|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने क्रिएटिव मंच के सिल्वर जुबली क्विज मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -25 के अंतर्गत हमने एक मूर्ति दिखाई थी और प्रतियोगियों से पहचानने को कहा था ! हमने सोचा था कि इस बार यह क्विज प्रतियोगियों के लिए बहुत कठिन होगी ! लेकिन हमारी आशंका को गलत सिद्ध करते हुए प्रतियोगियों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए ! इस बार सर्वाधिक विजेता प्राप्त हुए और 15 प्रतियोगियों ने सही जवाब देकर विजेता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया ! इस बार मोहसिन जी बेहद करीब से चूक गए ..... उनके लिए अवसर था हैट्रिक करने और चैम्पियन बनने का ! किन्तु सुश्री शुभम जी ने कुछ सेकण्ड पहले सही जवाब देकर प्रथम स्थान हासिल किया ! तीसरे नंबर पर रहीं हमारी एक मात्र सुपर चैम्पियन अल्पना वर्मा जी ! तीनों लोगों के बीच में बहुत ही कम समय का अंतर रहा ! सिल्वर जुबली क्विज के बाद अब तक के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालते हैं :
ऊपर के स्कोर कार्ड से स्पष्ट पता चलता है कि अल्पना जी जीनियस बनने के बहुत करीब हैं ! लेकिन यह एक खेल है और वो खेल क्या जिसमें अनिश्चितता न हो ! खेल में कुछ भी संभव है ! पहले राउंड में अभी 10 क्विज बाकी हैं ! आईये अब संक्षेप में चित्र की जानकारी लेते हैं और क्विज का शेष परिणाम देखते हैं : सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं |
C.M.Quiz - 25 का सही जवाब : |
क्विज में दिखाई गयी मूर्ति थी - नई सामाजिक व्यवस्था तथा आज़ादी के लिए लड़ने वाले जनजातीय समाज के लोक नायक बिरसा मुंडा की ! |
आईये बिरसा मुंडा के जीवन और व्यक्तित्व के सम्बन्ध में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं : |
जन नायक - बिरसा मुंडा [Birsa Munda] |
|
प्रथम स्थान : शुभम जैन जी |
द्वितीय स्थान : मोहसिन जी |
कृपया नीचे अन्य सभी विजेताओं को भी देखें :
विजताओं को बधाईयाँ |
---|
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
शुभम जैन जी, मोहसिन जी, अल्पना वर्मा जी, ज़मीर जी, संगीता पुरी जी,
गगन शर्मा जी, रंजन जी, रेखा प्रह्लाद जी, गिरिजेश राव जी, शिल्पी जैन जी
अदिति चौहान जी, राज रंजन जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, तारकेश्वर गिरि जी
रजनीश परिहार जी, रामकृष्ण गौतम जी, निर्मला कपिला जी, पूर्णिमा जी
आनंद सागर जी, मनोज कुमार जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, राज भाटिय़ा जी
सविता जी, रवि राजभर जी, अभि जैन जी, पारुल जी
गगन शर्मा जी, रंजन जी, रेखा प्रह्लाद जी, गिरिजेश राव जी, शिल्पी जैन जी
अदिति चौहान जी, राज रंजन जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, तारकेश्वर गिरि जी
रजनीश परिहार जी, रामकृष्ण गौतम जी, निर्मला कपिला जी, पूर्णिमा जी
आनंद सागर जी, मनोज कुमार जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, राज भाटिय़ा जी
सविता जी, रवि राजभर जी, अभि जैन जी, पारुल जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
================
The End |