बुधवार, 11 नवंबर 2009

C.M.Quiz -13 [ये तीनों अभिनेत्रियाँ कौन हैं ?]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को रात्रि - 7.00 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME

लीजिये एक फिल्म क्विज है आपके सामने !
नीचे तस्वीर को ध्यान से देखिये.
========================================
पहचानिये तो जरा गुजरे जमाने के इन सुन्दर चेहरों को !
इन अभिनेत्रियों के नाम और इनके द्वारा अभिनीत
किसी भी एक फिल्म का नाम बताईये ???


तो बस जल्दी से सवालों के जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 13 के विजेता !
*****************************************************

जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा ! पूर्णतयः सही जवाब मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा !जवाब देने की समय सीमा कल शाम चार बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा !
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल रात्रि सात बजे घोषित किया जाएगा !

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे चैम्पियन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

===========
The End
===========

शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

तोहफे में दिया- चाँद पर प्लाट


प्रस्तुति - राजवीर सिंह, कानपुर


कुछ समय पहले बालीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को उनके विदेशी फैन ने चाँद का टुकडा गिफ्ट किया तो पूरे देश में चर्चा हुयी थी ! वह किंग खान हैं तो कानपुर के मोहम्मद सिद्दीक भी कुछ कम नहीं ! उन्होंने अपनी शादी की गोल्डन जुबली पर अपने पोते-पोतियों को तोहफे में चाँद का टुकडा दिया ! खुशु से लबरेज पोते-पोतियाँ गुनगुना रहे हैं - चंदा मामा से प्यारा मेरा दादा .....

डिफेन्स कालोनी, जाजमऊ के मोहम्मद सिद्दीक से जब उनके पोते-पोतियों ने चाँद माँगा तो उन्होंने आसमान की ओर निहारा और यूँ हाथ उठाये मानो चाँद उनके आगोश में है ! उन्होंने न्यूयार्क की ल्यूनर रिपब्लिक सोसाईटी से संपर्क किया ! 73 साल के मोहम्मद सिद्दीक की शादी दो नवम्बर 1959 में हुयी थी, जब वह शादी की गोल्डन जुबली मना रहे थे तो पोते-पोतियों ने उनसे गिफ्ट माँगा ! दादा ने ऐसा गिफ्ट दिया कि दिल झूम उठा ! उन्होंने चाँद पर एक एकड़ का टुकडा अपने जिगर के टुकडों के नाम किया !

उनकी पत्नी मेहरजहाँ ने बताया शुरू से ही खोजी किस्म के रहे मोहम्मद सिद्दीक ने अपने बड़े पोते से चाँद पर जमीन खरीदने के बाबत बात की और उसके साथ बैठकर इंटरनेट के जरिये 'ल्यूनर रिपब्लिक सोसाईटी' से संपर्क किया ! नेट पर ही सोसाईटी से चाँद की 'सी आफ ट्रैक्विलिटी सिटी' में जमीन का सौदा किया ! सौदा तय होने और क्रेडिट कार्ड से भुगतान के 24 घंटे के बाद उनको आर्डर संख्या 7488226 से सर्टिफिकेट मिल गया !

सर्टिफिकेट के बाद यह तय हो गया कि चाँद पर उनके पोते-पोतियों के नाम एक एकड़ का प्लाट हो गया है ! रजिस्ट्री की प्रति 15 दिन में भेजने के लिए कंपनी ने कहा है ! मोहम्मद सिद्दीक बताते हैं कि उन्होंने चाँद पर प्लाट पोते मारिया, शायना, जोया, इबा , फराज आरिज के संयुक्त नाम से लिया है ! यह पूछने पर कि प्लाट खरीद कर तो उन्होंने दे दिया लेकिन पोते-पोतियाँ क्या चाँद पर अपना प्लाट देखने जा पायेंगे ? उन्होंने कहा कि अपने लड़कों के लिए उन्होंने केडीए कालोनी में मकान बनवाया है ! अब उसकी देखरेख की जिम्मेदारी उनकी है ! इसी तरह पोते-पोतियों को मेहनत करके इतना काबिल बनना होगा कि चाँद पर पहुँच पायें !


==========
The End
==========

गुरुवार, 5 नवंबर 2009

गोल गोम्बज, बीजापुर (कर्णाटक)

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !

कल C.M. Quiz – 12 मे जो प्रश्न पूछा गया था,
उसका सही जवाब है :

कर्णाटक राज्य के बीजापुर में स्थित मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा
जिसका नाम गोल गोम्बज है ! यह विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज माना जाता है !

प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
=========================================

प्रथम स्थान : - सुश्री शुभम जैन
==========================================

द्वितीय स्थान : - श्री उड़न तश्तरी जी
==========================================

तृतीय स्थान : - एम. वर्मा जी
==========================================



आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

आमीन जी, Ishita ji, anand sagar ji,
Purnima ji, shivendra sinha ji, M. Verma ji
Udan Tashtari ji, राज भाटिय़ा जी, शुभम जैन जी,
मियां हलकान जी,
आप सभी लोगों का धन्यवाद,


यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया

अगले बुधवार को 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com


================
The End
================

बुधवार, 4 नवंबर 2009

C.M.Quiz -12 [इस प्रसिद्द ईमारत को पहचानिए]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द



आप सभी को नमस्कार

आज सवेरे एक औपचारिक सवाल पूछा गया था !
उसका
सही जवाब था : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार
इस सवाल का जवाब चार लोगों ने सही दिया ! क्रमानुसार सही जवाब देने वालों के नाम हैं :
1- सीमा जी
2- पूर्णिमा जी
3- शिवेंद्र सिन्हा जी
4- सदा जी

आप सभी को हार्दिक बधाई / अन्य प्रतियोगी एवं पाठकों को धन्यवाद

अब आईये चलते हैं आज की क्विज की तरफ
======================================
C.M. Quiz - 12 में आपका स्वागत है.
लीजिये फिर एक क्विज है आपके सामने ! नीचे तस्वीर को ध्यान से देखिये.

पहचानिये इस इमारत को और बताईये कि -
यह क्या है और कहाँ है ???

===========================================

सूचना :


माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में
समय लग सकता है ! क्विज का परिणाम कल रात्रि- सात बजे घोषित किया जाएगा !

===========================================

विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे !
कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता [ हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ] बनता है
तो उसे "चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे
"सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से
"जीनियस" का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !
---- क्रियेटिव मंच
===========================================

C.M. Quiz

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


====================================
सूचना

क्विज का समय आज से बदला जा रहा है.
अब से क्विज प्रत्येक बुधवार को रात्रि - सात बजे पूछी जायेगी.
आज रात्रि सात बजे आप लोग अवश्य आयें
====================================

वैसे तो आपको पता चल गया है कि क्विज का समय बदल गया है।
फिर भी आप ही गए हैं तो एक क्विज का जवाब देकर ही जाईये।
यह क्विज औपचारिक है. इस क्विज का सम्बन्ध 'मेन क्विज' से नहीं है।


नीचे दिए गए चित्र में यह बच्चा कौन है ? पहचानिये तो जरा !



इस सवाल का जवाब और "साप्ताहिक क्रियेटिव मंच क्विज" रात्रि सात बजे देखिये