C.M.Quiz - 20 का परिणाम
===================
संगीता जी बनीं नव वर्ष की प्रथम विजेता
नमस्कार ! क्रियेटिव मंच की तरफ से नवीन वर्ष में आप सभी लोगों को हार्दिक शुभ कामनाएं ! आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! C.M.Quiz -20 के अंतर्गत हमने पांच श्रेष्ठ साहित्यकारों की तस्वीरें दिखाई थीं और प्रतियोगियों से उन्हें पहचानने के लिए कहा था ! कई प्रतियोगियों ने चेहरे पहचान लिए, तो कई ने अच्छी कोशिश की ! पूरी तरह सही जवाब सिर्फ पांच लोगों ने दिए ! हमारे लिए नए वर्ष में बेहद प्रसन्नता की बात ये भी रही कि नितांत नए प्रतियोगियों ने आज विजेता लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया ! प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है - आदरणीय संगीता पुरी जी ने ! प्रथम विजेता बनने पर सुश्री संगीता पुरी जी को बहुत-बहुत बधाई ! |
C.M.Quiz - 20 का सही जवाब : |
1. अमृता प्रीतम | 2. मैथिलीशरण गुप्त |
3. महादेवी वर्मा | 4. सुनित्रा नंदन पन्त |
5. गौरा पन्त 'शिवानी' |
अतिथि संबोधन
C.M.Quiz-20 प्रतियोगिता का पूरा परिणाम : |
प्रथम स्थान : सुश्री संगीता पुरी जी |
द्वितीय स्थान : सुश्री रेखा प्रहलाद जी |
तृतीय स्थान : श्री निर्भय जैन जी |
*******************************************************
*******************************************************
*******************************************************
***********************************************************
चौथा स्थान : श्री सुलभ सतरंगी जी |
पांचवां स्थान : श्री शमीम जी |
विजताओं को बधाईयाँ |
---|
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है ! |
अल्पना वर्मा जी | शिवेंद्र सिन्हा जी | आनंद सागर जी |
श्री शमीम जी | निर्मला कपिला जी | अदिति चौहान जी |
सुश्री पूर्णिमा जी | रामकृष्ण गौतम जी | मानव सिन्हा जी |
सुश्री शुभम जैन जी | श्री मोहसिन जी | श्री ज़मीर जी |
श्री निर्भय जैन जी | श्री हिमांशु जी | संगीता पूरी जी |
राज भाटिया जी | हास्य फुहार जी | रेखा प्रहलाद जी |
मनोज कुमार जी | सुलभ सतरंगी जी | सुश्री शिल्पी जैन जी |
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अगले बुधवार को हम 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
creativemanch@gmail.com
================
The End
================
================