एक युवक शॉपिंग माल में खरीदारी कर रहा था कि तभी उसने लक्ष्य किया एक बूढ़ी औरत काफी देर से लगातार उसके साथ साथ चल रही है और बीच बीच में उसे घूर भी रही है। ''होगी कोई! मुझे क्या ...?'' उसने सोचा और आगे बढ़ गया। जब वह भुगतान करने के लिये बिल काउंटर की ओर बढ़ा तो वह महिला एकदम से उसके पास आ गई और बोली - ''बेटा, तुम सोच रहे होगे कि यह औरत मुझे इस तरह क्यों देख रही है ? दरअसल तुम्हें देखकर मुझे अपने बेटे की याद आ गई जो पिछले साल एक दुर्घटना में मारा गया।'' कहने के साथ बुढ़िया की आंखे छलछला आईं। लड़का द्रवीभूत हो गया। बोला - ''मांजी, आप मुझे अपना बेटा ही समझिये। कहिये, मैं आपकी कुछ मदद करूं ?'' बुढ़िया ने बिल काउंटर से अपना सामान उठाते हुये कहा - ''नहीं, नहीं बेटा ! मुझे कुछ नहीं चाहिए। बस तुमने अपने मुंह से मां कह दिया यही बहुत है।'' यह कहकर बुढ़िया चलने लगी। लड़का भावुक होकर उसकी ओर देखता रहा।दरवाजे के पास जाकर बुढ़िया ने लड़के की तरफ हाथ हिलाया और बोली - ''अच्छा बेटा, जाती हूं।'' ''ठीक है मांजी । जाइए। अपना खयाल रखना।'' लड़के ने जोर से कहा। बुढ़िया चली गई। अब लड़का बिल काउंटर की तरफ मुड़ा।''कितना हुआ'', उसने पूछा। ''तीन हजार सात सौ रुपये'', क्लर्क ने बताया। ''क्या ? .... पर मेरे सामान की कीमत पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं है !'' लड़का जोर से बोला। ''बिलकुल ! आप सही कह रहे हैं। पर आपकी माँजी बत्तीस सौ रुपये का सामान ले गई हैं।'' क्लर्क ने स्पष्ट किया। |
मेजर - ''इतना ज्यादा क्यों पीते हो ? तुम्हें खबर है कि अगर तुम्हारा रिकार्ड अच्छा रहा होता तो अब तक तुम सूबेदार हो गये होते।'' जवान - ''माफ कीजिये सर, मगर बात यह है कि जब दो घूंट मेरे अन्दर पहुंच जाते हैं तो मैं अपने आपको कर्नल समझने लगता हूं।'' |
एक हवाईजहाज में चार लोग सवार थे - पायलट, एक किशोर, एक बुजुर्ग और एक दार्शनिक। उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई । पायलट ने घोषणा की कि अब इस विमान का बचना संभव नहीं है और विमान में सिर्फ तीन ही पैराशूट हैं। किसी एक को तो अवश्य ही मरना होगा। इतना कहकर पायलट फुर्ती से अपने केबिन से निकला और बोला - चूंकि मुझे इस खराबी से संबंधित जानकारी हेडक्वार्टर को देनी होगी अत: मेरा बचना जरूरी है। इतना कहकर उसने एक पैराशूट उठाया और कूद गया । अब दो पैराशूट बचे। दार्शनिक महोदय अपने स्थान से उठे और बोले - मैंने ऑक्सफोर्ड और केम्ब्रिज में पढ़ाई की है। ढेर सारी किताबें लिखीं हैं। मेरे जैसे विद्वान दुनिया में कम ही हैं । अभी दुनिया को मेरी विद्वता की बहुत जरूरत है अत: मेरा बचना बहुत जरूरी है । इतना कहकर उन्होंने भी एक पैराशूट उठाया और कूद गए। अब सिर्फ एक पैराशूट बचा था। बुजुर्ग सज्जन ने किशोर की ओर देखा और कहा बेटा मैं अपनी जिंदगी जी चुका हूं और दो-चार साल में वैसे भी मर जाने वाला हूं । तुम्हारे सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी है । तुम यह पैराशूट उठाओ और कूद जाओ किशोर बोला - चिन्ता मत करो, हम दोनों ही बच जाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े विद्वान व्यक्ति पैराशूट की जगह मेरा कपड़ों का बैग उठाकर कूद गए हैं ...... |
