गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009

न्यूज रीडर - गरिमा कुमार, बरखा दत्त, श्वेता सिंह, प्रबल प्रताप सिंह और राजदीप सरदेसाई

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


अल्पना जी को चैम्पियन का खिताब मुबारक

इस ख़ुशी के मौके पर हो जाए 'सेलिब्रेशन विद भांगड़ा'
dancing_team
vgh
dancing_team

नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस क्विज मे हिस्सा लिया !

आज क्रियेटिव मंच के लिए बहुत ख़ुशी का अवसर है ! जैसा कि घोषणा की गयी थी - C.M. Quiz में कोई भी प्रतियोगी तीब बार प्रथम स्थान प्राप्त करता है तो उसे चैम्पियन का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! आज सुश्री अल्पना वर्मा जी ने तीसरी जीत हासिल करते ही यह मुकाम भी हासिल कर लिया और बन गयीं :


"1st C।M. Quiz Champion" अल्पना वर्मा जी को
पूरे 'क्रियेटिव मंच परिवार' की तरफ से
हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !

क्विज रिजल्ट
कल C.M. Quiz – 8 में जिन पांच लोगों के नाम पूछे गए थे,
उनके सही नाम हैं
:



C.M. Quiz - 8 में जिन लोगों के बारे में पूछा गया था, वो सभी विभिन्न टी० वी० चैनल्स से जुड़े 'न्यूज एंकर्स' हैं ! जिन्हें हम रोज ही देखते हैं, लेकिन हमें अधिकतर के नाम नहीं पता होते ! बस हमने इसी विषय को क्विज के रूप में शामिल कर लिया ! उम्मीद तो थी कि प्रतियोगी आज परेशान अवश्य होंगे, क्योंकि एक नहीं पांच लोगों को पहचानना था ! लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं था, गूगल बाबा की छत्र-छाया के रहते, इस तरह की मुश्किलों का सामना किया जा सकता है !

आज अल्पना जी ने गजब की तेजी दिखाते हुए चार लोगों के नाम तत्काल बता दिए लेकिन एक नाम पे अटक गयीं ! पाँचवे चेहरे को पहचानने में एक घंटा लग गया ! अल्पना जी की खुश किस्मती थी कि उनके जवाब देने के बाद ही सुश्री सीमा जी का जवाब आ गया, लेकिन वो भी एक नाम पर अटक गयीं ! ऐसा ही हाल सुश्री शुभम जी का भी रहा, उन्होंने भी चार को पहचान लिया बस एक पर अटक गयीं ! दिलचस्प बात यह भी रही कि सुश्री सीमा जी ने प्रबल प्रताप सिंह जी को तुंरत पहचान लिया, जिस पर सब अटक रहे थे ! खैर यह सब तो खेल में चलता ही रहता है !

वैसे सुश्री सीमा जी भी चैम्पियन बनने से बस एक जीत दूर हैं ! उम्मीद है कि हमें ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा !

आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !

प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :





तृतीय स्थान : - सुश्री शुभम जैन जी


पांचवां स्थान : - श्री मियां हलकान


applauseapplauseapplauseapplauseapplauseapplauseapplauseapplause
C.M. Quiz - की पहली चैम्पियन
और सभी
विजेताओं को बधाईयाँ
applause applause applause applause applause applause applause




आदरणीय अल्पना जी को चैम्पियन का खिताब मुबारक हो !
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें
बेहद ख़ुशी है !


Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी,
Purnima Ji, मियां हलकान जी, राज भाटिय़ा जी, Anand Sagar ji,
Shivendra Sinha ji, ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ जी, shaheen ji

आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर
-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार
व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में
शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com


14 टिप्‍पणियां:

  1. अल्पना जी समेत सभी को बधाई..हमें तो पता ही नहीम लगा कि कब क्विज हो गया वरना आज हमारे लिए भी भांगड़ा हो रहा होता. है न अल्पना जी..चाहें तो पूछ लें. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. अल्‍पना जी समेत अन्‍य सभी विजेताओं को भी बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  3. अल्पना जी को चैम्पियन बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामना हिप हिप हुर्रे.....अन्य सभी विजेताओं को भी जीत मुबारक
    regards

    जवाब देंहटाएं
  4. अल्पना जी को चैम्पियन बनने पर मुबारकबाद

    इतनी मेहनत और जद्दोजहद के बाद भी
    मैं नंबर चार पर ??????
    मैंने तो सोचा था कि आज मेरा नंबर आ गया /
    आप लोग इतने सुन्दर फ्रेम बनाते हो विनर के लिए /
    अब तो आप ऐसा करो कि कुछ पैसे लेकर मेरे लिए भी बना दो /क्योंकि यहाँ जीतना तो बहुत मुश्किल है
    [अरे बाबा मजाक है]

    जवाब देंहटाएं
  5. आज तो पूरा माहौल ही शानदार है, क्या रौनक लगी है ! साथ में भांगड़ा भी ...वाह
    सभी विजेताओं और अल्पना वर्मा जी को चैम्पियन बनने की खूब सारी बधाई और मंगलकामनाएं
    बहुत सुन्दर आयोजन

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी जीते हुए लोगों को हार्दिक बधाई.
    अल्पना जी के लिए जोरदार तालियाँ.
    क्विज रुचिपूर्ण थी और थोडी कठिन भी. अब आज नाम देखकर लग रहा है की अरे ये तो हम जानते थे.
    आपकी प्रस्तुति भी बहुत ही आकर्षक है
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. अल्पना जी को बहुत-बहुत बधाई
    मुझे पता था की आज अल्पना जी और सीमा जी में से ही कोई एक जीतेगा ! आप लोग थोडा हमारे लेवल के क्विज भी तैयार करो !

    जवाब देंहटाएं
  8. सब से पकले तो सभी नारी ब्लागर्ज को बधाई कि सभी पहली तीन विजेता नारियां हैं अल्पना जी सीमा जी,शुभम जैन, शाहीन जी और हलकाम जी को भी बहुत बहुत बधाई । क्रीयेटिव मंच का आभार्

    जवाब देंहटाएं
  9. अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई.....हमे हमारी पहली चैम्पियन मिल गयी...और वो भी महिला....आज तो सचमुच 'सेलिब्रेशन विद भांगड़ा' का ही दिन है.....सभी प्रतियोगियों और विजेताओ को बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  10. क्या आपको मेरी रचना मिल गयी ? मुझे सूचित करें धन्यवाद्

    जवाब देंहटाएं
  11. Seema Gupta ji , शुभम जैन,शाहीन ,मियां हलकान जी, आप सभी को भी जीत की बहुत बहुत बधाईयाँ ..

    इस बार की पहेली ठीक लगी क्योंकि ghar mein सारा दिन समाचार चेनल ही ज्यादा देखे जाते हैं. इसलिए चार के नाम देखते ही मालूम थे चौथा --चेहरा प्रणब रोय की युवा तस्वीर जैसा लग रहा था..इसलिए confuse हुई..गूगल बाबा का धन्यवाद..एक घंटे में सही जवाब दिला दिया..
    @ CM team आप की पोस्ट की प्रस्तुति बहुत ही अच्छी होती है..भांगडा वाकई मजेदार है..शुक्रिया इस सेलिब्रेशन का..अब मुझे certificate चाहिये...बस!

    @हाँ समीर जी आप की बात भी सही है..

    बधाईयों के लिए सभी का आभार.

    अगली पहेलिओं के लिए शुभकामनयें.

    जवाब देंहटाएं
  12. अल्पना जी को चैम्पियन होने पर बधाई . सभी शामिल प्रतियोगीयों को शुभकामनाएं . ऐसी सुन्दर पोस्ट मैंने कभी नहीं देखी. सेलेब्रेशन भी - भांगडा डांस भी - सुन्दर फ्रेम भी
    कमाल और बहुत आकर्षक

    जवाब देंहटाएं
  13. भई अल्पना जी और समीर लाल जी तो पहेलियों के पहले ही चैम्पियन हैं :)
    सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!!!!!!

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool