प्रस्तुति :
सुश्री शुभम जैन & प्रकाश गोविन्द
सुश्री शुभम जैन & प्रकाश गोविन्द
हम सयानों की दुनिया से अलग एक खूबसूरत दुनिया है- नन्हे मुन्ने बच्चों की दुनिया.. जहाँ सिर्फ उनके हंसने-रोने, रूठने-मनाने, खेलने-कूदने, सीखने-सिखाने की बातें हैं, बाहरी बनावटी दुनिया से बिलकुल अलग. वहां तो बस उमंग है, किलकारियां हैं, मासूमियत है, प्यारी शरारतें हैं, नटखट अदाएं हैं. जहाँ रंग, धर्म और जाति, ईर्ष्या-द्वेष, तनाव, दुनियादारी जैसे शब्दों का कोई अर्थ नहीं है ! जहाँ आप दो पल भी गुजारें तो थोड़ी देर को सभी ग़मों को भुला कर मुस्करा उठते हैं. इस प्यारी दिलकश दुनिया के नन्हें-मुन्ने सितारों से यहाँ मिलिए और इन्हें दीजिये अपना स्नेह, आशीष और शुभकामनाएं. ************************************ ख़लील ज़िब्रान की एक कविता का अंश ************************************ आपके बच्चे सिर्फ आपके बच्चे नहीं। आपके जरिये वे इस धरती पर आये जरूर हैं पर पूरे के पूरे आपके नहीं। आप उन्हें प्यार दे सकते हैं पर उनके विचारों को नियंत्रित नहीं कर सकते उनके रक्त-मांस के शरीर को पाल-पोसकर इत्ते-से इत्ता बना सकते हैं पर उनकी आत्मा को बांध नहीं सकते। इसलिए उन्हें अपने सांचे में ढालने की कोशिश कभी न करें; बल्कि चाहें तो कोशिश करें खुद उनकी तरह बनने की। |
माधव |
जानी नाम तो सुना होगा माधव राय आरा जिला घर बा त कौन बात के डर बा... मस्ती फुल ऑन |
अनुष्का |
मैं हूँ नन्हीं अनुष्का, रहती हूँ मैं अमरीका, करती हूँ खूब घुम्मी घुम्मी, सब पर मेरा हुकुम है चलता. |
मै हूँ नन्हा नटखट शुभम कहानियां खूब सुनाता हूँ, सबके मन को लुभाता हूँ. |
मैं ब्लॉग जगत की रानी हूँ बड़े बड़ो की नानी हूँ नाम अक्षिता यादव है, सबकी मै दुलारी हूँ. |
nanhi pari - ishita |
माँ की लाडो पा की प्यारी, करती मस्ती खूब सारी, मेरे ब्लॉग पर आयेंगे, तब मुझको जान पायेंगे.. |
पार्थवी |
मेरे नाम से ब्लॉग है मेरा, मम्मी उसे चलाती हैं.. जहाँ जहाँ वो जातीं हैं, मुझको संग ले जाती हैं. |
चैतन्य का कोना |
टोपी मे से झाँक रहा नन्हा सा एक फूल, नाम है चैतन्य इसका, तुम ना जाना भूल.. |
little fingers |
ड्रॉयिंग स्केचिंग पैंटिंग मे जीते कई इनाम, भूल ना जाना याद रखना रिमझिम मेरा नाम. . |
जादू |
सब कहते मैं सब से प्यारा, जादू मेरा नाम भी न्यारा , मेरी मुस्कान से बंध जाते हैं, जो मुझ से मिलने आते हैं.. |
ये कोमल सी पंखुरी, हंसती और सदा मुस्काती, मा पापा की लाडली, ये आइस-क्रीम खूब खाती.. |
स्पर्श |
जितनी प्यारी मुस्कान है, उतना प्यारा नाम, इसके स्पर्श से बन जाते, सारे बिगड़े काम.. |
चुलबुल |
नन्ही चुलबुल नटखट प्यारी, करती हूँ मैं पेंटिंग न्यारी सबकी आँखों का मैं तारा, मेरा है अंदाज़ निराला. . |
नन्ही चिड़िया सी चहकती अपनी राधा रानी, इतनी सुंदर इतनी प्यारी ये है हमारी पाख़ी|| |
घोड़ी पर तो बैठ गया हूँ, अब कहाँ मै जाऊ, मम्मा पापा के पास जाऊ या पहले अपनी दुल्हन ले आऊ.. |
अक्षयांशी |
नाम मेरा अक्षयांशी है, मैं रुनझुन करती आती हूँ बातें मेरी मीठी मीठी, सबको बहुत लुभाती हूँ .. |
लाविजा |
नन्हीं मुन्नी गुडिया हूँ, मैं शैतान की पुडिया हूँ सबकी राज़ दुलारी हूँ, ब्लॉगजगत की प्यारी हूँ. |
आपसे अनुरोध है कि संयोगवश किसी नन्हे ब्लॉग सितारे का नाम छूट गया हो तो हमें अवश्य बताएं. |
वाह!इन ब्लॉग सितारों से मिल कर बहुत अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंलग रहा है जैसे पूरा गुलशन इस पन्ने पर सिमट आया हो.
