सोमवार, 20 सितंबर 2010

'श्री सिद्धगिरी म्यूजियम, कोल्हापुर'

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


तीसरी विजय के साथ ही दर्शन बावेजा जी बने
सी एम क्विज चैम्पियन
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -41 के अंतर्गत हमने चार चित्र दिखाए थे और पूछा था कि 'ये चित्र किस संग्रहालय से सम्बंधित हैं ?' क्विज का सही जवाब था -"श्री सिद्धगिरी म्यूजियम कोल्हापुर, महाराष्ट्र"

आदरणीय दर्शन बावेजा जी ने तत्काल ही सही जवाब देकर हमें अचंभित कर दिया ! C.M.Quiz -38 और C.M.Quiz -39 में प्रथम विजेता बनने के बाद दर्शन जी इस बार भी सर्व प्रथम सही जवाब देकर क्रिएटिव मंच क्विज के दूसरे राउंड के पहले चैम्पियन बन गए ! बेहतरीन एवं प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए दर्शन बावेजा जी को हार्दिक बधाई !

द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः इंदु अरोड़ा जी और शुभम जैन जी रहीं ! कई प्रतियोगियों को क्विज समझने में दिक्कत हुयी ! उनकी असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं !

साथ ही हम आप सबको सूचित करते हैं कि समय के अभाव के कारण अभी कुछ समय तक क्विज का आयोजन स्थगित रहेगा ! 'सी.एम.क्विज के अगले आयोजन की सूचना हम समय से पूर्व आप सबको दे देंगे !

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में दिखाए गए इस अनोखे संग्रहालय के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं :

[चित्रों को बड़ा करके देखने के लिए उन पर क्लिक करें, सभी चित्र दूसरी विंडो में खुलेंगे ]

श्री सिद्धगिरी म्यूजियम, कोल्हापुर [महाराष्ट्र]
Siddhagiri Museum , Kolhapur [Maharashtra]
ca.jpeg bc.jpeg part-016
एक ऐसा गाँव जहाँ किसान हल और बैल के साथ खड़े मिलेंगे। गाँव की औरतें कुंए में पानी भरने जाती हुयी दिखेंगी। बच्चे पेड़ के नीचे गुरुकुल शैली में पढ़ाई कर रहे हैं, किसान खेत में भोजन कर रहे हैं और आस-पास पशु चारा चर रहे हैं। गाँव के घरों का घर-आँगन और विभिन्न कार्य करते लोग, लेकिन सब कुछ स्थिर ...ठहरा हुआ फिर भी एकदम सजीव,,,जीवंत। जी हाँ यह सब आपको देखना हो तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर जाना होगा।
part-025 ab.jpeg ac.jpeg
महाराष्ट्र में कोल्हापुर को न सिर्फ दक्षिण कीकाशी,’ बल्कि महालक्ष्मी मां के आवास के रूप में भी जाना जाता है। यहां के प्राचीन मंदिर देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का विषय हैं। कोल्हापुर से केवल दस किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा-सा शांत गांव है - कनेरी, जहां पर बना है देश के प्राचीनतम मठों मेंSiddhagiri Math गिना जाने वाला सिद्धगिरी मठ। सिद्धगिरी मठ के 27वें मठाधिपति श्री काड़सिद्धेश्वर महाराज के शुभ हाथों से ‘श्री सिद्धगिरी म्यूजियम की नींव रखी गई। जुलाई 2007 में इसका उद्घाटन हुआ। आठ एकड़ के खुले क्षेत्र में फैली यह जगह गांव की दुनिया की झलक दिखलाती है। आज पूरे देश में अपने आप में इकलौता और अनूठा म्यूजियम कहलाता है ये सिद्धगिरी म्यूजियम। यहाँ ग्रामीण जिंदगी की छवियों को मूतिर्यो में समेटने की कोशिश की गई है। इस संग्रहालय की स्थापना लन्दन के मैडम तुसॉद मोम संग्रहालय से प्रेरित होकर की गई है।
Museum at Siddhagiri Math part-030 part-007
संग्रहालय की स्थापना करने वाले सिद्धगिरि गुरुकुल के प्रमुखShree S.S. Kadsiddheshwar Maharaj, Siddhagiri Math
काड़सिद्धेश्वर स्वामी का कहना है कि, "हमने इसकी प्रेरणा 'मैडम तुसॉद संग्रहालय' से ली है, पर यह संग्रहालय महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित है। गांधी जी हर गांव को आत्मनिर्भर देखना चाहते थे। वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अहम स्थान दिलाना चाहते थे। यह संग्रहालय भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की महत्ता को दर्शाता है।"
part-009 part-028 part-010
संग्रहालय में कई प्राचीन संतों की मूर्तियां हैं। उदाहरण के लिए एक पेड़ के नीचे महर्षि पातंजलि को प्राचीन शैली में कक्षा लेते दिखाया गया है। कुछ ही मीटर की दूरी पर महर्षि कश्यप को एक रोगी का इलाज करते दिखाया गया है। यहां महर्षि कणाद को वैज्ञानिक शोध में लीन देखा जा सकता है, वहीं महर्षि वराहमिहिर ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया से अपने शिष्यों को अवगत कराते नजर आते हैं।
gandhian300 part-034 part-032
ईंट, पत्थरों से निर्मित इस संग्रहालय में प्रतिमाओं का निर्माण सीमेंट से किया गया है। इसके लिए करीब 80 कुशल मूर्तिकारों की सेवा ली गई। इसके प्रबंधक इसे खुला प्रदर्शन परिसर कहना पसंद करते हैं, जहां की मूर्तियां बारिश, गर्मी आदि को झेलने के बावजूद अपनी चमक बनाए हुई हैं।
[समस्त चित्र जानकारी अंतरजाल से साभार]
part-008 part-027 part-015
lightbar1blk
C.M. Quiz - 41
प्रतियोगिता का परिणाम :
1st Winner
2nd Winner
3rd Winner
4th Winner
5th Winner
6th Winner
7th Winner
8th Winner
9th Winner
lightbar1blk
applause applause applause समस्त
विजताओं को बधाईयाँ
applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

दर्शन बावेजा जी, इंदु अरोड़ा जी, शुभम जैन जी
आशीष मिश्रा जी, अदिति चौहान जी, इशिता जी
मोहसिन जी, रामकृष्ण गौतम जी, अल्पना वर्मा जी
कृतिका जी, निर्मला कपिला जी, शिवेंद्र सिन्हा जी
आनंद सागर जी, शेखर जी, रजनीश परिहार जी

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
साथियों फिर किसी रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे ! कार्यक्रम की पूर्व सूचना आपको दे दी जाएगी


सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

17 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत बधाई दर्शन जी और सभी विजेता प्रतियोगियों को भी जीत मुबारक.
    -
    मानवी जी क्विज स्थगित की जा रही है यह जानकार दुःख हुआ .आशा है जल्दी ही आप वापस लौटेंगी.
    -----

    जवाब देंहटाएं
  2. @CM ,श्री सिद्धगिरी म्यूजियम के बारे में जानकारी बहुत ही अनूठी लगी.
    यहाँ खुले परिसर में मूर्तियां बारिश, गर्मी आदि को झेलने के बावजूद अपनी चमक बनाए हुई हैं ,यह वाकई कमाल की बात है.मूर्तियां जीवंत लग रही हैं.
    आप ने बताया कि इस संग्रहालय की स्थापना महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित और लन्दन के मैडम तुसॉद मोम संग्रहालय से प्रेरित होकर की गई है,मेरे विचार में यह जानकारी भी बहुत अधिक लोगों को शायद नहीं होगी.

    इस संग्रहालय और इसकी विशेषताओं की इतनी विस्तृत जानकारी यहाँ मिली इसके लिए आप को विशेष धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय श्री दर्शनलाल बवेजा जी सहित समस्त विजेताओं को शुभकामनाएँ.
    आदरणीय मानवी जी आपने आप ने बहोत ही अच्छी जगह से परिचय कराया बहोत-बहोत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. श्री दर्शनलाल बवेजा जी सहित समस्त विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. श्री दर्शनलाल बवेजा जी तथा अन्य विजेताओं को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई...संग्रहालय के बारे में कई नयी बाते पता चली, मानवी जी का आभार...

    उम्मीद है जल्द ही क्विज पुन: प्रारंभ होगा...

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी विजेता प्रतियोगियों को मुबारक.

    thanks to all....

    जवाब देंहटाएं
  8. दर्शन जी को चैम्पियन बनने पर
    खूब सारी बधाई
    दर्शन जी बहुत तेज हैं पता नहीं इतनी जल्दी कैसे जवाब दे दिया

    जवाब देंहटाएं
  9. इस म्यूजियम के बारे में जानकार बहुत ही अच्छा लगा. मानवी जी अगर आपने कुछ महीने पहले इस म्यूजियम के बारे में बताया होता तो मैं भी देख लेती जब मैं घूमने गयी थी.

    जवाब देंहटाएं
  10. sabhi vijetaon ko badhayi
    teesri jeet par darshan ji ko vishesh badhayi



    sangrahalay ke baare men jaankar achha laga
    aapko dhanyavad

    जवाब देंहटाएं
  11. Many Congratulations to Darshan ji
    and all other winners.
    very beautiful information about Museum. thanks

    जवाब देंहटाएं
  12. विजेताओं को बधाई और आपको साधुवाद मनोरंजन और ज्ञान के अनूठे संगम में हमें गोता लगवाने के लिए। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    और समय ठहर गया!, ज्ञान चंद्र ‘मर्मज्ञ’, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!

    जवाब देंहटाएं
  13. दर्शन जी और सभी विजेता प्रतियोगियों को
    बहुत बहुत बधाई
    इस म्यूजियम के बारे में जानकार बहुत अच्छा लगा
    उम्मीद है जल्द ही क्विज पुन: प्रारंभ होगा

    जवाब देंहटाएं
  14. सिद्धगिरी म्यूजियम ke baare men bahut sundar information di aapne...thx

    darshan ji aur sabhi winners ko bahut badhayi.
    nice quiz --- nice program

    जवाब देंहटाएं
  15. सभी विजेताओं को बधाई
    अनोखे संग्रहालय के बारे में जानकार अच्छा लगा
    अत्यंत सुन्दर प्रस्तुति
    क्विज को रोकिये नहीं चलने दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  16. Congratulations to all.Very good and informative article.

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool