सोमवार, 26 अप्रैल 2010

डेंजर वर्ल्ड & लाफ्टर वर्ल्ड [फ़िल्म जगत से]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


रामकृष्ण गौतम जी की विजय के साथ
प्रथम चक्र का समापन

आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई,
जिन्होने क्रिएटिव मंच के इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सा लिया !
कल पूछे गए क्विज के एकमात्र विजेता रहे- रामकृष्ण गौतम जी !
बहुत हर्ष के साथ हम आज ये सूचित कर रहे हैं कि C.M.Quiz -35 के साथ ही पहला राउंड सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है ! इन 35 हफ़्तों में अल्पना वर्मा जी ने 'जीनियस' का खिताब हासिल किया और शुभम जैन जी, रेखा प्रहलाद जी मोहसिन जी ने 'चैम्पियन' का खिताब हासिल किया ! आदरणीय रेखा जी के लिए हमको बेहद अफसोस है कि वो मात्र एक विजय से सुपर चैम्पियन बनने से चूक गयीं !
आप से कहने हैं दो शब्द -:
हमने अब तक 35 क्विज में 64 से ज्यादा विषयों को शामिल किया ! अगर व्यक्तित्व की बात करें तो - लोकनायक जयप्रकाश नारायण, सरोजनी नायडू, अभिनेत्री नर्गिस, क्रांतिकारी दुर्गा भाभी, कस्तूरबा गांधी, मदर टेरेसा, महाश्वेता देवी, डॉ संदीप पाण्डेय, मेधा पाटकर, सुन्दरलाल बहुगुणा, बाबा आमटे, जन नायक - बिरसा मुंडा, अमृता प्रीतम, मैथिलीशरण गुप्त, महादेवी वर्मा, सुमित्रानंदन पंत, गौरा पंत 'शिवानी, भानु अथैया, सत्यजीत राय, नूरजहाँ, सुरैया, नलिनी जयवंत, श्री जमशेदजी टाटा, भजन गायक - शर्मा बंधू , राजेन्द्र मेहता - नीना मेहता, अहमद हुसैन - मोहम्मद हुसैन, राजन मिश्र - साजन मिश्र, वडाली बन्धु इत्यादि के बारे में उल्लेखनीय जानकारी देने का प्रयास किया !
अगर महत्वपूर्ण इमारतों और ऐतिहासिक स्थलों की बात करें तो - ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, माउंट आबू, केशवदेव का मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा, लार्ड कार्नवालिस का मकबरा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, मुट्टम सेंट मैरी फैरोना चर्च, चिरथल्ला, एलापुजा, केरल, हजरतबल मस्जिद, श्रीनगर, दक्षिणेश्वर काली मंदिरकोलकाता, मैसूर पैलेस, कर्नाटक, राधा कृष्ण मंदिर, [जे. के. मंदिर ] कानपुर इत्यादि के बारे पाठकों को आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की !

इसी तरह से हमने कितने ही अन्य फीचर्स को सामने रखा- नीलगिरी, तमिलनाडु की टोडा जनजाति, 1971 का युद्ध और पाकिस्तान का आत्म समर्पण, फिल्मों में राष्ट्रीय चेतना जगाते देशभक्ति गीत, कलरिप्पयट्-[दक्षिण भारत की प्राचीन द्रविडियन युद्ध कला], इत्यादि !

"एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि अंतरजाल पर हिंदी में सामग्री का बेहद अभाव है ! कम से कम इस बहाने अंतरजाल पर हिंदी भाषा का स्पेस बढ़ रहा है !"

यहाँ ब्लॉग जगत में अजीब विडम्बना है कि क्विज के माध्यम से चाहे जितनी महत्वपूर्ण जानकारी या तथ्य दिए जाएँ, लोग उसको नजरअंदाज करते हैं ! क्विज तो सिर्फ एक माध्यम भर है .... अगर हम सीधे पोस्ट न बनाकर उसे क्विज बनाकर मनोरंजन के साथ जानकारी प्रस्तुत करते हैं तो इसमें क्या गलत है ? आप लोग जो क्विज परिणाम देखते हैं .... क्या वो महज परिणाम भर ही होता है ? आप क्या सोचते हैं ? आप के सुझाव और राय की हमें प्रतीक्षा रहेगी।

आप सब का सहयोग ही हमें इस मंजिल तक ले कर आया है, आप से आशा है कि आगे भी ऐसा सहयोग और स्नेह बनाये रखेंगे. C.M.Quiz का दूसरा राउंड रविवार, 15 अगस्त 2010 से पुनः आरम्भ होगा ! यह बताना शायद प्रासंगिक होगा कि 15 अगस्त 2009 को ही 'क्रिएटिव मंच' की स्थापना हुयी थी !
पहले चक्र के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं
आईये जानते हैं कि प्रथम दौर की जीनियस एवार्ड विजेता अल्पना जी का इस आयोजन के सम्बन्ध के बारे में क्या कहना है -
हमारा प्रयास और अल्पना जी का नज़रिया
alpana verma ji
प्रिय साथियों
नमस्कार!
क्विज़ के इस प्रथम दौर के अंतिम पड़ाव पर कुछ बातें आप सब से कहना चाहती हूँक्रिएटिव मंच क्विज़ के 35 हफ़्तों के इस सफर में प्रतिस्पर्धा स्वस्थ और निर्विवाद रही. हर बार क्विज़ के नतीजे के साथ दी गयी जानकारी इस मंच की सार्थकता साबित करती है

क्रिएटिव मंच क्विज़ के प्रश्न संचालन की तारीफ करनी चाहिये कि उन्होंने विभिन्न विषयों को इस सफ़र में शामिल किया। देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों, विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतीकों एवं विज्ञान सम्बंधित प्रश्न किये और इस मंच के ज़रिये हमारा ज्ञानवर्धन किया। परिणाम प्रस्तुति में भी क्रिएटिव मंच की मेहनत काबिले तारीफ है।

यूँ तो बहुत सी पहेलियों में मैं भाग लेती रही हूँ, लेकिन इस मंच की ख़ासियत ही यह लगी है कि विभिन्न क्षेत्रों और विषयों से तर्कसंगत अर्थपूर्ण प्रश्न/चित्र पूछे जाते हैं। जिन्हें खोजने में जगह के बारे में तो मालूम होता ही है उसके अतिरिक्त भी ज्ञानार्जन होता है। चित्र पहेलियाँ जल्दी बूझने के लिए ज़रूरी है थोड़ा ज्ञान, कंप्यूटर की अच्छी नेट स्पीड, गूगल पर सर्च का सही तरीका और थोड़ा अंदाज़ा !

सभी साथी जो इस सफ़र में साथ रहे और इस मंच के संचालकों का आभार प्रकट करती हूँ. आप को मेरा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। मैं चाहूंगी कि और प्रतिभागियों की संख्या बढ़े ताकि प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा बढ़े, कड़े मुकाबले से प्रतियोगिता में रोचकता बढती है. अगले राउंड के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।
आभार / धन्यवाद
lightbar1blk
C.M.Quiz- 35 का सही जवाब
ग्रुप "A" (डेंजर वर्ल्ड)
danger world 1- शक्ति कपूर, 2- अमरीश पुरी, 3- रंजीत, 4- गुलशन ग्रोवर
5- सदाशिव अमरापुरकर, 6- जीवन, 7- प्राण
ग्रुप "B" (लाफ्टर वर्ल्ड) laughter world 1- महमूद, 2- जानीवाकर, 3- राजू श्रीवास्तव, 4- असरानी
5- उत्पल दत्त, 6- राजपाल यादव, 7- देवन वर्मा
lightbar1blk
C.M.Quiz- 35 के एकमात्र विजेता
रामकृष्ण गौतम जी
ramkrishn gautam ji
lightbar1blk
C.M.Quiz के फर्स्ट राउंड का फुल स्कोर कार्ड
10 बार प्रथम विजेता
5 बार प्रथम विजेता
4 बार प्रथम विजेता
3 बार प्रथम विजेता
2 बार प्रथम विजेता


