बुधवार, 30 दिसंबर 2009

C.M.Quiz -20 [पांच प्रेरक व्यक्तित्व पहचानिए]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
logo

आप सभी को नमस्कार !
नव वर्ष आगमन पर अग्रिम शुभ कामनाएं

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को रात्रि - 7.00 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम

लीजिये इस बार 'सी एम क्विज़- 20' में एक बेहतरीन क्विज है आपके सामने !

इस बार की क्विज आदरणीय अल्पना वर्मा जी के सौजन्य से प्राप्त हुयी है !
क्रिएटिव मंच इसके लिए अल्पना जी का अत्यंत आभार व्यक्त करता है !

नीचे तस्वीर में पांच प्रेरक व्यक्तित्व हैं !
आपको ध्यान से देखकर उनके नाम बताने हैं !
कृपया जवाब देते समय चित्र क्रमांक का ध्यान अवश्य रखें !

*****************************************************
साहित्य जगत की ऊंचाईयों को छूने वाले
इन चेहरों को पहचानिए !
1.psd 2.psd 3.psd
4.psd 5i.psd

तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 20 के विजेता !
*****************************************************


पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानी 31 दिसंबर, रात दस बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम 1 जनवरी 2010 को सुबह 8 बजे घोषित किया जाएगा !
----- प्रकाश गोविन्द

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

37 टिप्‍पणियां:

  1. सूचना :

    क्विज में पूछा गया प्रश्न सीमित कर दिया गया है ! अब आपको सिर्फ नाम बताने हैं ! उनके द्वारा रचित कृतियाँ बताने की बाध्यता नहीं है !

    --- क्रिएटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  2. 1- begam akhtar
    2- chandr bhanu gupt
    3- subhadra chauhan
    4- harivansh rai bachchan
    5- gauri pant shivani

    जवाब देंहटाएं
  3. 1.Subhadra Kumari Chauhan -"jhansi ki rani" kavita hai unki.
    2.Maithli Saran Gupt- "yashodhara".
    3.Mahadevi Verma- "yama".
    4.Sumitranandan Pant - "gramya".
    5.Krishna Sobti - "sikka badal gaya" unki ek kahani hai.
    Mere anusar yehi sahi jawab hai. Dhanyawaad

    जवाब देंहटाएं
  4. ेअरे प्रकाश जी कुछ तो रहम करें एक आध पहेली इस नालायक के स्तर की भी डाल दें । अब हम साहित्यकार तो हैं नहीं क्या बतायें । बस आपको आशीर्वाद ही दे सकती हूँ कि इस बेटे की तरह सभी लायक हों । धन्यवाद । बाद मे आ कर देखती हूँ ।

    जवाब देंहटाएं
  5. my god
    bahut kathin hai
    isse behtar to aap naam bataakar inke dwara rachit books hi pooch lete to sahi rahta

    जवाब देंहटाएं
  6. try karne men kya jaata hai. ho sakta hai tukka chal hi jaaye

    1-ishmat chugtayi
    2-hajari prasad dwivedi
    3-mahadevi ji
    4-dinkar ji
    5-shivani ji

    जवाब देंहटाएं
  7. 1st-amrita pritam
    2nd- bhagvati charan verma
    3rd-mahadevi
    4th-fanishvar renu
    5th-shivani

    जवाब देंहटाएं
  8. 1.Subhadra Kumari Chauhan.
    2.Maithli Sharan Gupt.
    3.Mahadevi Verma.
    4.sumitranandan Pant.
    5.Nirmala Jain.

    जवाब देंहटाएं
  9. सूचना :

    अभी तक किसी भी प्रतियोगी का सही जवाब प्राप्त नहीं हुआ है ! बहुत निराशा की बात है !

    --- क्रिएटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  10. 1.Smt.Subhadra kumari Chauhan.
    2.Sri Maithili Sharan Gupt.
    3.Smt.Mahadevi Verma.
    4.Sri Sumitra Nandan Pant.
    5.Smt.Krishna sobti.

    जवाब देंहटाएं
  11. 2. Maithili Sharan Gupt
    4. Mahadevi verma
    5. Gaura pant shivani

    जवाब देंहटाएं
  12. 1.
    2.दिनकर
    3.सुभद्रा कुमारी चौहान
    4.पंत
    5.शिवानी

    जवाब देंहटाएं
  13. सूचना :

    जिन प्रतियोगियों के जवाब प्रकाशित नहीं हुए हैं, वो यह न समझें कि उनके जवाब पूरी तरह सही हैं ! कृपया अपने जवाब को पुनः जांच लें !

    ---- क्रिएटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  14. अमृता प्रीतम , मैथिली शरण गुप्‍त , महादेवी वर्मा , सुमित्रा नंदन पंत , शिवानी !!

    जवाब देंहटाएं
  15. 1. अमृता प्रीतम
    2. मैथिली शरण गुप्त
    3. सुभद्रा कुमारी चौहान
    4. दुष्यंत कुमार
    5. शिवानी
    बहुत अच्छी क्विज़।
    आने वाला साल मंगलमय हो।

    जवाब देंहटाएं
  16. 1. Amrita pritam
    2. Maithalisharan Gupt
    3. Mahadevi verma
    4. Sumitranandan pant
    5. Shivani

    Kaam ki vyastata ki vajah se mai to bilkul hi bhul gayi thi ki har budhwaar ko idhar aana hai:( deri ho gayi:) aapko aur creative manch ke sabhi sadsyo ko nav varsh ki hardik shubhkamanayen. HAPPY NEW YEAR:)

    जवाब देंहटाएं
  17. अमृता जी, गुप्त जी, सुभद्रा जी, दुष्यंत जी, शिवानी जी
    बहुत-बहुत धन्यवाद
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  18. final answer

    1. Amrita Preetam
    2. Maithili Sharan Gupt
    3. Mahadevi verma
    4. Sumitra nandan pant
    5. Gaura pant shivani

    जवाब देंहटाएं
  19. १. अमृता प्रीतम - अज आखां वारिस शाह नु (पंजाबी कविता)
    २. मैथिलि शरण गुप्त - साकेत (महाकाव्य)
    ३. महादेवी वर्मा - संध्या गीत (छायावाद कवि)
    ४. सुमित्रानंदन पन्त - भारतमाता ग्रामवासिनी (छायावाद कवि)
    ५. गौरा पन्त शिवानी - लाल हवेली, चौदह फेरे (नोवेल)

    जवाब देंहटाएं
  20. Phir se try karta hu.
    1.Subhadra kumari chauhan.
    2.Maithli Sharan Gupt.
    3.Mahadevi Verma.
    4.Sumitranandan Pant.
    5.Gaura Pant Shivani.

    जवाब देंहटाएं
  21. १. अमृता प्रीतम - अज आखां वारिस शाह नु (पंजाबी कविता)
    २. मैथिलि शरण गुप्त - साकेत (महाकाव्य)
    ३. महादेवी वर्मा - संध्या गीत (छायावाद कवि)
    ४. सुमित्रानंदन पन्त - भारतमाता ग्रामवासिनी (छायावाद कवि)
    ५. गौरा पन्त शिवानी - लाल हवेली, चौदह फेरे (नोवेल)


    क्रिएटिव मंच के सभी सदस्यों को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

    - सुलभ जायसवाल 'सतरंगी'

    जवाब देंहटाएं
  22. **************************
    क्विज परिणाम की आवश्यक सूचना :
    **************************

    C.M.Quiz-20 का परिणाम नव वर्ष के प्रथम दिन अर्थात 1 जनवरी 2010 प्रातः 8 बजे घोषित किया जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा भी बढ़ा कर रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है ! सभी प्रतियोगी अपना जवाब रात्रि दस बजे तक अवश्य शामिल कर दें !
    सधन्यवाद !

    ---- क्रिएटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  23. 2. maithili sharan gupt
    3. mahadevi verma
    4. sumitra nandan pant
    5. gauri pant shivani

    जवाब देंहटाएं
  24. 1.Amrita Pritam.
    2 Maithili Sharan Gupt.
    3.Mahadevi Verma.
    4.Sumitra Nandan Pant.
    5.Gaura pant Shivani.
    (Chunki samay sima bada di gayi hai ,isliye mai apna uttar aaj phir preshit kar raha hu. )

    जवाब देंहटाएं
  25. 1.amrita ptitam
    2.Maithili Sharan Gupt
    3.Subhadra Kumari Chauhan
    4.Sumitra Nandan Pant.
    5.Mahadevi verma

    जवाब देंहटाएं
  26. आवश्यक सूचना :

    कुछ तकनीकी समस्या की वजह से परिणाम में देर हो रही है ! असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं !

    ---क्रिएटिव मंच

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool