आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया। कल 'C.M.Picture Quiz-42' में हमने प्रतियोगियों के समक्ष दो बच्चों की तस्वीरें पेश की थीं, और उन बच्चों को पहचानने को कहा था। एक-दो प्रतियोगियों ने आपत्ति जाहिर की की कोई हिंट देना चाहिए था। मित्रों जब हमने पहले ही कह दिया था कि क्विज़ सामयिक होगी तो बताईये तो भला आज क्रिकेट वर्ल्ड कप से बड़ी सामयिक बात क्या है ? क्विज का सही जवाब था "1- वीरेंद्र सहवाग' और 2- गौतम गंभीर" भारत में क्रिकेट धर्म का स्वरुप ले चुका है और मामला क्रिकेट वर्ल्ड कप का हो तो भला कौन इसके बुखार से बच सकता है। अभी से धडकनें तेज हो चुकी हैं, रेडिओ और टीवी का बाजार जोरों पर है। लोगों में अभी से सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। हम भी कैसे बचते ? बस दो धुरंधर खिलाड़ियों की तस्वीरें आपके सामने रख दीं। तस्वीरें भी उनकी, जिनके ऊपर पूरे देश वासियों की निगाहें रहेंगी। घरेलू परिस्थतियों और दर्शकों के अपार सहयोग को देखते हुए भारत इस बार विश्व चैंपियन बन सकता है। कोई शक नहीं है कि विश्व कप में भारत की सफलता काफी हद तक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की फार्म पर निर्भर करेगी। इस बार का क्विज परिणाम अप्रत्याशित रहा। हमें ऐसी आशा जरा भी नहीं थी क्योंकि सही जवाब बहुत ही कम प्रतियोगियों ने दिए। सर्वप्रथम सही जवाब देकर आशीष मिश्रा जी ने प्रथम स्थान हासिल किया। उसके उपरान्त क्रमशः दर्शन बवेजा जी और शिवेंद्र सिन्हा जी ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं अब आईये - क्विज परिणाम में प्रतियोगियों के विजेता क्रम जानने के साथ ही दोनों विलक्षण खिलाड़ियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : |
वीरेंद्र सहवाग [viirendra Sehvag] |
गौतम गंभीर [Gautam Gambhir] |
सी. एम. पिक्चर क्विज - 42 प्रतियोगिता का परिणाम : |
2nd - दर्शन बवेजा जी | 3rd - शिवेंद्र सिन्हा जी |
1st - आशीष मिश्रा जी |
4th - मृदुला प्रधान जी | 5th - शेखर सुमन जी |
देर से मिले सही जवाब ----------------------------- समय सीमा समाप्त हो जाने के उपरान्त हमको सुश्री अदिति चौहान जी के दोनों जवाब सही प्राप्त हुए थे. इसके अलावा राज रंजन जी का भी एक सही जवाब हमको देर में प्राप्त हुआ था. प्रतियोगियों से अनुरोध है कि समय सीमा के भीतर ही क्विज का जवाब देने की कृपा करें. बाद में सही जवाब देने वाले प्रतियोगियों के नाम परिणाम में शामिल करना बहुत असुविधाजनक तो होता ही है साथ ही नियम के विपरीत भी है. सादर व सस्नेह |
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
20 फरवरी 2011, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !
यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद क्रियेटिव मंच अगर आप मेल द्वारा कुछ कहना चाहें या सुझाव देना चाहें तो क्लिक करें =================================================== The End =================================================== |