रविवार, 13 फ़रवरी 2011

C.M.Quiz- 42 : दोनों बच्चों को पहचानिए तो सही

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.पिक्चर क्विज' में
स्वागत करता है!


रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !
सुस्वागतम
Welcome
******************************************************
क्रिएटिव मंच में इस बार 'C.M.Quiz - 42' के अंतर्गत दो बच्चों के चेहरे दिखाए जा रहे हैं ! आप सब इन दोनों को ही बखूबी जानते हैं - पहचानते हैं ! संभव है आप इनके फैन भी हों ! तो गौर से देखिये बच्चों को और बताईये कि आप आज इन बच्चों को किस नाम से जानते हैं ?

प्रतियोगीगण जवाब देते समय चित्र क्रमांक का ध्यान अवश्य रखें
कृपया जवाब के लिए कहीं का भी लिंक न दें

C.M.Quiz- 42
इन दोनों बच्चों को पहचानिए
cm quiz a.psd cm quiz b.psd
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 42 के विजेता !
********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 14 फरवरी, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 14 फरवरी, को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !

thankyou05ll8

95 टिप्‍पणियां:

  1. क्रिएटिव मंच व सभी प्रतिभागियों को शुभ प्रभात

    जवाब देंहटाएं
  2. film stars
    first - akshay kumar
    second - abhishek bacchan

    जवाब देंहटाएं
  3. are yahan ek pehchanna mushkil hai...
    yahan do do....
    आज तो हमारा यहाँ कोई काम नहीं....
    सभी को शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  4. लिएंडर पेस और भूपति
    टेनिस खिलाड़ी

    जवाब देंहटाएं
  5. भगवान् कसम हमने इन दोनों बच्चों को कहीं नहीं देखा ,,, और न ही ये बच्चे हमारे मोहल्ले के हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  6. किसी को हिंट तो नहीं चाहिए ?
    बंदा सेवा में हाजिर है

    जवाब देंहटाएं
  7. आशीष भाई लगे रहिये....
    आज तो हम रेस से बाहर हैं.....

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे ये दोनों यहा पर है .... ये तो कुम्भ के मेले मे खो गए थे, आपको कहा से मिले ?

    जवाब देंहटाएं
  9. @ शेखर सुमन जी
    आपका हार मानना बिलकुल भी उचित नहीं है. म्यूजिक गुरु से ऐसी उम्मीद नहीं थी :)
    कोशिश करिए आज की क्विज़ बहुत ही आसान है

    सादर व सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  10. मानवी जी ने सही कहा शेखर भाई ऐसे ही क्यों हार मान रहे हो ..................:)

    जवाब देंहटाएं
  11. क्या बकवास पहेली है -

    कम से कम हिंट तो देना चाहिए थे ,
    क्रिकेट से है ,
    फिल्म से है ,
    टी वी से है ,
    किसी और खेल से है ,
    कोई ब्लॉगर है ,
    कोई राजनीतिक हस्ती है ....

    या आपको लगता है दिन भर धुंदते रहे इंटरनेट पर

    जवाब देंहटाएं
  12. इस मंच पर इस तरह की पहेलियों को पुच कर इसे औरों जैसा न बनाए ,

    इसके लिए बहुत सी पहेलिया है - ताऊ पहेली है, अमर भारती पहेली है

    कृपया इस मंच की प्रतिष्टा बनाए रखे

    जवाब देंहटाएं
  13. @ गजेन्द्र जी
    कृपया आवेश व्यक्त न करें. आपको अगर यह क्विज़ नहीं पसंद आई तो हमें खेद है.
    हिंट देने के बाद इस क्विज़ में कुछ नहीं बचेगा
    इसलिए हिंट नहीं दिया जा सकता. जब पिछली पोस्ट पर ही कह दिया गया था की यह सामयिक पहेली है तो यह क्या कम हिंट है ?

    सादर व सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  14. बंद हाजिर है .. at your service sir
    सिर्फ राणा प्रताप जी ही समझदार लगते हैं यहाँ
    ओके तो हिंट हाजिर है -
    ये दोनों बच्चे ही बड़े होनहार बच्चे हैं
    दोनों बच्चे पढ़े लिखे हैं
    आगे चलकर बड़ा नाम कमाया होगा
    पूरी संभावना है की विदेश कई बार गए हैं
    शारीरिक बनावट के अनुसार कह सकते हैं की ये भाग दौड़ वाला काम करते हैं
    मेरे ख्याल से इतना हिंट पर्याप्त होना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  15. अगर हमने बता दिया कि बच्चों का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है तो क्विज़ बेहद आसान हो जायेगी.
    आप लोग ही बताएं कि क्या किया जाए ? आशीष जी, दर्शन जी, शेखर जी आप लोग ही हल्का सा हिंट दें :)

    सादर व सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  16. मानवी जी ये तो समझ में आ गया है कि ये खेल से सम्बंधित है ..........:)

    जवाब देंहटाएं
  17. 2 abhinaw bindra
    सोच रहा हूँ मैं भी try कर ही लूं...
    हा हा हा...

    जवाब देंहटाएं
  18. ये क्या हो रहा है? सब के सब जवाब बाहर?
    पहले वाले अजहरुद्दीन हैं क्या ? शक्ल भी मिल रही है

    जवाब देंहटाएं
  19. पहली वाली तस्वीर कहीं देखी है ..कहाँ देखी है यही याद नहीं आ रहा.....
    :(

    जवाब देंहटाएं
  20. सत्येन्द्र जी इनका सम्बन्ध फिल्म से नहीं है
    यह हिंट सिर्फ आपके लिए है :)

    जवाब देंहटाएं
  21. मानवी जी...
    मुझे हिंट देने के लिए कह रही है....
    क्यूँ बेचारे बच्चे का मजाक उड़ा रही हैं...
    यहाँ खुद को नहीं पता , हिंट क्या दूं....