1 बार प्रथम विजेता
lightbar1blk
applause applause applause विजताओं को बधाईयाँ applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो अगले राउंड में अवश्य सफल होंगे

आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
15 अगस्त 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' दूसरे राउंड की क्विज के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================

The End

रविवार, 25 अप्रैल 2010

C.M.Quiz- 35 [A और B ग्रुप के 12 चेहरों को पहचानिए]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
logo
आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है!
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !


सुस्वागतम
Welcome

आप सब जानते हैं कि -
आज सी.एम.क्विज़ के पहले राउंड की यह आखिरी क्विज है!
सी.एम.क्विज़ का दूसरा राउंड 15 अगस्त 2010 से आरम्भ होगा !

इस बार सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से 'सी एम क्विज़- 35' में हमने नीचे बॉक्स में जाने-पहचाने 14 चेहरे दिए हैं, जो दो ग्रुप में हैं - A और B ! आप या तो एक ही ग्रुप के सारे चेहरों को पहचानिए या फिर दोनों ग्रुप को मिलाकर 12 चेहरों को पहचानिए ! बहुत ही आसान है ... बस ध्यान से देखिये और जवाब देते चले जाईये !
और हाँ ... जवाब देते समय चित्र क्रमांक का ध्यान अवश्य रखें!


पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले को विजेता माना जाएगा


*********************************************************
नीचे दो ग्रुप दिए हुए हैं - A और B आप किसी भी एक ग्रुप के सभी चेहरों को पहचानिए
या फिर
आप दोनों ग्रुप को मिलाकर 12 चेहरों को पहचानिए !
!
[ग्रुप - A]
danger world
**********************************************************************
[ग्रुप - B]
laughter world
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये
C.M. Quiz - 35 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 26 अप्रैल, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !

---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 26 अप्रैल को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !



विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा


इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा


C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

बुधवार, 21 अप्रैल 2010

श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता - 8 का परिणाम

प्रतियोगिता संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


srajan 8.result
प्रिय मित्रों/पाठकों/प्रतियोगियों नमस्कार !!
आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है

हम 'श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 8' का परिणाम लेकर हाजिर हैं! हमेशा की तरह इस बार भी सभी प्रतिभागियों ने सुन्दर सृजन किया ! इस बार श्रेष्ठ सृजन का चयन आदरणीय सुशीला पुरी जी ने किया है! जब हमने परिणाम को देखा तो स्वतः मुस्कराहट आ गयी! श्रेष्ठ सृजन के प्रथम क्रम पर जो रचना चुनी गयी वो थी अदिति चौहान जी की, जिन्होंने पिछले सृजन परिणाम पोस्ट पर प्रतिक्तिया देते हुए लिखा था - "मेरी सात पीढ़ियों में किसी ने कविता नहीं लिखी. मैंने कम से कम लिखी तो सही"!

प्रिय अदिति जी, अब तो आप शान से कह सकती हैं कि न सिर्फ कविता लिखी बल्कि प्रथम स्थान भी हासिल किया! द्वितीय और तृतीय क्रम पर क्रमशः शिवेंद्र सिन्हा जी और सुलभ 'सतरंगी' जी की रचनाओं को चुना गया!

जैसा कि हमने पहले भी कहा है -हमारे लिए हर वो प्रतिभागी रचनाकार श्रेष्ठ है जिसने कुछ सृजन का प्रयास किया ! सृजन की यात्रा की निरन्तरता में यह क्षणिक पड़ाव मात्र है, जहाँ रचनाकार आत्म-मंथन कर सृजन धर्म का निर्वहन करते हुए आगे की यात्रा पर निकल पडते हैं...।

परिणाम के अंत में आज की श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 9 का चित्र दिया गया है ! सर्वश्रेष्ट प्रविष्टि को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. पहले की भांति ही 'माडरेशन ऑन' रहेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा है-

ब्रहस्पतिवार 29 अप्रैल-शाम 5 बजे तक

सभी सृजनकारों एवं समस्त पाठकों को बहुत-बहुत बधाई/शुभकामनाएं.
securedownload
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता- 8 में 'श्रेष्ठ सृजन' का चयन
आदरणीय सुशीला पुरी जी द्वारा
sushila puri .

रचनाकार मित्रों

नमस्कार !

आप सभी को शुभ कामनाएं एवं हार्दिक आभार


सादर -- सुशीला
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 8 का परिणाम
पिछले अंक का चित्रCalcutta_rickshaw
aditi chauhan ji
खच्चर सा जीवन है मेरा
बेबस हूँ लाचार हूँ
मानो या मानो लेकिन
मै भी एक इंसान हूँ
पेट की खातिर क्या करता
क्या घर भर को भूखा रखता
महानगर पी गया जवानी
मुझ बूढ़े की यही कहानी
थकी नहीं है हिम्मत मेरी
जिस्म से बस लाचार हूँ
मानो या मानो
लेकिन मै भी एक इंसान हूँ
securedownload


दूर है अब आदमी से आदमी
ढ़ो रहा है आदमी को आदमी
पत्थरों को पूजता है ये जहाँ
हर तरफ दरबदर है आदमी

shivendra ji
securedownload
sulabh satrangi ji

पेट की आग है, रोटी का वास्ता है.
श्रम की मांग है, हाथ में रिक्शा है.
अर्थ का उत्पादन, समीकरण देखो.
समाज का वर्गीकरण, संतुलन देखो.

securedownload

शीर्षक - किस सदी में हम हैं ?

इक्कीसवीं सदी में भी

मानव मानव को खींच रहा ,
किस्मत को मुट्ठी में बाँधे

अपने हाथों से भींच रहा .
जानता है भूख, ग़रीबी नहीं देखती

उम्र का क्या दौर है,
दो जून रोटी के लिए करता है

प्रतिदिन कठिन श्रम,
मानव अधिकारों की बात करें,

वो लोग बहुत से हैं यहाँ ,
एक दिन बदलेंगे तक़दीर वो ही,

जीता है रख कर यही भ्रम .

alpana ji
securedownload
deen dayal sharma ji

आदमी को देखो , कैसे
खींच रहा आदमी.
मजबूरी का मारा है ,
बेबस बेचारा है /
ज़िन्दगी को खून से,
सींच रहा आदमी...

securedownload

पहुंचाऊं साहिब कहो जहाँ तुम,
बस रहो बैठे सीना तान,
सवारी रहेगी ये बड़ी सुहानी,
जब तक है मुझमें प्राण,
धुप चिलमिलाये, धुल उड़े,
छलकती रहे फिर चाहे स्वेद-कण,
नहीं थकेंगे, हम खींचते रहेंगे,
आये ना जब तक मक़ाम,
चक्कर है जग का देखो अनोखा,
खींचे इक को दूजा कोई इंसान!

Dinesh Saroj  ji
securedownload
manoj ji
हमारे कालू रिक्शावाले की
तो बात ही निराली है,
वैसे तो अब शहरों से
रिक्शे की प्रजाति लुप्त होने लगी है
लेकिन जो थोड़े-मोड़े बचे हैं,
उन्हीं को चलाने वालों में
एक है कालू रिक्शावाला,
उसके रिक्शे पर बैठने वाले
अपनी नाक और आँख
दोनों बंद कर लेते हैं ।
उसकी दशा नरोत्तम दास के
सुदामा से कम नहीं
बिवाई से रिसता रक्त,
पसीने से सनी फटी बनियान से
निकलती दुर्गन्ध
दयालु बने लोगों को
यह सब करने के लिए
बाध्य कर देते हैं ।
अपने हक से ज्यादा वह
कभी किसी से नहीं लेता,
यही गर्व उसे जीने के लिए काफी है ।

