प्रस्तुति :  
सुश्री शुभम जैन & प्रकाश गोविन्द
सुश्री शुभम जैन & प्रकाश गोविन्द
हम सयानों की दुनिया से अलग एक खूबसूरत दुनिया है- नन्हे मुन्ने बच्चों की दुनिया.. जहाँ सिर्फ उनके हंसने-रोने, रूठने-मनाने, खेलने-कूदने, सीखने-सिखाने की बातें हैं, बाहरी बनावटी दुनिया से बिलकुल अलग. वहां तो बस उमंग है, किलकारियां हैं, मासूमियत है, प्यारी शरारतें हैं, नटखट अदाएं हैं. जहाँ रंग, धर्म और जाति, ईर्ष्या-द्वेष, तनाव, दुनियादारी जैसे शब्दों का कोई अर्थ नहीं है ! जहाँ आप दो पल भी गुजारें तो थोड़ी देर को सभी ग़मों को भुला कर मुस्करा उठते हैं.              इस प्यारी दिलकश दुनिया के नन्हें-मुन्ने सितारों से यहाँ मिलिए और इन्हें दीजिये अपना स्नेह, आशीष और शुभकामनाएं. ************************************ ख़लील ज़िब्रान की एक कविता का अंश ************************************ आपके बच्चे सिर्फ आपके बच्चे नहीं। आपके जरिये वे इस धरती पर आये जरूर हैं पर पूरे के पूरे आपके नहीं। आप उन्हें प्यार दे सकते हैं पर उनके विचारों को नियंत्रित नहीं कर सकते उनके रक्त-मांस के शरीर को पाल-पोसकर इत्ते-से इत्ता बना सकते हैं पर उनकी आत्मा को बांध नहीं सकते। इसलिए उन्हें अपने सांचे में ढालने की कोशिश कभी न करें; बल्कि चाहें तो कोशिश करें खुद उनकी तरह बनने की।  | 
| माधव | 
जानी नाम तो सुना होगा माधव राय आरा जिला घर बा त कौन बात के डर बा... मस्ती फुल ऑन  | 
| अनुष्का | 
मैं हूँ नन्हीं अनुष्का, रहती हूँ मैं अमरीका, करती हूँ खूब घुम्मी घुम्मी, सब पर मेरा हुकुम है चलता.  | 
मै हूँ नन्हा नटखट शुभम कहानियां खूब सुनाता हूँ, सबके मन को लुभाता हूँ.  | 
मैं ब्लॉग जगत की रानी हूँ बड़े बड़ो की नानी हूँ नाम अक्षिता यादव है, सबकी मै दुलारी हूँ.  | 
| nanhi pari - ishita | 
| माँ की लाडो पा की प्यारी, करती मस्ती खूब  सारी, मेरे ब्लॉग पर आयेंगे, तब मुझको जान पायेंगे..  | 
| पार्थवी | 
|    मेरे नाम से ब्लॉग है मेरा, मम्मी उसे चलाती हैं.. जहाँ जहाँ वो जातीं हैं, मुझको संग ले जाती हैं.  | 
| चैतन्य का कोना | 
| टोपी मे से झाँक रहा नन्हा सा एक फूल, नाम है चैतन्य इसका, तुम ना जाना भूल..  | 
| little fingers | 
| ड्रॉयिंग स्केचिंग पैंटिंग मे जीते कई इनाम, भूल ना जाना याद रखना रिमझिम मेरा नाम. .  | 
| जादू | 
| सब कहते मैं सब से प्यारा, जादू मेरा नाम भी न्यारा , मेरी मुस्कान से बंध जाते हैं, जो मुझ से मिलने आते हैं..  | 
|  ये कोमल सी पंखुरी, हंसती और सदा मुस्काती, मा पापा की लाडली, ये आइस-क्रीम खूब खाती..  | 
| स्पर्श | 
| जितनी प्यारी मुस्कान है, उतना प्यारा नाम, इसके स्पर्श से बन जाते, सारे बिगड़े काम..  | 
| चुलबुल | 
| नन्ही चुलबुल नटखट प्यारी, करती हूँ मैं पेंटिंग न्यारी सबकी आँखों का मैं तारा, मेरा है अंदाज़ निराला. .  | 
| नन्ही चिड़िया सी चहकती अपनी राधा रानी, इतनी सुंदर इतनी प्यारी ये है हमारी पाख़ी||  | 
| घोड़ी पर तो बैठ गया हूँ, अब कहाँ मै जाऊ, मम्मा पापा के पास जाऊ या पहले अपनी दुल्हन ले आऊ..  | 
| अक्षयांशी | 
| नाम मेरा अक्षयांशी है, मैं रुनझुन  करती  आती हूँ बातें मेरी मीठी मीठी, सबको बहुत लुभाती हूँ ..  | 
| लाविजा | 
| नन्हीं मुन्नी गुडिया हूँ, मैं शैतान की पुडिया हूँ सबकी राज़ दुलारी हूँ, ब्लॉगजगत की प्यारी हूँ.  | 
आपसे अनुरोध है कि संयोगवश किसी नन्हे ब्लॉग सितारे का नाम छूट गया हो तो हमें अवश्य बताएं.  |