गुरुवार, 5 नवंबर 2009

गोल गोम्बज, बीजापुर (कर्णाटक)

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !

कल C.M. Quiz – 12 मे जो प्रश्न पूछा गया था,
उसका सही जवाब है :

कर्णाटक राज्य के बीजापुर में स्थित मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा
जिसका नाम गोल गोम्बज है ! यह विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज माना जाता है !

प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
=========================================

प्रथम स्थान : - सुश्री शुभम जैन
==========================================

द्वितीय स्थान : - श्री उड़न तश्तरी जी
==========================================

तृतीय स्थान : - एम. वर्मा जी
==========================================



आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

आमीन जी, Ishita ji, anand sagar ji,
Purnima ji, shivendra sinha ji, M. Verma ji
Udan Tashtari ji, राज भाटिय़ा जी, शुभम जैन जी,
मियां हलकान जी,
आप सभी लोगों का धन्यवाद,


यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया

अगले बुधवार को 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com


================
The End
================

12 टिप्‍पणियां:

  1. अरे, हम भी जीत गये. सभी को बधाई. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. आहा क्या बात है ...मजा आ गया इस बार तो
    मैंने दो बार गलत जवाब देने के बहुत देर बाद सही जवाब दिया था फिर भी मेरा नंबर लग गया शाबास पूर्णिमा
    सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभम जैन जी को प्रथम आने की हार्दिक बधाई साथ ही अन्य सभी को भी !

    हम तो इसको दिल्ली में खोज रहे थे और ये निकला कर्णाटक में ?

    जवाब देंहटाएं
  4. शुभम जी, उड़न तस्तरी जी, एम. वर्मा जी, पूर्णिमा जी को हार्दिक बधाईयाँ
    जो असफल रहे उनको शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. सुश्री शुभम जैन उड़न तस्तरी जी, एम. वर्मा जी, पूर्णिमा जी को हार्दिक बधाईयाँ

    जवाब देंहटाएं
  6. areee pahla jawab mera hi tha kya...sabhi vijato aur pratiyogiyo ko hardik badhi...

    जवाब देंहटाएं
  7. जीत मुबारक हो

    देखा !!!
    मैंने पहले ही कहा था की ये मंदिर या मस्जिद नहीं है
    क्विज में स्टेट (प्रदेश) तो बता दिया करें / ऐसे भला
    कैसे खोजा जाए

    जवाब देंहटाएं
  8. सभी जीतने वालो को बधाई. हारने वालों को शुभ कामनाएं
    अब क्विज का रंग-रूप बदला-बद्ला सा लग रहा है

    जवाब देंहटाएं
  9. wow.. yahan quiz bhi hoti hai ?
    i like this

    r.r.

    जवाब देंहटाएं
  10. शुभम जैन को प्रथम आने की very Special बधाई ,
    साथ ही उड़न तस्तरी जी, एम. वर्मा जी, पूर्णिमा जी को भी हार्दिक बधाई!
    [Due to some reasons I could not take part in quiz :)]Best wishes

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool