नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 13 मे जो प्रश्न पूछा गया था,
उसका सही जवाब है : 1- नूरजहाँ 2- सुरैया 3- नलिनी जयवंत
नूरजहाँ जी :
मलिका-ए-तरन्नुम नूरज़हाँ लताजी के आने के पहले सबसे बड़ी गायिका थीं । नूरज़हां की पहली हिंदी फिल्म 1942 में बनी खानदान थी जिसमें प्राण ने नायक की भूमिका निभाई थी । नूरजहाँ की सुपरहिट फ़िल्मों में ‘गांव की गोरी’ ‘ज़ीनत’ और फ़िल्म ‘अनमोल घड़ी’ के नाम लिए जा सकते हैं ।
एक अभिनेत्री और गायिका के तौर पर इन तीन फ़िल्मों में नूरजहाँ अपने शिख्रर तक पहुंच चुकी थीं. खास तौर से ‘ज़ीनत’ फ़िल्म में बचपन से बुढ़ापे तक के पात्र की भूमिका से उन्होंने उस समय के प्रसिद्ध कलाकारों को हैरत में डाल दिया था । नूरजहाँ की आख़री दो फ़िल्में ‘मिर्ज़ा साहिबां’ और ‘जुगनू’ थी ।
देश के विभाजन होने पर नूरज़हां पाकिस्तान चली गईं जहाँ कि उनकी आवाज वर्षों तक गूंजती रही और उन्हें मलिका-ए-तरन्नुम का खिताब मिला । फ़िल्मी इतिहास में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है कि किसी अभिनेत्री को इतनी कम उम्र में ही इतनी ऊँचाई मिली हो और वह कलाकार मरते दम तक उसी जगह पर बरक़रार रही हो ।
*******************************************************
|
सुरैया जी : हिन्दी फ़िल्म जगत की बेहद सुरीली गायिका और बेहतरीन अदाकारा सुरैयाजी का पूरा नाम "सुरैया जमाल शेख" था । सुरैयाजी का जन्म 15 जून 1929 में हुआ था । हिंदी फिल्मों में अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली सुरैया उस पीढ़ी की आखिरी कड़ी में से एक थीं जिन्हें अभिनय के साथ ही पार्श्व गायन में भी निपुणता हासिल थी ।
सुरैया जी ने 1937 से 1941 के बीच फ़िल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया और १९४२ की मशहूर फ़िल्म "ताज महल" में मुमताज महल के बचपन का किरदार निभाया । उनकी अंतिम फ़िल्म "रूस्तम सोहराब" थी जो १९६४ में आयी थी ।
उनकी फ़िल्मों की लम्बी फ़ेहरिस्त में बडी बहन, अफ़सर, प्यार की जीत, परवाना, दास्तान, दिल्लगी, शमाँ, शोखियाँ और मिर्जा गालिब प्रमुख हैं । बतौर नायिका उनकी पहली फिल्म 'तदबीर' थी। 'मिर्जा गालिब' में सुरैया की भूमिका की जवाहर लाल नेहरू ने भी सराहना की थी।
बाद के दिनों में सुरैया ने अपने को फिल्मी माहौल से अलग कर लिया था । उनका 31 जनवरी 2004 को मुंबई में निधन हो गया ।
*******************************************************
|
नलिनी जयवंत जी : रंगमंच ने भारतीय फिल्मों को पृथवीराज, दुर्गा खोटे, संजीव कुमार, नसीरुद्दीन, अनुपम खेर, ओम पुरी जैसे कई शीर्षस्थ कलाकार दिए हैं । ऐसा ही एक नायाब तोहफा रंगमंच के जरिये फिल्मों को नलिनी जयवंत के रूप में मिला था ।
नलिनी का जन्म 1926 मे मुंबई मे हुआ था । नलिनी के पिता और अभिनेत्री शोभना समर्थ (नूतन और तनुजा की माँ) की माँ रतन बाई आपस मे भाई बहन थे, इस नाते नलिनी, शोभना समर्थ की ममेरी बहन थीं।
50 के दशक की 'फैशन क्वीन' के नाम से विख्यात नलिनी जयवंत अपनी बड़ी बड़ी आँखों की वजह से और अपनी विशेष हेयर स्टाईल के कारण भी चर्चा में हमेशा रहीं। संवेदनशील अभिनय के कारण राधिका, समाधि, नौबहार, दुर्गेश नंदिनी, शिकस्त, मुनीम जी, काला पानी, नास्तिक, संग्राम एवं राही इत्यादि इनकी यादगार फिल्में थीं ।
*******************************************************
|
|
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
इस बार की आसान क्विज भी प्रतियोगियों के लिए कठिन साबित हुयी। आज की क्विज की एकमात्र विजेता सुश्री रेखा राव जी होने जा ही रही थीं कि तभी अल्पना जी ने समय सीमा समाप्त होने के तीन मिनट पहले सही जवाब दे ही दिया !
दोनों ही विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई !
===============================================
=============================================== जिन्होंने सराहनीय प्रयास किया :
श्री उड़न तस्तरी जी
सुश्री पूर्णिमा जी
सुश्री सदा जी
===============================================
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
Ishita ji, anand sagar ji, Murari Pareek ji, Babli ji,
Purnima ji, shivendra sinha ji, Shaheen ji, MANOJ KUMAR ji,
Udan Tashtari ji, राज भाटिय़ा जी, शुभम जैन जी, अल्पना वर्मा जी,
मियां हलकान जी, shilpi jain ji, POTPOURRI ji, Nirmla Kapila ji,
ADITI CHAUHAN ji, sada ji,
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अगले बुधवार को 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
================
The End
================