प संस्मरण भेजना चाहते हैं तो हमें मेल कर सकते हैं ,,,, आपका स्वागत है ! रचना को आपके नाम व परिचय के साथ प्रकाशित किया जाएगा !
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

13 टिप्‍पणियां:

  1. हा-हा-हा-हा-हा-हा-हा
    भाई बहुत खूब.
    सभी लतीफे जोरदार --- आपका शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी अच्‍छे थे .. पर सुखी विवाहित जीवन का राज सबसे अच्‍छा लगा !!

    जवाब देंहटाएं
  3. हा...हा...हा..हो...हो...हो...ही...ही...ही...
    सही में ये ठहाका एक्सप्रस है मजा आ गया
    एसएमएस फंडा पढ़कर बहुत हंसी आई और सबसे पसंद आया मिया-बीबी के सुखी जीवन का रहस्य हा,,,हा,,,हा,

    जवाब देंहटाएं
  4. हा-हा-हा-हा-हा-हा-हा
    बहुत खुब सभी मजेदार।

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा हा हा हा क्या बात है सुखी विवाहित जीवन ! हा हा हा हा धब्यवाद अब हंसते हुये पेट दर्द होने लगा है

    जवाब देंहटाएं
  6. ही...ही...ही.
    क्या बात है -- बहुत खूब
    मुझे आपकी ठहाका एक्सप्रेस बहुत पसंद है
    इसको पढना कभी नहीं भूलती क्योंकि अपनी doston ko bhi to hasaana hota hai na

    जवाब देंहटाएं
  7. हा...हा,,,,,हा....हा...हा
    बढ़िया कलेक्शन
    मजेदार जोक्स .... पैसे वसूल
    दौड़ती रहे ये ठहाका एक्सप्रेस

    जवाब देंहटाएं
  8. हा..हा,.हा..हा
    सब के सब बढ़िया और मजेदार
    मूड फ्रेश हो गया
    आभार शुभम जी
    आभार क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह बहुत सुन्दर ! ये पहली बार है!और शानितमय जीवन का आनंद आ गया !!

    जवाब देंहटाएं
  10. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool