कल C.M. Quiz – 11 जो प्रश्न पूछा गया था, उसका सही जवाब है : यह मूर्ति थी - श्री जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा जी की, जो कि भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर, भारत मे स्थित है। भारतीय विज्ञान संस्थान की स्थापना 1909 मे श्री जमशेदजी टाटा के दूरदृष्टि के परिणाम स्वरूप ही हुई थी ! आज यह संस्थान एशिया में अनुसंधान व उच्च शिक्षा के लिये सर्वोत्कृष्ट संस्थानों में से एक है। |
C.M. Quiz – 11 का पूरा परिणाम : इस बार की क्विज कठिन न होते हुए भी प्रतियोगियों ने कठिन मान लिया ! पहली बार प्रतियोगियों ने ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन किया ! हिंट देने के बावजूद भी प्रतियोगी इन महान व्यक्तित्व को पहचान नहीं कर पा रहे थे ! सिर्फ एक प्रतियोगी श्री उड़न तस्तरी जी ने क्विज का पूर्णतयः सही जवाब दिया ! श्री उड़न तश्तरी जी ने भी अपना जवाब क्विज के प्रकाशित होने के आठ घंटे पच्चीस मिनट बाद दिया ! (देर से सही जवाब मिलने का यह भी एक रिकार्ड है ) सुश्री शुभम जी और सुश्री अल्पना जी ने मूर्ति तो पहचान ली किन्तु यह मूर्ति कहाँ स्थित है, बताने में असफल रहे ! यही कारण है कि श्री उड़न तस्तरी जी देर से शामिल होने के बावजूद भी प्रथम विजेता बनने में सफल हुए ! आप तीनों ही आज के विजेताओं को क्रियेटिव मंच की तरफ से बहुत-बहुत बधाई ! |
प्रथम स्थान : - श्री उड़न तश्तरी जी ![]() |
![]() |
![]() |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
---|
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
शुभम जैन जी, अल्पना वर्मा जी, दिगम्बर नासवा जी,
मियां हलकान जी, shilpi jain ji, Udan Tashtari ji,
Ishita ji, Purnima ji, shivendra sinha ji,
seema gupta ji,