    जवाब देंहटाएं
  22. शेखर जी इस बार तो यहाँ अकाल पड़ गया. माडरेशन में एकदम सन्नाटा है :)

    जवाब देंहटाएं
  23. अरे यहाँ भी चित्र पहेली
    हम तो सोचकर आए थे कि कोई औडियो पहेली मिलेगी पर यहा भी औरों कि तरह चित्र पहेली

    जवाब देंहटाएं
  24. मानवी जी
    हिंट के बिना खोजने मे सिर खफा कर क्या फायदा, जानकारी तो मिलेगी नहीं बस गूगल कि मेहरबानी से जवाब मिल जाएगा

    जवाब देंहटाएं
  25. ऐसी पहेली पूछोगे तो यही हाल होगा ........................... हा हा हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  26. उस्मान जी
    ओके... कुछ दिन बाद एक बहुत बड़ा मेला लगने वाला है उसमें बहुत से लोगों के साथ इन दोनों बच्चों पर भी सबकी विशेष निगाहें रहेंगी
    बस अब तो खुश हो जाईये :)

    जवाब देंहटाएं
  27. मानवी जी क्या मैंने पहले प्रश्न का उत्तर दिया है ?

    जवाब देंहटाएं
  28. अरे मैंने सोचा जवाब मिल गया होगा
    कोई नी फिर से जुटते है जी

    जवाब देंहटाएं
  29. http://1.bp.blogspot.com/_kxPG6y8Qctk/SusXRycIUXI/AAAAAAAAOSY/Tg5860ar9j8/s1600-h/Virendhar+Shewag+%2828%29.jpg

    जवाब देंहटाएं
  30. mai to yun hi ghumte huye aa gaya tha
    itni aasan paheli hai fir ye haal ?
    mujhe to interest nahi lekin clue deta hun please mera comment daba na deejiyega
    pahle ka clue - BRAVE
    dusre ka clue - SERIOUS

    जवाब देंहटाएं
  31. वाह दर्शन सर जी
    बहुत बढ़िया ... ये हुयी न बात
    बस अब एक सीढ़ी और :)

    जवाब देंहटाएं
  32. sahi kahte hain benaami ji...

    khel jagat aur us par smayik kah dene ke baad bhi agar koi na samjh paaye to ....kya kahen ab?

    main serach kar raha hun..lekin hubahu foto nahin mil rahe...

    जवाब देंहटाएं
  33. मानवी जी मैंने दोनों प्रश्न का उत्तर डे दिया है
    एक बार फाइनल उत्तर देता हूँ
    १. वीरेंदर सहवाग
    २. गौतम गंभीर

    यहाँ एयरटेल ने परेशान कर रखा है इसलिए कन्फ्यूज था कि मेरे उत्तर मिले या नहीं .........

    जवाब देंहटाएं
  34. आज अदिती जी नहीं दिख रही है .......लगता है आते से ही चौका मार के चली गयी :)

    जवाब देंहटाएं
  35. चलो बड़ी ख़ुशी की बात है कम से कम मेरे हिंट से दर्शन जी को फायदा हो गया लेकिन राणा प्रताप जी का पता नहीं :)

    जवाब देंहटाएं
  36. पता नहीं...बहुत देर से इनकी आखें देख रहा हूँ....क्यूंकि आखें ही हैं जो नहीं बदलती बड़े होने के बाद....

    जवाब देंहटाएं
  37. जवाब तो नहीं पता पर ये क्रिकेट से संबन्धित है

    जवाब देंहटाएं
  38. वेलडन शेखर भाई
    बस आप भी एक सीढ़ी और :)

    जवाब देंहटाएं
  39. अब अफ़सोस हो रहा है की पहले क्यूँ नहीं गया वहां दिमाग
    वाह मानवी जी क्या छांट के जोड़ी लायी हैं
    अब क्विज़ बढ़िया लग रही है :)

    जवाब देंहटाएं
  40. @ मृदुला प्रधान जी
    ख्याल से काम नहीं चलेगा. पक्के तौर पे कहिये. आपके जवाब को लाक कर दें ? :)

    सादर व सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  41. maanwi ji....
    quiz wakayi mein achhi thi....
    लेकिन खिलाडियों का हिंट दिया जा सकता था....

    जवाब देंहटाएं
  42. pata nahi kaun hai ye dono bahche...bada difficult hai bhai dhundh pana...

    जवाब देंहटाएं
  43. kuchh pata chala in pyaare bachchon ke baare men ?
    kal bhi aayi thi to socha ki itne saare log lage hain koyi na koyi khoj hi lega

    जवाब देंहटाएं
  44. आवश्यक सूचना :

    'C.M. Picture Quiz-42' में जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. इसके उपरान्त प्राप्त जवाबों को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा.

    सादर ... धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  45. maanvi ji please mere answer ko shamil kar lijiye kal mai nahi aa apyi thi aaj waapas aate hi jawaab de rahe hain please shamil kar len

    जवाब देंहटाएं
  46. चित्र नंबर दो गौतम गंभीर का है जो इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार ओपनर बैट्समैन हैं

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool