|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया। कल C.M.Quiz-38 में हमने प्रतियोगियों के समक्ष एक अत्यंत प्रसिद्ध जगह की तस्वीर दिखाई थी और प्रतियोगियों से पहचानने को कहा था। इस बार की क्विज इस मायने में बहुत ख़ास थी, क्योंकि हमने पहली बार देश के बाहर की किसी जगह का चयन किया था। क्विज का सही जवाब था "पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू, नेपाल"। सोचा था कि इस बार प्रतियोगी खूब परेशान होंगे। हालांकि हमने हिंट दिया था लेकिन वो हिंट अपर्याप्त था। इसके बावजूद भी छह प्रतियोगी इस प्रसिद्ध जगह को पहचानने में सफल रहे। हमारे 'रियल क्विज फाईटर' आदरणीय दर्शन बावेजा जी ने बहुत शीघ्र अभेद्य निशाना लगाते हुए सबसे पहले जवाब दिया और प्रथम स्थान हासिल किया। इसके उपरान्त सुश्री इंदु अरोड़ा जी एवं आशीष मिश्र जी भी नहीं चूके और क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस बार दिनेश सरोज जी को जवाब देने में बहुत देर हो गई और देर रात गए उनका भी सही जवाब प्राप्त हुआ। चूंकि जवाब तब तक प्रकाशित नहीं हुए थे अतः उनको भी विजेता सूची में दर्ज किया गया है। सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में दिए गए 'पशुपतिनाथ मंदिर' के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : : |
1747 से नेपाली राजाओं ने पूजा-अर्चना के लिए भारतीय ब्राह्मणों को आमंत्रित करना शुरू किया। उनकी धारणा थी कि भारतीय ब्राह्माण हिंदू धर्मशास्त्रों और रीतियों में ज्यादा पारंगत होते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए माल्ला राजवंश के एक राजा ने एक दक्षिण भारतीय ब्राह्मण को पशुपति नाथ मंदिर का प्रधान पुजारी नियुक्त किया। यही परंपरा आगे भी जारी रही और दक्षिण भारतीय भट्ट ब्राह्मण ही इस मंदिर के प्रधान पुजारी होते चले आए।
|
C.M. Quiz - 38 प्रतियोगिता का परिणाम : |
चौथा स्थानशुभम जैन जी | पांचवां स्थान रोशनी साहू जी | छठा स्थान दिनेश सरोज जी |
समस्त विजताओं को बधाईयाँ | ||||||
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
दर्शन लाल बवेजा जी, सुश्री इंदु अरोड़ा जी , शिवेंद्र सिन्हा जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी,
सुश्री शुभम जैन जी , आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
सुश्री रोशनी साहू जी , सुश्री इशिता जी, शेखर जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी,
सुश्री शुभम जैन जी , आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
सुश्री रोशनी साहू जी , सुश्री इशिता जी, शेखर जी,
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
5 सितम्बर 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !
यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
================
The End |