गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बचपन के चित्र

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 7 में जिन दो बच्चों के नाम पूछे गए थे , उनके सही नाम हैं :
अमिताभ बच्चन 11
amitabh bachchan
अभिषेक बच्चन
22
Abhishek Bachchan
क्विज रिजल्ट
C.M. Quiz – 7 के बारे में सोचा था कि आज की आसान क्विज तो सभी बता देंगे ! आखिर बिग बी और जूनियर बी की तस्वीरें थीं ! लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बहुत से लोग सही जवाब नहीं बता पाए ! अधिकतर लोगों ने अभिषेक बच्चन को तो पहचान लिया लेकिन अमिताभ जी को नहीं पहचान पाए !

आज क्रियेटिव मंच को इन्तजार था हमारी "पहली चैम्पियन" का ! दो लोग दावेदार थे - सीमा जी और अल्पना जी ! तीसरी क्विज जीतने के साथ ही दोनों में से कोई एक आज चैम्पियन बन जाता ! लेकिन वो खेल ही क्या जिसमें कोई उतार-चढाव न हो ..... रोमांच न हो ! आज जवाब तो आया सबसे पहले अल्पना जी का, लेकिन गलत जवाब ! उन्होंने तेजी दिखाते हुए पुनः जवाब दिया ...अफसोस ,,, वो भी गलत ! बस तब तक शुभम जी सही जवाब भेज चुकी थीं ! दो मिनट बाद ही अल्पना जी ने भी सही जवाब दे ही दिया ! कुछ ही पलों बाद सीमा जी ने भी एक बार में ही सही जवाब दिया ! इस तरह आज की क्विज के विजेता सिर्फ तीन लोग हैं ! उम्मीद है कि अगली क्विज में क्रियेटिव मंच को पहला चैम्पियन मिल जाएगा

आशा है जो लोग इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
प्रथम स्थान :- सुश्री शुभम जैन
shubham jain
द्वितीय स्थान : - : - सुश्री अल्पना वर्मा जी
alp
seema ji
applauseapplause applause विजेताओं को बधाईयाँ applause applause applause applause applause applause applause applause applause
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर इस आयोजन को
सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

Purnima Ji, Nirmila Kapila ji , Shaheen ji, Ram ji
राज भाटिय़ा जी, Nilotpal ji, Zakir Ali ‘Rajnish' ji,
Jyoti Sharma ji, shilpi jain ji, पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी

Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी,
MUFLIS ji
आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !

आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,

जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !
अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

12 टिप्‍पणियां:

  1. शुभम जी, अल्पना जी और सीमा जी को विजेता बनने पर हार्दिक बधाई ! अन्य समस्त प्रतियोगियों के लिए शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को
    हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभम जी, अल्पना जी को हार्दिक बधाई
    regards

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने बहुत कठिन क्विज पूछी थी
    जीतने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. पता नहीं लोग कैसे गेस कर लेते हैं, अमिताभ बच्चन को पहचानना तो नामुमकिन था
    जीतने की मुबारकबाद
    congratulation

    जवाब देंहटाएं
  6. विजेताओं को बधाईयाँ और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  7. शुभम को बहुत बहुत बधाई.सीमा जी को भी बधाई..@शाहीन,आप के सवाल का जवाब यह है -ये बच्चों की तस्वीरें या तो राजनेताओं की या फिल्म स्टार की हो सकती हैं बस ..आप गूगल में सर्च करें...Chilhood pictures of bollywood actors ---मिल जायेंगी..है न आसान!

    जवाब देंहटाएं
  8. सभी विजेताओंको हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. शुभम जी, अल्पना जी और सीमा जी को बहुत बहुत बधाई।
    ( Treasurer-S. T. )

    जवाब देंहटाएं
  10. आज के नतीजे ने तो मुझे चौका ही दिया....मुझे लगा था की आज हमे हमारा चैम्पियन मिल जायेगा....पर अभी तो थोडा इंतजार और करना पड़ेगा....सभी विजेताओ और प्रतियोगियों को बहुत बहुत बधाई.....

    जवाब देंहटाएं
  11. सुंदर ब्लॉग है , आकर्षक लगा

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool