रविवार, 29 अगस्त 2010

C.M.Quiz -38 [इस प्रसिद्ध जगह को पहचानिए]

Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
quiz 38
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.क्विज' में
स्वागत करता है!


रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !
सुस्वागतम
Welcome
******************************************************
क्रिएटिव मंच में इस बार C.M.Quiz - 38 में एक ऐसी जगह के बारे में पूछा गया है,
जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है ! दुनिया भर से सैलानी यहाँ आते हैं !

प्रतियोगियों के लिए फिलहाल इतना ही हिंट है कि - यह क्विज हमारी अब तक की पिछली सभी क्विज से जरा हटकर है ! इसलिए चैतन्य होकर जवाब खोजिये !


******************************************************
लीजिये अब प्रस्तुत है दूसरे राउंड की तीसरी क्विज
*******************************************************
C.M.Quiz- 38

इस प्रसिद्ध जगह को पहचानिए aaa
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 38 के विजेता !
********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा आज यानि 29 अगस्त रात्रि 10 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच
79

सोमवार, 23 अगस्त 2010

'प्रोफेशन' के आधार पर 6 जोड़े [PAIR]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


मोहसिन जी की लगातार दूसरी बेहतरीन जीत
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल 'C.M.Quiz -37' हमने प्रतियोगियों के समक्ष अलग-अलग क्षेत्र के 12 चर्चित व जाने पहचाने लोगों के चित्र दिए थे और 'प्रोफेशन' के आधार पर 6 जोड़े [PAIR] बनाने को कहा था। अधिकाँश लोग चूक गए और सही जवाब नहीं दे पाए. पूरी तरह सही जवाब सिर्फ पांच प्रतियोगियों ने दिए।

मोहसिन जी ने धमाकेदार अंदाज में लगातार दूसरी बार प्रथम विजेता बनने का गौरव हासिल किया। ऐसा लगता है दूसरे राउंड में मोहसिन जी कुछ कमाल करने की ठान चुके हैं। दर्शन बावेजा जी की तारीफ़ करनी होगी... 'रियल क्विज फाईटर' की तरह आखिरी दम तक हार नहीं मानी और सही जवाब देकर ही माने।

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए छह सही जोड़े [पेयर्स] और उनके बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : :
C.M.Quiz - 37 का सही जवाब :

[चित्र 1 और 8 -- पालिटिक्स]
agatha-sangma1.psd पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की 28 वर्षीय बेटी अगाथा संगमा मनमोहनसिंह के मंत्रिमंडल में सबसे युवा मंत्री। अगाथा मेघालय के राज्य के टुरु लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गयी।
sachin pilot समझदार, युवा और छोटी सी उम्र में सार्वजनिक जीवन में खूब नाम कमाने वाले सचिन पायलट एक युवा राजनेता हैं, और पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री है। गूगल द्वारा आयोजित ‘सबसे लोकप्रिय राजनेताओं’ के सर्वे में सचिन पायलट को तीसरे पायदान पर रखा गया।
*********************************************
[चित्र 2 और 7 -- क्रिकेट कमेंट्री]
harsha_bhogle प्रसिध्द क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर हर्ष भोगले भारतीय क्रिकेट जगत की एक जानीमानी हस्ती है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो पर कराए एक सर्वे में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के हर्ष भोगले को सबसे पसंदीदा टीवी कमेंटेटर चुना गया।
ravi shastri रवि शास्त्री एक बहुत ही अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर तो हैं ही इसके अलावा उनकी क्रिकेट की समझ की भी तारीफ होती रही है। वो बेहतर कमेंटेटर होने के साथ ही बेहतरीन कॉमनिकेटर भी माने जाते हैं। उन्होंने इमरजेंसी की हालत में टीम इंडिया की मैनेजरी भी की है।
*********************************************
[चित्र 3 और 10 -- स्पोर्ट्स]
koneru hampi.psd गुडीवाड़ा, आन्ध्रप्रदेश की रहने वाली कोनेरू हम्पी भारात की शतरंज ग्रांड मास्टर हैं. इस समय महिला शतरंज में उनकी स्थिति दुनिया में नंबर दो की है. गौरतलब है कि सबसे कम उम्र की ग्रांड मास्टर बनने का विश्व कीर्तिमान भी कोनेरू हम्पी के नाम है।
saina nehwal.psd हरियाणा में जन्मी और हैदराबाद में पली बढी देश की धड़कन सायना नेहवाल अब तक की सबसे सफल भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त और भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया !
*********************************************
[चित्र 4 और 9 -- ऐक्ट्रेस]
namrata_shirodkar
नम्रता शिरोडकर हिन्दी फ़िल्मों की एक जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं।
9 दिव्या दत्ता का नाम एक मांझी हुयी अभिनेत्री का तौर पर सभी जानते हैं. फिल्मों में इन्होने सभी तरह की भूमिकाओं को बखूबी निभाया है।
*********************************************
[चित्र 5 और 11 -- प्ले बैक सिंगर]
Kunal Ganjawala.psd 'मर्डर' और 'सांवरिया' जैसी अनेक फिल्मों के गानों से प्रसिद्ध हुए कुणाल गांजावाला आज एक चर्चित नाम है। अभी कई टीवी चैनल पर संगीत से जुड़े कार्यक्रमों में इन्होने जज की भूमिका भी निभायी।
Shreya_Ghoshal.psd फिल्म देवदास से गायिका के तौर पर कैरियर शुरू करने वाली श्रेया घोषाल की खनकती आवाज आज किसी परिचय की मोहताज नहीं. राज्यस्थान में जन्मी श्रेया खुबसूरत होने के साथ ही लाजवाब गायिका है।
*********************************************
[चित्र 6 और 12 -- फ़िल्म मेकर्स ]
Raj kumar Hirani मुन्नाभाई सिरीज की दो फिल्मों और थ्री इडियट की हैट्रिक कामयाबी के बाद फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी की गिनती बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में होने लगी है। दर्शक आज संजीदा निर्देशक के तौर पर राजकुमार हिरानी का नाम बखूबी जानते हैं।
vidhu vinod chopra विधु विनोद चोपड़ा हिन्दी फ़िल्मों के एक सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक हैं। परिंदा' , '1942-ए लव स्टोरी' , 'मिशन कश्मीर' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके विधु विनोद चोपड़ा 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'थ्री इडियट्स' फ़िल्म के प्रोड्यूसर थे।
lightbar1blk
C.M. Quiz - 37
प्रतियोगिता का परिणाम :

द्वितीयzameer ji जमीर जी

तृतीयishita ji इशिता जी
चौथा स्थान
पांचवां स्थान
lightbar1blk
applause applause applause समस्त
विजताओं को बधाईयाँ
applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

दर्शन लाल बवेजा जी, राजेंद्र स्वर्णकार जी, शिवेंद्र सिन्हा जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी,
सुश्री शिल्पी जैन जी, आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
राज भाटिय़ा जी, सुश्री इशिता जी, शेखर जी,

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
29 अगस्त 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !


सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

रविवार, 22 अगस्त 2010

C.M.Quiz- 37 [चर्चित चेहरों के 'छ्ह जोड़े' बनाईये]

Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द
quiz 37
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.क्विज' में
स्वागत करता है!


रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !
सुस्वागतम
Welcome
******************************************************
क्रिएटिव मंच में आपके लिए इस बार बहुत आसान क्विज प्रस्तुत है !
इस बार क्विज में हमने बारह जाने-पहचाने लोगों के चित्र दिए हैं !
आपको उनके प्रोफेशन को ध्यान में रखते हुए छह जोड़े (Pairs) बनाने हैं !
******************************************************

आज सी.एम.क्विज़ के दूसरे राउंड की यह दूसरी क्विज है !
कृपया जवाब देते समय चित्र क्रमांक का उल्लेख अवश्य करें अथवा आप नाम का उल्लेख भी कर सकते हैं !
अगर आप अपने जवाब के प्रति आश्वस्त नहीं तो बेहतर होगा कि अलग-अलग जवाब दें,
जिससे आप जान सकें कि आपका कौन सा जवाब गलत है !


[चित्र को बड़ा करके देखना हो, उस पर क्लिक करें, सभी चित्र दूसरी विंडो में खुलेंगे.]

******************************************************
C.M. Quiz - 37
प्रोफेशन (कार्य प्रकृति) के हिसाब से छह जोड़े बनाईये!
*******************************************************
1 2 3 4
5 6 7 8
9 10 11 12
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 37 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा आज यानि 22 अगस्त रात्रि 10 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच
79