'नूतन वर्ष करें अभिलाषा, नयी उमंगें नयी हो आशा, मिलजुल कर रहें सदा, बोलें बस एक प्यार की भाषा' नव वर्ष में हर दिन हो खुशियों की भरमार, हो निर्मल मन नेक इरादे पायें सबका प्यार -----अल्पना वर्मा----- |
---|
प्रिय साथियों नमस्कार !!! हम आप सभी का क्रिएटिव मंच पर अभिनन्दन करते हैं। 'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 4' आयोजन में भाग लेने वाले सभी विजेताओं और अविजेताओं को बधाई। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कल की मनोरंजक क्विज़ पर मिली जुली प्रतिक्रियां मिलीं। जहाँ एक और शेखर सुमन जी ने काका हाथरसी जी की आवाज़ पहचानने के लिए बहुत जद्दोजहद की, वहीँ मनीष कुमार जी, राजेंद्र जी और राणा प्रताप जी ने इन दोनों आवाजों को सुनते ही पहचान लिया। प्रथम स्थान पर आयीं शुभम जैन जी ने भी दोनों सही जवाब अपनी उपस्थति दर्ज कराते ही दे दिए थे। अनामिका जी और रजनीश जी आपने दोनों जवाब एक साथ भेजे थे जिनमें एक गलत और एक सही था। अगर आप अपने जवाब के साथ निश्चित नहीं हैं तो अलग दें ताकि ग़लत होने की स्थिति में हम उन्हें प्रकाशित कर सकें और आप को मालूम हो जाये कि जवाब ग़लत था। अब 'बँटी मास्टर स्ट्रोक' महाशय से अनुरोध है, जिन्होंने ऑडियो क्विज़ के सही जवाब को क्विज़ की समय सीमा ख़तम होने से पहले ही अपने ब्लॉग पर सार्वजानिक कर दिया। उन महाशय से हम अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हैं और उनके जवाब सही होते हुए भी हम उनकी प्रतिभागिता को स्वीकार नहीं कर रहे और उनकी प्रविष्टि निरस्त कर दी गयी है। अनुरोध है कि आप भाग लेना चाहते हैं तो आप यहाँ जवाब दीजिये परन्तु सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व सार्वजानिक स्तर पर बता कर क्विज़ का मजा खराब न करें। हमें इस क्विज़ को तैयार करने में ख़ासी समय और मेहनत लगती है, हम सिर्फ मनोरंजन हेतु यह कार्य कर रहे हैं। कोई नाम, दाम या लोभ नहीं है। आशा है आप हमारी बात को समझेंगे। अपना स्नेह बनाये रखिये। आप की प्रतिक्रिया और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी। आप से अब अगले रविवार 'सी.एम.ऑडियो क्विज- 5' के साथ मुलाकात होगी। समस्त विजेताओं व प्रतिभागियों को एक बार पुनः बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं। ************************************** अब आईये - ''सी.एम.ऑडियो क्विज-4' के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में दिए गए दोनों दिग्गज हास्य कवियों के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : |
1- काका हाथरसी [ Kaka Hathrasi ] |
2- शैल चतुर्वेदी [ Shail Chaturvedi ] |
"सी.एम.ऑडियो क्विज़- 4" के विजेता प्रतियोगियों के नाम |
1st शुभम जैन जी | 3rd |
4th दर्शन बवेजा जी | 5th शिवेंद्र सिन्हा जी | 6th गजेन्द्र सिंह जी | 7th विजय कर्ण जी | 8th ओशो रजनीश जी |
9th अदिति जी | 10th मनीष जी | 11th राजेन्द्र जी | 12th उस्ताद जी | 13th इशिता जी | 14th इंदु अरोड़ा जी |
जिन प्रतियोगियों ने एक जवाब सही दिया |
सत्येन्द्र जी | अना जी | ख्याली राम जोशी | शेखर जी | कृतिका जी | रजनीश तिवारी जी |
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप सभी का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धन का एक प्रयास मात्र है !
अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें ज़रूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का पुनः आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया.
9 जनवरी 2011, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
================
The End |