एक भिखारी भीख मांगने के प्रयोजन से एक घर के दरवाजे पहुंचा और दस्तक दी। अन्दर से एक 46-47 की उम्र की महिला आई। भिखारी बोला - माताजी, भूखे को रोटी दो। महिला बोली - शरम नहीं आती, इतने हट्टे-कट्टे हो, कुछ कामधाम किया करो। दो-दो हाथ हैं, पैर हैं, आंखें हैं फिर भी भीख मांगते हो ! अब भिखारी ने भी सुर बदला और बोला - मैडम, आप भी इतनी खूबसूरत है, गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फिगर है और अभी आपकी उम्र ही क्या है ? आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जाती ? घर पर बेकार बैठी हो । महिला बोली - जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे लिए हलवा-पूरी लाती हूं। |
एक मशहूर समाचार पत्र में छपने वाले साप्ताहिक भविष्यफल की बानगी : प्रथम सप्ताह - इस हफ्ते आपके जीवन में कोई अनोखी खुशी दस्तक देने वाली है। अचानक धनप्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह मौजमस्ती में गुजरेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। द्वितीय सप्ताह - इस सप्ताह आप एक नई और अद्भुत शक्ति अपने भीतर महसूस करेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखने से शत्रुपक्ष की पराजय सुनिश्चित है। प्रेम के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। तृतीय सप्ताह - रोमांस के लिए यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस हफ्ते कोई सुंदरी आपके जीवन में प्रवेश करने वाली है। इस सुंदरी का सानिध्य आपके लिए सफलताओं के नए द्वार खोल सकता है। चतुर्थ सप्ताह - इस समय आप स्वयं को ठगा-सा महसूस करेंगे। आपको अचानक आभास होगा कि कोई लगातार पिछले तीन सप्ताह से आपको बेवकूफ बना रहा है। |
***********************************************************
==============
The End
==============
ha.ha.ha.
जवाब देंहटाएंvery nice
bhikhari wala aur plane wala joak bahut majedar hai
kya baat hai ...:)
जवाब देंहटाएंbahut umda lateefe hain
pahla waala lateefa majedar bhi hai aur sabak bhi
wah bahut khub vijay jii...
जवाब देंहटाएंbahut hi majedar jokes... :):)
ha ha ha बहुत मस्त है ठहाका एक्स्प्रेस बधाई
जवाब देंहटाएंहा,,,हा,,,हा,,हा,,हा,,हा,,हा
जवाब देंहटाएंविजय जी ने मस्त जोक्स पेश किये
ठहाका एक्सप्रेस अब रुकनी नहीं चाहिए
आभार
आज की आवाज
बहुत सुंदर लगे आप ने सारे चुटकले जी
जवाब देंहटाएंहा,,हा,,हा,,
जवाब देंहटाएंकमाल के चुटकुले हैं
पहला वाला जोक तो शुरू में बड़ा सीरियस
लग रहा था लेकिन आखिर में ...:)
ठहाका एक्सप्रेस चालू रहना चाहिए
हा हा हा...सब के सब लतीफे मजेदार्!!!
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया!!
हा..हा...हा...
जवाब देंहटाएंहो...हो...हो
एक से बढ़कर एक बढ़िया और मजेदार जोक्स
बहुत खूब
जवाब देंहटाएंबढ़िया कलेक्शन है ! मजेदार
मूड फ्रेश हो गया
बढ़िया है,...
जवाब देंहटाएं