![]()  | 
प्रिय साथियों नमस्कार !!! हम आप सभी का क्रिएटिव  मंच पर अभिनन्दन करते हैं।  'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 2' आयोजन में भाग लेने वाले सभी विजेताओं और अविजेताओं को बधाई। कल की क्विज़ में मिले जुले उत्तर प्राप्त हुए और अधिकतर प्रतिभागी सिर्फ एक ही जवाब सही दे सके, जिससे ऐसा लगा कि ग़ैर फ़िल्मी गीत -ग़ज़लों के शौक़ीन कम लोग हैं। क्विज में पूछी गयी दोनों गज़लें बहुत ही लोकप्रिय रही हैं और इनके गायकों के नाम संगीत प्रेमियों के लिए नए नहीं हैं। जिन्होंने दोनों ग़ज़लों के गायकों को पहचान लिया उनके संगीत शौक को हम सलाम करते हैं । अपना स्नेह बनाये रखिये। आप की प्रतिक्रिया और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी। आप से अब अगले रविवार 'सी.एम.ऑडियो क्विज- 3' के साथ मुलाकात होगी। समस्त विजेताओं व प्रतिभागियों को ************************************** अब आईये  - 'सी.एम.ऑडियो क्विज-2' के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए ग़ज़ल गायकों के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं :  | 
1- अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन  | 
2- तेजिंदर सिंह मान "बब्बू मान" :  | 
पेश है हुसैन भाईयों की गायी वही ग़ज़ल, जिसकी क्लिप हमने क्विज में दी थी।  |  पेश है बब्बू मान की गायी वही ग़ज़ल, जिसकी क्लिप हमने क्विज में दी थी।  | 
|   "सी.एम.ऑडियो क्विज़- 2"  के विजेता प्रतियोगियों के नाम    | 
आशीष मिश्रा जी   |  अदिति चौहान जी  | |
मनीष कुमार जी  | ||
दर्शन बावेजा जी   |    अभिनव साथी जी  | 
जिन प्रतियोगियों ने एक जवाब सही दिया  | 
शिवेंद्र जी   |  यशवंत जी  |  शाहीन जी  |  इशिता जी  |  ज़मीर जी  |  राना प्रतापजी   |  अना जी  | 
| समस्त विजताओं को बधाईयाँ  |  ||||||
यह आयोजन मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धन का एक प्रयास मात्र है !
अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें ज़रूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का पुनः आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया.
================
|   The End  | 





