| - प्यार -[लम्बे गीत का छोटा सा अंश]
 
 ===================
 रूप को सिंगार दे तो जानिए वो प्यार है 
 रंग को निखार दे तो जानिए वो प्यार है 
 जीने की जो चाह दे तो जानिए वो प्यार है 
 ज़िंदगी को राह दे तो जानिए वो प्यार है 
 मोम-सा पिघल गया तो जानिए वो प्यार है 
 दर्द को निगल गया तो जानिए वो प्यार है 
 भावना को ज्वार दे तो जानिए वो प्यार है 
 रूप को सिंगार दे तो जानिए वो प्यार है 
 ---------------------------------------------------- 
 आँख बोलने लगे तो जानिए वो प्यार है 
 भेद खोलने लगे तो जानिए वो प्यार है 
 बिन कहे सुनाई दे तो जानिए वो प्यार है 
 हो न हो दिखाई दे तो जानिए वो प्यार है 
 हो के दूर पास हो तो जानिए वो प्यार है 
 मन युँ ही उदास हो तो जानिए वो प्यार है 
 दर्द से उबार दे तो जानिए वो प्यार है 
 रूप को सिंगार दे तो जानिए वो प्यार है 
 -------------------------------------------------------- 
 गीत छन्द बोल द्दे तो जानिए वो प्यार है 
 माधुरी सी घोल दे तो जानिए वो प्यार है 
 बोल बिन ही बात हो तो जानिए वो प्यार है 
 औ जगाती रात हो तो जानिए वो प्यार है 
 मन में ज्वार सा उठे तो जानिए वो प्यार है 
 रोम – रोम गा उठे तो जानिए वो प्यार है 
 मधुर झंकार हो तो जानिए वो प्यार है 
 रूप को सिंगार दे तो जानिए वो प्यार है 
 ------------------------------------------------
 
 |