प्रिय साथियों  नमस्कार !!! हम आप सभी का क्रिएटिव मंच पर अभिनन्दन करते हैं। 'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 7' आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई। इस बार की क्विज पुरानी फिल्मों के दौर के दो सदाबहार सुपरहिट गानों पर आधारित थी। जिनमें से एक गाना था- 'बेरहम आसमाँ मेरी मंज़िल बता...' जिसे तलत महमूद ने फ़िल्म - 'बहाना' के लिए गाया था। दूसरा गाना था- 'तुम अपना रंज-ओ-ग़म...' जिसे जगजीत कौर ने फ़िल्म - 'शगुन' के लिए गाया था। सभी प्रतियोगियों ने जिस उत्साह और रूचि से क्विज़ में हिस्सा लिया, उससे अत्यंत प्रसन्नता हुयी। सर्वप्रथम सही जवाब आदरणीय दर्शन बवेजा जी ने देकर प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किया। उसके उपरान्त क्रमशः शेखर सुमन जी और गजेन्द्र सिंह जी ने सही जवाब देकर द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। इस तरह यह क्विज़ स्पर्धा बेहद दिलचस्प होती जा रही है। अजमल खान जी, शेखर सुमन जी, शुभम जैन जी के अलावा अब दर्शन बवेजा भी सीधे मुकाबले में आ गए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि 25 क्विज़ के प्रथम चरण में कौन बढ़त हासिल करता है। यहाँ बहुत से सशक्त प्रतियोगी ऐसे हैं जो व्यस्तता के चलते अथवा अन्य किसी कारणवश 'सी.एम.ऑडियो क्विज़' में शामिल नहीं हो पाते या फिर समय से नहीं आ पाते। ऐसे मेधा संपन्न लोगों से आग्रह है कि समय निकालकर यहाँ अवश्य आयें और हमारा सम्मान बढायें। आप सभी अपना स्नेह यूँ ही बनाये रखिये। आप की प्रतिक्रिया और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी। आप से अब अगले रविवार 'सी.एम.ऑडियो क्विज- 8' के साथ मुलाकात होगी। समस्त विजेताओं व प्रतिभागियों को  एक बार पुनः बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं। ************************************** अब आईये  - ''सी.एम.ऑडियो क्विज-7' के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए दोनों विशिष्ट गायकों के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं :  | 
1- गायक तलत महमूद [Talat Mahmood]  | 
2- गायिका जगजीत कौर [Jagjeet Kaur]  | 
"सी.एम.ऑडियो क्विज़- 7" के विजेता प्रतियोगियों के नाम   | 
2nd  |  3rd  | 
जिन प्रतियोगियों ने एक जवाब सही दिया  | 
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य  सफल होंगे
आप सभी का हार्दिक  धन्यवाद
यह आयोजन मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धन का एक प्रयास मात्र है !
अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें ज़रूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का पुनः आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया.
6 फरवरी  2011, रविवार को हम ' प्रातः  दस  बजे' एक नई क्विज के साथ यहीं मिलेंगे ! 
सधन्यवाद  क्रियेटिव मंच अगर आप मेल द्वारा कुछ कहना चाहें या सुझाव देना चाहें तो क्लिक करें  =================================================== The End =================================================== | 
