प्रिय मित्रों/पाठकों/प्रतियोगियों नमस्कार !! आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है किन्हीं तकनीकी कारणों की वजह से हम 'श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 3' के परिणाम को समय से घोषित नहीं कर पाए इसके लिए हमें खेद है ! हमें बहुत से पाठकों के मेल प्राप्त हुए ! आपके स्नेह और उत्साहवर्धन के लिए हम आपके अत्यंत आभारी हैं ! कई पाठकों ने हमें सुझाव भी दिए थे ! पहला सुझाव तो यह था कि श्रेष्ठ सृजन का चयन क्रिएटिव मंच द्वारा ही संपन्न हो ! दूसरा महत्वपूर्ण सुझाव यह था कि श्रेष्ठ सृजन को प्रतिस्पर्धा से मुक्त रखा जाए ! अब से क्रियेटिव मंच टीम के तीन सदस्य प्रविष्टियों को श्रेष्टता के आधार पर क्रम देंगे। और सर्वश्रेष्ट प्रविष्टि को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परिणाम के अंत में आज की श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 4 का चित्र दिया जा रहा है ! पहले की भांति ही 'माडरेशन ऑन' रहेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा है - रविवार,14 फ़रवरी- शाम 5 बजे तक । सभी विजेताओं एवं समस्त प्रतियोगियों व पाठकों को बहुत-बहुत बधाई/शुभकामनाएं. |
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक 3 का परिणाम |
शीर्षक - मासूमियत की मांग! ऐ मालिक तेरे बन्दे हम हर लो हमारे सारे ग़म सब रहें सुख चैन से कोई किसी पे न करे सितम सब हमेशा मुस्कुराते रहें न हों कभी किसी की आँखें नम न हो कहीं मारकाट न फूटे कहीं बम |
नन्हा,मासूम,नटखट हूं, हूं सभी का दुलारा, कोई कहता सूरज-चंदा, कोई आंखों का तारा । ईश्वकर से वरदान मैं मांगू, बहे प्रेम की धारा, रहे सलामत घर-आंगन, और यह जग हमारा | 3- श्री शमीम जी |
हे प्रभु मेरी मुस्कान और मासूमियत दुनिया से बचाये रखना जब मै बडा होऊँ तो बस एक अदद इन्सान बनाये रखना |
प्यारे भगवान जी |
"आज हुआ है मेरा नाम बहुत |
हे प्रभु जो दिया |
गणपति बाप्पा, |
|
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक - 4 प्रतियोगियों के लिए -1- इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मात्र मनोरंजन और मनोरंजन के साथ कुछ सृजनात्मक करना भी है। 2- यहाँ किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नही है.3- आपको चित्र के भावों का समायोजन करते हुए रचनात्मक पंक्तियाँ लिखनी हैं ,जिसे हमारी क्रियेटिव टीम के चयनकर्ता श्रेष्ठता के आधार पर क्रम देंगे और वह निर्णय अंतिम होगा। 4- प्रतियोगिता संबंधी किसी भी प्रकार के विवाद में टीम का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। 5- चित्र को देख कर लिखी गयी रचना मौलिक होनी चाहीए। शब्दों की अधिकतम सीमा की बंदिश नहीं है। परिणाम के बाद भी यह पता चलने पर कि पंक्तियाँ किसी और की हैं, विजेता का नाम निरस्त कर दिया जाएगा ! 6- प्रत्येक प्रतियोगी की सिर्फ एक प्रविष्टि पर विचार किया जाएगा, इसलिए अगर आप पहली के बाद दूसरी अथवा तीसरी प्रविष्टि देते हैं तो पहले की भेजी हुयी प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रतियोगी की आखिरी प्रविष्टि को प्रतियोगिता की प्रविष्टि माना जाएगा। 7-'पहले अथवा बाद' का इस प्रतियोगिता में कोई चक्कर नहीं है अतः आप इत्मीनान से लिखें . 'माडरेशन ऑन' रहेगा। आप से अनुरोध है कि अपनी प्रविष्टियाँ यहीं कॉमेंट बॉक्स में दीजिये। ------------------------------------- प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा रविवार 13 फ़रवरी शाम 5 बजे तक है. "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता- 4" का परिणाम बुधवार 17 फरवरी 2010 रात्रि सात बजे प्रकाशित किया जाएगा। ----- क्रिएटिव मंच |
The End |