सब की मुस्कान देख कर मन खिल उठा.
बहुत अच्छी प्रस्तुति और पोस्ट सज्जा भी अति सुन्दर .बहुत बहुत बधाई.
@खलील जिब्रान ने सालों पहले जो बात कही थी वह आज भी उतनी ही सही है.
जवाब देंहटाएं.......
इन सभी नन्हें मुन्नों को मेरा प्यार ,आशीष और शुभकामनाएँ.
बेहतरीन
जवाब देंहटाएंबेहतरीन
बेहतरीन
लाजवाब पोस्ट
इन स्टार बच्चों से मिलकर दिल खुश हो गया
आपको धन्यवाद
waah...waah
जवाब देंहटाएंkya baat hai ....kitne sweet bachche
mujhe to pata hi nahi tha ki itne pyaare bachchon ke blog bhi hain.
sabhi bachchon ko khoob saara pyaar aur shubh kamnayen
aapko bhi dhanyavad itne pyare bachchon se milvane ke liye
wonderful!!
जवाब देंहटाएंधन्यवाद.. इन सितारों की आसमान..
http://hindikids.feedcluster.com/
sabhi little stars ko bahut saara sneh...khoob naam kamaayen....
जवाब देंहटाएंiswar inko saari khushiyan de....
इतनी प्यारी प्यारी, नटखट, चुलबुली, ख़ूबसूरत सितारों से मिलवाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!!
जवाब देंहटाएंआनंद आया :)
ओहो ब्लॉग दुनिया की सारी रौनक आज यहीं सिमट आई है
जवाब देंहटाएंइन नन्हे प्यारे प्यारे बच्चों को देखकर दिल खुश हो गया
बच्चों का परिचय भी आपने बहुत ही बढ़िया दिया है
ख़ास तौर पर माधव, आदित्य, जादू, पाखी और लाविजा का परिचय :)
बहुत ही खुबसूरत पोस्ट
थैंक्स टू क्रिएटिव मंच
वाह बहुत सुंदर पोस्ट .. इन सितारों को ढेरों आशीष!!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर और अनोखे अंदाज में पेश किया है आपने ,मेरा परिचय अनोखे अंदाज में कराया , मजा आ गया पढ़ कर ,
जवाब देंहटाएंधन्यावाद
बहुत रोचक और अनोखे अंदाज में प्रस्तुति की है आपने , माधव को जगह और प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद .
जवाब देंहटाएंवैसे शायद एक संसोधन करना चाहू , आपने अपने नाम के पहले सुश्री लिखा है , और जहाँ तक मेरी हिन्दी की समझ है , सुश्री शब्द अविवाहित के लिए प्रयोग होता है .
वैसे पोस्ट के लिए दुबारा धन्यावाद और सही कहा आपने
आरा जिला घर बा त कौन बात के डर बा...
इन नन्हें सितारों से मिलकर बहोत ही अच्छा लगा...........
जवाब देंहटाएंबहोत ही अच्छी लगी आज की ये पोस्ट.........धन्यवाद
are bhai ye hee to bhavishy nirmata hai hamare desh ke......
जवाब देंहटाएंmilkar bada mazaa aaya .
Aabhar
इन फूल से मुस्कुराते बच्चों से मिलकर कौन नहीं खुश होगा
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्यारी और सुन्दर पोस्ट
सभी बच्चों को खूब सारा आशीर्वाद और प्यार
खलील जिब्रान की कविता लाजवाब है
कितना सुन्दर सन्देश छुपा है
आपकी मेहनत सराहनीय है
आपको बहुत धन्यवाद इन सितारों से मिलवाने के लिए
प्रिय शुभम जी, इन नन्हे फूलों को समेट कर इतना अमूल्य गुल्दस्ता बनाने और इसमें पंखुरी को भी शामिल करने के लिये दिल से शुक्रिया ! आपका ये प्रयास निस्सन्देह प्रशंसनीय है और हम सबके लिये उपहार सरीखा भी. और हाँ ,Mritunjay ji को बताना चाहती हूँ कि सुश्री संबोधन अविवाहित महिला के लिये ही प्रयुक्त नहीं होता. असल में ये श्रीमती और कुमारी के अतिरिक्त एक ऐसा संबोधन है जिसे विवाहित / अविवाहित दोनो ही महिला के लिये प्रयोग कर सकते हैं. इसमें आदर का भाव है . इग्लिंश में भी मिस और मिसेज़ के अलावा मिज़ संबोधन है जो हर स्त्री के साथ लगाया जा सकता है.
जवाब देंहटाएंek sath itne saare pyaare aur sundar bachchon ko dekhkar behad khushi huyi. ye sitaare hi aane waale kal men apni roshni duniya men bikherenge.
जवाब देंहटाएंyaadgar post
khalil zibran ki lines kaabile gaur hain :
उन्हें अपने सांचे में
ढालने की कोशिश कभी न करें;
बल्कि चाहें तो कोशिश करें
खुद उनकी तरह बनने की।
shukriya C.M.
khaleel zibran ki kavita aur itne sunder nanhe munno se parichay karane ke liye hardik dhanyvad |
जवाब देंहटाएंbahut achchha post !
so sweet,pyara sa prayaas
जवाब देंहटाएंइन फूल से मुस्कुराते बच्चों से मिलकर कौन नहीं खुश होगा
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्यारी और सुन्दर पोस्ट
सभी बच्चों को खूब सारा आशीर्वाद और प्यार
खलील जिब्रान की कविता लाजवाब है
कितना सुन्दर सन्देश छुपा है
आपकी मेहनत सराहनीय है
आपको बहुत धन्यवाद इन सितारों से मिलवाने के लिए
नन्हे सितारों को सलाम ..
जवाब देंहटाएंइन नन्हें सितारों से तो रोज़ मिलते हैं बस बुलबुल , अ़क्षयाँशी ाउर चुनमुन को नही देखा था। उन्हें भी देख लेती हूँ । बहुत अच्छा प्रयास है आपका अब एक पोस्ट हम सठिया गये बूढों के नाम भी लगा दें ।सभी को इस नानी की ओर से आशीर्वाद। क्रियेटिवे मन्च को शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंअविस्मरणीय!
जवाब देंहटाएं--
नयनाभिराम!
--
इन सभी सितारों के लिए
मेरी तरफ से ढेर-सा प्यार और आशीष!ो
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंअरे वाह!! इन सुपर स्टार्स से मिलकर आनन्द आ गया. बहुत आनन्ददायी प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंapne sabhi doston ka aur mera itna sunder parichay..... wah wah bada maza aaya..... thank you
जवाब देंहटाएंन सुपर स्टार्स से मिलकर आनन्द आ गया
जवाब देंहटाएंमजा आ गया पढ़ कर ,
जवाब देंहटाएंधन्यावाद
आपकी मेहनत सराहनीय है
जवाब देंहटाएंआपको बहुत धन्यवाद इन सितारों से मिलवाने के लिए
इतने प्यारे प्यारे बच्चों से परिचय करा दिया, आनन्द आ गया।
जवाब देंहटाएंतीन चार बार पहले आने के बावजूद भी मैं नीचे इस नन्हे सितारों से भरे गुलदस्ते को देख ही नहीं पायी थी. बहुत ही सुन्दर गुलदस्ता बनाया है आपने. जितनी भी तारीफ़ करूँ कम ही है.
जवाब देंहटाएंkya dilkash najaara hai
जवाब देंहटाएंbehtareen
isse sundar scene aur kya hoga
lajawaab----nayab post
presentation is superb
नन्हे सितारों से मिल कर बहुत अच्छा लगा ...बहुत अच्छी प्रस्तुति ...ब्लॉग जगत के नन्हे सितारे हमेशा अपनी चमक से जहाँ को रौशन करें ..शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंवाह आज तो बच्चों की महफ़िल है...मुझे मालूम नहीं था की इतने प्यारे प्यारे बच्चों का ब्लॉग भी है...चलिए आज इन सब से मुलाकात हो गयी..
जवाब देंहटाएंऔर अपनी प्यारी इशिता और अपना हीरो आदि भी तो है इसमें...
सब बच्चों के फोटोज बहुत बहुत प्यारे हैं :)
itne saare logon ne taareef kar di hai ki ab kya kahen
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar post hai collection karne ke laayak
aapki mehnat sarahneey hai
आभार आपका, हमें अपनी चर्चा में शामिल करने के लिए.