securedownload

"आदमी ही आदमी को पालता है ,
आदमी ही आदमी का रक्त चूस लेता है शरीर से !
पेट की आग नहीं बुझती पसीने से भी ,
जंग लड़े तब कोई कैसे तक़दीर से ?
छोड़ता बना के कोई जानवर ,
आदमी को आदमी से जानवर,
दौलत के दम से ;
जुते मजबूर … जानवर की जगह ,
चमकाए तक़दीर मैले फ़टे लीर-झीर से !"
rajendra swarnkar ji
securedownload
ajay kumar soni ji
दो जूण री रोटी खातर
सारै दिन ढ़ोनो पडे वजन
जरुरी है पेट पालण खातर
नीं तो टाबर भूखा सोसी
सोसी टाबरां री माँ
म्है तो छेकड़ कर लेस्यूं गुजारो
पण टाबर भूखा नीं सोवै
म्है तो भूखो रै लेस्यूं
दो जूण री रोटी खातर.
********************************

टाबर (बच्चे), सोसी (सोयेंगे)

छेकड़ (आखिर), लेस्यूं (लूँगा)

securedownload
securedownload
srajan 9
आईये अब चलते हैं "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता - 9" की तरफ ! नीचे ध्यान से देखिये चित्र को ! क्या इसको देखकर आपके दिल में कोई भाव ...कोई विचार ... कोई सन्देश उमड़ रहा है ? तो बस चित्र से सम्बंधित भावों को शब्दों में व्यक्त कर दीजिये ... आप कोई सुन्दर सी तुकबंदी ... कोई कविता - अकविता... कोई शेर...कोई नज्म..कोई दिल को छूती हुयी बात कह डालिए !
---- क्रियेटिव मंच
adhunik loktantraकृपया प्रतियोगी रचना लिखते समय ध्यान रखें कि किसी राजनेता के नाम का उल्लेख न हो और किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप न हों. अमर्यादित शब्दों वाली प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जायेगी !
प्रतियोगियों के लिए

1- इस सृजन प्रतियोगिता का उद्देश्य मात्र मनोरंजन और मनोरंजन के साथ कुछ सृजनात्मक करना भी है.
2- यहाँ किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नही है.
3- आपको चित्र के भावों का समायोजन करते हुए अधिकतम 100 शब्दों के अन्दर रचनात्मक पंक्तियाँ लिखनी हैं, जिसे चयनकर्ता अपनी पसंद और श्रेष्ठता के आधार पर क्रम देंगे और वह निर्णय अंतिम होगा.
4- प्रतियोगिता संबंधी किसी भी प्रकार के विवाद में क्रिएटिव मंच टीम का निर्णय ही सर्वमान्य होगा.
5- चित्र को देख कर लिखी गयी रचना मौलिक होनी चाहिए. परिणाम के बाद भी यह पता चलने पर कि पंक्तियाँ किसी और की हैं, विजेता का नाम निरस्त कर दिया जाएगा.
6- प्रत्येक प्रतियोगी की सिर्फ एक प्रविष्टि पर विचार किया जाएगा, इसलिए अगर आप पहली के बाद दूसरी अथवा तीसरी प्रविष्टि देते हैं तो पहले की भेजी हुयी प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रतियोगी की आखिरी प्रविष्टि को प्रतियोगिता की प्रविष्टि माना जाएगा.
7- 'पहले अथवा बाद का' इस प्रतियोगिता में कोई चक्कर नहीं है अतः आप इत्मीनान से लिखें. 'माडरेशन ऑन' रहेगा. आप से अनुरोध है कि अपनी प्रविष्टियाँ यहीं कॉमेंट बॉक्स में दीजिये.
-------------------------------------
प्रतियोगिता में शामिल होने की समय-सीमा ब्रहस्पतिवार 29 अप्रैल शाम 5 बजे तक है. "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता- 9" का परिणाम 5 मई रात्रि सात बजे प्रकाशित किया जाएगा !!!

The End