जवाब देंहटाएंवाह वाह ! क्या बात है आपने तो इतना सुंदर बाल ब्लॉगजगत सजाया है ....सभी नन्हे साथी बहुत प्यारे लग रहे है सबसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा ...आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंनन्ही ब्लॉगर
अनुष्का
इन सभी नन्हें मुन्नों को मेरा प्यार ,आशीष और शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंवाह, यहाँ तो हम नन्हें सितारों की धूम है...सबके साथ पैरोडी भी जबरदस्त...मजा आ गया.
जवाब देंहटाएंमैं ब्लॉग जगत की रानी हूँ बड़े बड़ो की नानी हूँ
नाम अक्षिता यादव है, सबकी मै दुलारी हूँ.
बहुत प्यारे लग रहें सब ....
जवाब देंहटाएंइन नन्हे सितारों की एक अलग ही छटा है....
जवाब देंहटाएंसभी को ढेर सारा आशीर्वाद!
Fantastic
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar post
nanhe sitaare bahut hi pyaare hai
sir ji, alpna didi aur shubham ji ko many many congratulations
thanks with regards
इन फूल से मुस्कुराते बच्चों से मिलकर भला कौन नहीं खुश होगा
जवाब देंहटाएंइन सुपर स्टार्स से मिलकर आनन्द आ गया
आपकी मेहनत सराहनीय है
आपको बहुत धन्यवाद
aapke saare program shandar hote hain. isiliye yahan aana kabhi miss nahi karta hun.
जवाब देंहटाएंmaanavi ji kahan hain.....ab quiz kab aayegi ?
gajab ki sundar post
जवाब देंहटाएंisse achhi post dusri ho hi nahi sakti
saare bachche bahut hi cute hain
unke titles bhi majedaar
thx 2 creative manch
वाह ! इन सब बच्चों से मिल कर बहुत अच्छा लगा. लविज़ा को तो बिलकुल सही डिस्क्राइब किया है आपने :)
जवाब देंहटाएंbahut sundar
जवाब देंहटाएंlajawaab
behtareen
best of the best
J.J
इन सितारों को सलाम
जवाब देंहटाएंआपकी मेहनत सराहनीय है
जवाब देंहटाएंआपको बहुत धन्यवाद
इन नन्हे मुन्ने सितारों के प्रति आप सब के स्नेह और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद....
जवाब देंहटाएंआपने हमारे प्रयास को सराहा उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया...
मम्मी ने मुझे मेरे बारे में लिखा ये प्यारा सा कविता दिखलाया
जवाब देंहटाएंपढ़ कर बड़ा मज़ा आया
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
सराहनीय...बेहद सुंदर...सभी बच्चो और उनके परिचय की बानगी अद्भुत लगी...चुलबुल के लिए धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंये ब्लॉग जगत एक परिवार बन जाता है...जहां परिवार के ये नटखट ब्लॉगर और इनकी बातें अलग ही अनुभूति कराती हैं...
जवाब देंहटाएंबिल्कुल घर के बच्चों जैसी...
यहां एक साथ इन बाल ब्लॉगर के लिंक पाकर बहुत अच्छा लगा...शुक्रिया.
jee bahut hee sundar sankalan ..kiya aapane ..ek aur blog ka pata de raha hoon .. http ://golubulbul.blogspot.com ....ek nazar dekhiyegaa ..
जवाब देंहटाएंaapakaa punah aabhaar shubham jee
Naya prayas sarahniy hai :)sach men bacchon ko dekh bahut accha laga.
जवाब देंहटाएंबहुत ही सराहनीय प्रयास है..... आपकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनायें....
जवाब देंहटाएंचैतन्य को शामिल करने के लिए आभार
7/10
जवाब देंहटाएंबेहतरीन - काबिल-ए-तारीफ़
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंमुझे शामिल करने के लिए धन्यवाद
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति, इन नन्हें सितारों से मिलाने के लिये आभार ।
जवाब देंहटाएंआज कल यह मंच इतना सूना सूना क्यों है ?मानवी जी नहीं हैं तो बाकि टीम तो सक्रीय रहे/कुछ तो नया पोस्ट करीए ..
जवाब देंहटाएं..मेरी तरफ़ से आप सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें.
I think this is one of the most vital info for me. And i'm
जवाब देंहटाएंglad reading your article. But should remark on some general things, The
website style is great, the articles is really excellent : D.
Good job, cheers
Here is my website :: Upper Back Braces